Indo Farm Equipment IPO में पैसे लगाने जा रहे हैं? लेटेस्ट GMP के साथ जानें कंपनी से जुड़े रिस्क फैक्टर

Indo farm equipment limited ipo gmp: कृषि से जुड़े औजार बनाने वाली इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड का आईपीओ 31 दिसंबर 2024 से खुलेगा। इसे 2 जनवरी 2025 तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। कंपनी आईपीओ से 260.15 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह इश्यू ऑफर फॉर सेल (OFS) और फ्रेश इक्विटी का मेल होगा। इंडो फार्म 184.90 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, मौजूदा शेयरहोल्डर 75.25 करोड़ के शेयर बेचेंगे। आइए इस आईपीओ की पूरी डिटेल जानते हैं।

Indo farm equipment ipo details in hindi

IPO कब खुलेगा 31 दिसंबर 2024
IPO कब बंद होगा 2 जनवरी 2025
प्राइस बैंड 204 से 215 रुपये
लॉट साइज 69 शेयर
न्यूनतम निवेश 14,835 रुपये
अलॉटमेंट
3 जनवरी (शुक्रवार)
रिफंड
6 जनवरी (सोमवार)
डीमैट में शेयर क्रेडिट
6 जनवरी (सोमवार)
लिस्टिंग डेट
7 जनवरी (सोमवार)
लिस्टिंग BSE और NSE

Indo farm equipment limited ipo gmp

ग्रे मार्केट में इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ को काफी अच्छा प्रीमियम मिल रहा है। इसका लेटेस्ट जीएमपी 80 रुपये है। इस हिसाब से इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ निवेशकों को 37.21 फीसदी का शानदार लिस्टिंग गेन मिल सकता है। हालांकि, यह ध्यान रखने वाली बात है कि ग्रे मार्केट एक अनधिकृत बाजार है। यहां आईपीओ की लिस्टिंग से पहले शेयरों की खरीद और बिक्री होती है। शेयर मार्केट एक्सपर्ट जीएमपी के बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स को देखकर निवेश की सलाह देते हैं।

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ से जुड़े रिस्क फैक्टर

  • ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, इंडो फार्म के प्रमोटर और डायरेक्टर से साथ इसकी सहायक कंपनियों पर कानूनी मुकदमा है। अगर इनमें कंपनी के खिलाफ फैसला आता है, तो इसके बिजनेस पर बुरा असर पड़ सकता है।
  • यह कंपनी चूंकि कृषि से जुड़ी मशीनें बेचती है, तो इसका सीधा संबंध मानसून से भी है। अगर मानसून अच्छा नहीं रहता और ग्रामीण इलाकों में डिमांड सुस्त पड़ती है, तो इसकी बिक्री प्रभावित होगी। साथ ही, कृषि उपकरण बाजार में काफी प्रतिस्पर्धा भी है।
  • इंडो फार्म के रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा ट्रैक्टर और पिक एंड कैरी क्रेन की बिक्री से आता है। अगर डिमांड घटती है या मैन्युफैक्चरिंग में कोई समस्या होती है, तो उसका सीधा असर कंपनी के कारोबार और वित्तीय नतीजों पर पड़ेगा।
  • कंपनी का यह भी कहना है कि अगर वह अपने बिजनेस को चलाने के लिए जरूरी कानूनी मंजूरियां हासिल नहीं कर पाती या उन्हें रिन्यू कराने में नाकाम रहती है, तो उससे भी वित्तीय नतीजों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

Indo farm equipment का बिजनेस क्या है?

इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड की स्थापना 1994 में हुई थी। यह ट्रैक्टर, पिक-एंड-कैरी क्रेन और अन्य कृषि उपकरण बनाने के लिए मशहूर है। कंपनी इंडो फार्म और इंडो पावर ब्रांड के तहत काम करती है। इसके प्रोडक्ट नेपाल, सीरिया और बांग्लादेश समेत कई देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं। इंडो फार्म आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए करेगी। साथ ही, यह अपनी क्रेन बनाने वाली फैक्टरी का विस्तार भी करेगी। कंपनी कुछ पैसों से अपना कर्ज भी चुकाएगी।

यह भी पढ़ें : Vodafone Idea के अच्छे दिन आने वाले हैं! क्या दोबारा 19 रुपये तक जाएगा शेयर?

Disclaimer: मनीसनी (MoneySoney) का यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक को खरीदने या बेचने से पहले सेबी-रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट की सलाह जरूर लें।

Piyush Kumar
Piyush Kumar
Articles: 47