1st january 2025: LPG सिलेंडर हुआ सस्ता; UPI और EPFO के नियमों में बड़ा बदलाव; पढ़ें पूरी डिटेल

Rules Changes From 1st January 2025: 1 जनवरी (बुधवार) से साल बदल गया। अब हम 2024 से 2025 में आ गए हैं। नया साल अपने साल कई बदलाव भी लेकर आया है, जिनका आपकी जेब पर सीधा असर होगा। इनमें EPFO, FD और UPI पेमेंट जुड़े नियम शामिल हैं। साथ ही, गैस सिलेंडर और कारों की कीमतों में भी आज से बदलाव हो गया है। आइए जानते हैं कि कौन-से नियम बदले हैं और उनका आपकी जेब पर क्या असर होगा।

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के घटे दाम

नए साल की पहली सुबह एलपीजी ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी मिली। एलपीजी (Liquified Petroleum Gas) सिलेंडर आज से 14 रुपये 50 पैसे सस्ता हो गया है। हालांकि, एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में यह राहत केवल 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में मिली है। इसका इस्तेमाल होटल या फिर रेस्टोरेंट जैसी जगहों पर होता है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

UPI 123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट की बढ़ी

आरबीआई ने 1 जनवरी, 2025 से UPI 123Pay के लिए लेनदेन सीमा (UPI 123Pay Transaction Limit) बढ़ा दी है। इस सुविधा का इस्तेमाल करके पहले यूजर 5,000 रुपये का ही लेनदेन कर पाते थे। लेकिन, वे अब 1 जनवरी, 2025 से 10,000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर पाएंगे।

EPFO के पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने प्लेटफॉर्म से जुड़े पेंशनभोगियों को बड़ी खुशखबरी दी है। अब एंप्लॉयीज पेंशन स्कीम (EPS) से जुड़े पेंशनर किसी भी बैंक शाखा या स्थान से अपनी पेंशन ले सकेंगे। पहले अगर रिटायरमेंट के बाद पेंशनभोगी अपनी लोकेशन या बैंक ब्रांच बदलता था, तो उसे बहुत दिक्कत होती थी।

यह भी पढ़ें: Bank Holidays January 2025: क्या 1 जनवरी को बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की हॉलिडे लिस्ट

शेयर बाजार में मंथली-वीकली एक्सपायरी के नियम बदले

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने Sensex, Bankex और Sensex 50 की मंथली एक्सपायरी में बड़ा बदलाव किया है। आज से मंथली एक्सपायरी हर महीने के आखिरी मंगलवार को हुआ करेगी। वहीं सेंसेक्स का वीकली कॉन्ट्रैक शुक्रवार के बजाय हर हफ्ते के मंगलवार को एक्सपायर होगा।

फिक्स्ड डिपॉजिट के नियमों में बड़ा बदलाव

आज से नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (HFC) के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के नियम बदल गए। अब इन वित्तीय संस्थाओं में एफडी कराने वालों को मैच्योरिटी से निकालने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। आरबीआई ने नॉमिनी से जुड़े नियमों में भी कुछ बदलाव किया है।

गाड़ी खरीदना भी हो गया महंगा

आज से नई कार खरीदना भी महंगा हो गया है। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई, महिंद्रा, होंडा और किआ जैसे ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी गाड़ियों का दाम 2 से 4 फीसदी तक बढ़ा दिया है। कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल की लागत बढ़ गई है। ट्रांसपोर्टेशन पर भी अधिक खर्च हो रहा है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से ऑटो पार्ट्स इंपोर्ट करने की लागत भी बढ़ रही है।

बिना गारंटी के ज्यादा लोन ले सकेंगे किसान

RBI ने किसानों को नए साल का तोहफा दिया है। 1 जनवरी, 2025 से किसान बिना गारंटी 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे। पहले यह लिमिट 1.60 लाख रुपये थी। इससे किसानों को ट्रैक्टर या दूसरे कृषि उपकरणों की खरीद में मदद मिलेगी।

जीएसटी नियम भी ज्यादा सख्त हो गए

टैक्सपेयर्स के लिए जीएसटी कंप्लायंस रूल ज्यादा सख्त हो गया है। अब सभी टैक्सपेयर्स के लिए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) लागू हो रहा है। यह पहले सिर्फ सालाना 20 करोड़ रुपये से अधिक टर्नओवर वाले कारोबार पर लागू होती थी। अब यह जीएसटी पोर्टल तक पहुंचने वाले सभी टैक्सपेयर्स के लिए लागू होगी।

यह भी पढ़ें : Stock Market vs Gold: 2024 में गोल्ड के आगे फीकी पड़ी स्टॉक मार्केट की चमक, 2025 में कौन रहेगा आगे?

Shikha Singh
Shikha Singh
Articles: 71