शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के निवेश वाली कंपनी ला रही IPO, जानें पूरी डिटेल

Sri Lotus Developers and Realty IPO: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की निवेश वाली श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इसमें मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया ने भी पैसे लगा रखे हैं। लोटस डेवलपर्स ने सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज जमा कर दिए हैं। कंपनी का इरादा आईपीओ से 792 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Sri Lotus Developers and Realty IPO की Detailes

श्री लोटस डेवलपर्स का आईपीओ पूरी तरह से नया इश्यू होगा। इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) नहीं है। इसका मतलब है कि प्रमोटर या मौजूदा शेयरहोल्डर्स आईपीओ में कोई हिस्सेदारी नहीं बेचने वाले हैं। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, इस आईपीओ में कंपनी के कर्मचारियों के लिए कोटा भी रहेगा।

इस ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, आईपीओ से वाली रकम में से 550 करोड़ रुपये का इस्तेमाल श्री लोटस अपनी सहायक कंपनियों में निवेश के लिए करेगी। इसमें रिचफील रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, ध्यान प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और त्रिक्षा रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। वहीं, बाकी रकम सामान्य कामकाज के लिए इस्तेमाल होगी।

Sri Lotus Developers में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का निवेश

इस महीने की शुरुआत में श्री लोटस डेवलपर्स ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 2.66 करोड़ शेयर आवंटित करके 407 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए। अगर निवेशकों की बात करें, बॉलीवुड आइकन अमिताभ बच्चन ने 10 करोड़ रुपये में लगभग 6.7 लाख शेयर खरीदे। वहीं, शाहरुख खान फैमिली ट्रस्ट ने 10.1 करोड़ रुपये में लगभग 6.75 लाख शेयर हासिल किए।

मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया (Renowned investor Ashish Kacholia) ने 50 करोड़ रुपये में 33.33 लाख शेयर खरीदे। इसमें ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन ने भी निवेश किया है। टाइगर जैकी श्रॉफ, एकता कपूर, तुषार कपूर और जीतेंद्र उर्फ रवि अमरनाथ कपूर भी निवेशकों की लिस्ट में शामिल हैं।

Sri Lotus Developers का बिजनेस क्या है?

श्री लोटस डेवलपर्स के प्रमोटर आनंद कमलनयन पंडित (Anand Kamalnayan Pandit) हैं। यह कंपनी एक रियल एस्टेट डेवलपर है, जो मुंबई (महाराष्ट्र) में रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी के निर्माण में लगी हुई है। इसका ध्यान पश्चिमी उपनगरों में अल्ट्रा लग्जरी सेगमेंट और लग्जरी सेगमेंट में री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर है। कंपनी तीन प्रोजेक्ट पूरा कर चुकी है। इसके 6 प्रोजेक्ट चल रहे हैं और 7 अन्य शुरू होने वाली हैं।

श्री लोटस डेवलपवर्स का वित्तीय प्रदर्शन कैसा है?

अगर वित्तीय प्रदर्शन की बात करें, तो श्री लोटस डेवलपर्स लगातार अच्छा कर रही है। वित्त वर्ष 2024 में इसका ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़कर 461.57 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 166.87 करोड़ रुपये था। वहीं, टैक्स के बाद मुनाफा वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 119.81 करोड़ रुपये हो गया। यह इससे पिछले वित्त वर्ष में 16.29 करोड़ रुपये था। श्री लोटस डेवलपर्स के आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स हैं।

यह भी पढ़ें : Stock Market vs Bitcoin vs Gold: शेयर मार्केट, बिटकॉइन या गोल्ड… 2025 में कौन देगा सबसे शानदार रिटर्न?

Shubham Singh
Shubham Singh
Articles: 135