Standard Glass Lining IPO GMP: क्या स्टैंडर्ड ग्लास आईपीओ में डबल होगा पैसा, जीएमपी से रिस्क फैक्टर तक जानें पूरी डिटेल

Standard glass lining ipo: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी साल 2025 का पहला मेनबोर्ड आईपीओ ला रही है। यह कंपनी फार्मास्युटकिल और केमिकल इंडस्ट्री के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है। स्टैंडर्ड ग्लास के आईपीओ को 6 जनवरी से 8 जनवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 410.05 करोड़ रुपये जुटाएगी। आइए स्टैंडर्ड ग्लास आईपीओ से जुड़े रिस्क फैक्टर और लेटेस्ट जीएमपी समेत पूरी डिटेल जानते हैं।

Standard Glass Lining IPO full Details

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए कोटा 35 फीसदी रिजर्व है। वहीं, QIB के लिए 50 फीसदी और NII के लिए 15 फीसदी कोटा रिजर्व किया गया है। आइए आईपीओ की बाकी डिटेल्स जानते हैं:

IPO कब खुलेगा 6 जनवरी 2025
IPO कब बंद होगा 8 जनवरी 2025
प्राइस बैंड 133 से 140 रुपये
लॉट साइज 107 शेयर
न्यूनतम निवेश 14,980 रुपये
अलॉटमेंट 9 जनवरी (गुरुवार)
रिफंड
10 जनवरी (शुक्रवार)
डीमैट में शेयर क्रेडिट
10 जनवरी (शुक्रवार)
लिस्टिंग डेट
13 जनवरी (सोमवार)
लिस्टिंग BSE और NSE
रजिस्ट्रार
केफिन टेक्नोलॉजीज

Standard Glass Lining IPO Latest GMP

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के आईपीओ का ग्रे मार्केट में काफी क्रेज है। इसका अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 97 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इससे संकेत मिलता है कि य‍ह आईपीओ अपने अपर प्राइस बैंड यानी 140 रुपये के मुकाबले 69.29 फीसदी प्रीमियम के साथ 237 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट एक अनधिकृत बाजार है, जहां शेयरों का भाव लगातार बदलता रहता है।

यह भी पढ़ें : What is GMP: ग्रे मार्केट में कैसे होती है ट्रेडिंग, क्या होता है जीएमपी; जानिए पूरी डिटेल 

Standard Glass Lining IPO पर ब्रोकरेज की राय

घरेलू ब्रोकरेज हाउस SBI Securities ने स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक, स्टैंडर्ड ग्लास का वैल्यूएशन प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबले अच्छा है। अच्छा है और इसमें ग्रोथ की काफी गुंजाइश है। कंपनी का ग्रोथ आउटलुक भी दमदार है। जियोग्राफिकल और प्रोडक्ट एक्सपेंशन के साथ मिड टर्म में इसकी रेवेन्यू ग्रोथ 20 से 25 फीसदी के बीच रह सकतीहै।

Standard Glass Lining IPO से जुड़े रिस्क फैक्टर

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड फार्मास्युटिकल और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती हैं। आइए जानते हैं कि इसके आईपीओ और बिजनेस से क्या रिस्क जुड़े हुए हैं:

एक ही सेक्टर के ग्राहकों पर निर्भरता: कंपनी के ज्यादातर ग्राहक फार्मास्युटिकल और केमिकल सेक्टर से जुड़े हैं। यह सेक्टर कोरोना महामारी के बाद से काफी सुस्त है। अगर फार्मा और केमिकल सेक्टर की कंपनियां मंदी की चपेट में आती है, तो उसका सीधा स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के कारोबार पर होगा।

नेगेटिव कैश फ्लो होने का जोखिम: स्टैंडर्ड ग्लास अतीत में ऑपरेनशल एक्टिविटीज से नेगेटिव कैश फ्लो दे चुकी है। इसका मतलब है कि कंपनी जितना खर्च कर रही थी, उसकी कमाई उससे काफी कम हो रही थी। भविष्य में भी ऐसी स्थिति बनने का जोखिम है।

नई टेक्नोलॉजी अपनाने की लागत: यह कंपनी कितनी सफल होगी, यह इंडस्ट्री के बदलते ट्रेंड और ग्राहकों की बदलने की जरूरतों को पूरा करने की क्षमता पर निर्भर करता है। साथ ही, अगर स्टैंडर्ड ग्लास अपने कारखानों में कोई नई तकनीक लाती है, तो उसकी भी लागत काफी अधिक हो सकती है।

Standard Glass Lining IPO से जुड़े पॉजिटिव फैक्टर

  • स्टैंडर्ड ग्लास लगातार अपने पोर्टफोलियो का विस्तार और उसमें सुधार कर रही है। यह एडिशनल एंड-यूजर इंडस्ट्री इंडस्ट्री में भी एंट्री कर रही है।
  • कंपनी मौजूदा मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट्स की उत्पादन क्षमता बढ़ रही है। साथ ही, इसका फोकस नए मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट्स स्थापित करने पर भी है।
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार से स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ रही है। कंपनी इसका भी भरपूर लाभ उठाने की तैयारी कर रही है।
  • स्टैंडर्ड ग्लास योजनाबद्ध तरीके से दूसरी कंपनियों का अधिग्रहण कर रही है या उनसे पार्टरशिप कर रही है। कंपनी को इससे काफी फायदा भी हो रहा है।

Standard Glass Lining का बिजनेस क्या है?

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड की स्थापना 2012 में हुई थी। यह मुख्य तौर पर फार्मास्युटिकल और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती हैं। कंपनी अपने पूरे मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को खुद मैनेज करती है यानी यह किसी थर्ड पार्टी से कोई काम नहीं कराती है। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग फार्मास्यूटिकल और केमिकल निर्माताओं के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली, इंस्टॉलेशन और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जैसी कई चीजों के लिए सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में रिएक्शन सिस्टम, स्टोरेज, सेपरेशन एंड ड्राइंग सिस्टम और प्लांट, इंजीनियरिंग व सर्विसेज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: क्या होता है IPO, कंपनियां क्यों लाती हैं इसे; जानिए पूरी डिटेल

Shubham Singh
Shubham Singh
Articles: 135