
IPO Allotment Process: इंडो फार्म के आईपीओ में किया है निवेश? जानें अलॉटमेंट चेक करने का तरीका
IPO Allotment Process: ट्रैक्टर और खेती से जुड़ी दूसरी मशीनें बनाने वाली कंपनी इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली। यह आईपीओ 227.67 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ। इंडो फार्म आईपीओ के जरिए 260.15 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। अगर आपने भी इंडो फार्म के आईपीओ में पैसे लगाए हैं, तो आइए जानते हैं कि आपका अलॉटमेंट प्रोसेस (indo farm equipment allotment status) कैसे चेक कर सकते हैं।
Indo Farm Equipment GMP
इंडो फार्म का आईपीओ ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। इसका जीएमपी फिलहाल 96 रुपये है। इंडो फार्म का आईपीओ 204 से 215 रुपये के प्राइस बैंड पर आ रहा है। अगर अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें, तो ग्रे मार्केट इसकी लिस्टिंग 311 रुपये पर होने का संकेत दे रहा है। इस हिसाब से निवेशकों को 44.65 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है। हालांकि, यह ध्यान रखने वाली बात है कि ग्रे मार्केट एक अनधिकृत बाजार है। यहां जीएमपी लगातार बदलता रहता है।
आईपीओ का अलॉटमेंट कैसे होता है?
आईपीओ का अलॉटमेंट प्रोसेस आईपीओ के सब्सक्रिप्शन से तय होता है। अगर कोई पूरी तरह या थोड़ा कम सब्सक्राइब होता है, तो अप्लाई करने वाले सभी आईपीओ निवेशकों को आवंटन मिल जाता है। वहीं, आईपीओ ओवर-सब्सक्राइब होने पर स्थिति बदल जाती है। जैसा कि इंडो फार्म और पिछले कई बड़े आईपीओ में हुआ है।
आईपीओ ओवरसब्सक्राइब होने पर अलॉटमेंट लॉटरी सिस्टम (Lottery System IPO Allotment) से किया जाता है। यह पूरी प्रक्रिया रजिस्ट्रार की निगरानी में होती है। अगर आपने इंडो फार्म आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, तो बीएसई या रजिस्ट्रार की वेबसाइट से अलॉटमेंट स्टेटस जांच सकते हैं।
IPO Allotment Status पता करने का प्रोसेस
आप अपने आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस को बीएसई की आधिकारिक साइट या फिर रजिस्ट्रार की साइट पर पता कर सकते हैं।
रजिस्ट्रार की साइट पर अलॉटमेंट चेक करने का प्रोसेस:
- इंडो फार्म इक्विपमेंट का रजिस्ट्रार Masserv है।
- आप रजिस्ट्रार की आधारिक साइट पर जाएं।
- इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ को सेलेक्ट करें।
- एप्लीकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट या फिर PAN डिटेल डालें।
- आप अलॉटमेंट लाइव होने पर स्टेटस चेक कर सकते हैं।
बीएसई की साइट पर अलॉटमेंट चेक करने का प्रोसेस:
- बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) की आधिकारिक साइट पर जाएं।
- इश्यू टाइप में इक्विटी और डेट ऑप्शन मिलेगा। आप इक्विटी सेलेक्ट करें।
- इश्यू के ड्रॉपडाउन में आईपीओ चुनें, जिसके लिए आपने अप्लाई किया है।
- अलॉटमेंट स्टेटस जांचने के लिए आवेदन की संख्या या PAN दर्ज करें।
यह भी पढ़ें : Marriage Loan: शादी के लिए चाहिए पैसे? जानिए मैरिज लोन लेने का पूरा प्रोसेस