Suzlon Energy से बरसेगा पैसा, ब्रोकरेज फर्मों ने Buy रेटिंग के साथ दिए बड़े टारगेट
Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 62.22 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, सुजलॉन अभी भी 86.04 रुपये से काफी नीचे है, जो इसका 52 हफ्ते यानी एक साल का हाई लेवल है। इसके शेयरों ने पिछले पांच साल में 2,780 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। सुजलॉन के तिमाही नतीजे भी काफी अच्छे आए हैं। इसमें ग्रोथ की अच्छी गुंजाइश है। इसलिए ब्रोकरेज फर्मों ने इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है।
सितंबर तिमाही में सुजलॉन एनर्जी के नतीजे कैसे रहे?
सुजलॉन एनर्जी को जुलाई-सितंबर तिमाही में 201 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। इसमें सालाना आधार पर 97 फीसदी का उछाल आया है। ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें, तो सितंबर तिमाही में यह 2,093 करोड़ रुपये रहा। इसमें सालाना आधार पर 47.70 की वृद्धि हुई है। एक साल पहले सुजलॉन का रेवेन्यू 1,417 करोड़ था।
Morgan Stanley ने सुजलॉन पर कितना टारगेट दिया है?
प्रतिष्ठित वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने सुजलॉन एनर्जी को Buy रेटिंग दी है। मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि सुजलॉन के शेयरों में मौजूदा करेक्शन से खरीदारी का अच्छा मौका मिला है। उसे सुजलॉन का कारोबार भी अच्छी रफ्तार से बढ़ने की उम्मीद है। मॉर्गन स्टेनली ने सुजलॉन एनर्जी को 71 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज ने कितना टारगेट रखा है?
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी सुजलॉन एनर्जी को Buy रेटिंग दी है। उसका कहना है कि भूमि अधिग्रहण और ट्रांसमिशन इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसी चुनौतियां हैं। लेकिन, सुजलॉन के पास ग्रोथ की अच्छी गुंजाइश है। पिछले कुछ समय में सार्वजनिक कंपनियां और अन्य बड़े ग्राहक सुजलॉन को प्राथमिकता दे रहे हैं। जियोजीत ने सुजलॉन के लिए 68 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
सुजलॉन एनर्जी का कारोबार क्या है?
सुजलॉन एनर्जी देश में विंड पावर यानी पवन ऊर्जा टरबाइन की सबसे बड़ी निर्माता है। इसी ने भारत में ज्यादातर पवन ऊर्जा क्षमता को स्थापित किया है। यह अलग-अलग क्षमता वाली पवन टरबाइन का निर्माण करती है। ये कम या तेज में काम करने में सक्षम होते हैं। सुजलॉन पवन पार्क (Wind Park) भी बनाती और ऑपरेट करती है। इसका कारोबार अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में भी फैला है।
(शेयर मार्केट में निवेश जोखिम के अधीन है। कोई भी निवेश करने से पहले सेबी रजिस्टर्ड वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें)