Upcoming IPO: पैसे रखें तैयार, 19 दिसंबर को खुलेंगे चार दमदार कंपनियों के आईपीओ

Upcoming IPO: इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में निवेश करने के लिए शौकीन इन्वेस्टर्स के लिए दिसंबर का महीना काफी शानदार साबित हो रहा है। इस महीने पहले मोबिक्विक, विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज जैसे आईपीओ आए। अब 19 दिसंबर, 2024 (गुरुवार) से चार और नए आईपीओ खुल रहे हैं। इनमें DAM Capital Advisors, Concord Enviro Systems, Transrail Lighting Limited, Sanathan Textiles शामिल हैं। अगर आप भी आईपीओ में निवेश करते हैं, तो आपको पैसे तैयार रखने चाहिए।

DAM Capital Advisors IPO की डिटेल

इश्यू का नाम
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स
IPO डेट
19 दिसंबर से 23 दिसंबर
प्राइस बैंड 269-283 रुपये
लॉट साइज 53 शेयर
न्यूनतम निवेश 14,999 रुपये
इश्यू साइज
840.25 करोड़ रुपये
इश्यू टाइप ऑफर फॉर सेल

Concord Enviro Systems IPO की डिटेल

इश्यू का नाम
कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम
IPO डेट
19 दिसंबर से 23 दिसंबर
प्राइस बैंड 665-701 रुपये
लॉट साइज 21 शेयर
न्यूनतम निवेश 14,721 रुपये
इश्यू साइज
500.33 करोड़ रुपये
इश्यू टाइप
ऑफर फॉर सेल, फ्रेश इक्विटी

Transrail Lighting Limited IPO की डिटेल

इश्यू का नाम
ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड
IPO डेट
19 दिसंबर से 23 दिसंबर
प्राइस बैंड 410-432 रुपये
लॉट साइज 34 शेयर
न्यूनतम निवेश 14,688 रुपये
इश्यू साइज
838.91 करोड़ रुपये
इश्यू टाइप
ऑफर फॉर सेल, फ्रेश इक्विटी

Sanathan Textiles IPO की डिटेल

इश्यू का नाम सनाथन टेक्सटाइल्स
IPO डेट
19 दिसंबर से 23 दिसंबर
प्राइस बैंड 305-321 रुपये
लॉट साइज 46 शेयर
न्यूनतम निवेश 14,766 रुपये
इश्यू साइज
550.00 करोड़ रुपये
इश्यू टाइप
ऑफर फॉर सेल, फ्रेश इक्विटी

Anand Rathi Shares and Stock Brokers भी लाएगी आईपीओ

आनंद राठी ग्रुप की ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक बोकर्स (Anand Rathi Shares and Stock Brokers) भी आईपीओ लाने की तैयारी में है। कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास आरंभिक दस्तावेज जमा कर दिए हैं। आनंद राठी का इरादा आईपीओ से 745 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें आईपीओ में सिर्फ फ्रेश इक्विटी जारी की जाएगी। इसका मतलब कि इस आईपीओ में प्रमोटर अपने शेयर नहीं बेचेंगे।

वहीं, सोलर पावर से चलने वाले एग्रीकल्चरल वाटर पंप सिस्टम बनाने वाली कंपनी जीके एनर्जी लिमिटेड (GK Energy Limited) का भी आईपीओ लाने का इरादा है। उसने भी 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास दस्तावेज सबमिट कर दिए हैं। इस आईपीओ में फ्रेश इक्विटी जारी की जाएगी। साथ ही, प्रमोटर भी ऑफर फॉर सेल के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल अपने कारोबार को बढ़ाने और दूसरी जरूरतें पूरी करने में करेगी।

यह भी पढ़ें : Penny Stock: क्या Multibagger Return देगा ये टेक्सटाइल स्टॉक, चेक करें फंडामेंटल समेत पूरी डिटेल

Disclaimer: मनीसनी (MoneySoney) का यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक को खरीदने या बेचने से पहले सेबी-रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट की सलाह जरूर लें।

Piyush Kumar
Piyush Kumar
Articles: 33