Penny Stocks से कमा सकते हैं तगड़ा मुनाफा, पर खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान

Penny Stocks Buying Tips: पेनी स्टॉक हर निवेशक खरीदना चाहता है, लेकिन अक्सर लोग तय नहीं कर पाते कि कौन-सा है और कौन-सा खराब। यही वजह है कि कई बार पेनी स्टॉक में निवेश (Penny Stocks Investment) करने वाले लोग अपनी सारी जमा पूंजी गंवा बैठते हैं। लेकिन, कुछ ऐसे भी पेनी स्टॉक रहते हैं, जो अपने निवेशकों को मालामाल कर देते हैं। जैसे कि Waaree Technologies और LT Foods। वारी टेक्नोलॉजी का शेयर सितंबर 2020 में 13.71 रुपये पर था। यह अप्रैल 2024 में 2,209 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था। इसी तरह एलटी फूड्स भी मार्च 2020 में 16 रुपये पर था। इसका भाव पिछले साल दिसंबर में 451.60 रुपये तक पहुंच गया था। आइए जानते हैं कि पेनी स्टॉक्स क्या होते हैं और आप अच्छे पेनी स्टॉक्स कैसे खरीद (penny stocks to buy in india) सकते हैं।

पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) क्या होते हैं?

दअरसल पेनी अमेरिकी करेंसी में पैसे को कहते हैं। जैसे कि 1 रुपये में 100 पैसे होते हैं, उसी तरह 1 डॉलर में 100 पेनी होते हैं। यही वजह है कि उन स्टॉक्स को पेनी स्टॉक्स कहते हैं, जिनका भाव काफी कम यानी कौड़ियों के बराबर होता है। अमेरिका में अमूमन 1 डॉलर से कम प्राइस वाले स्टॉक को पेनी स्टॉक कहते हैं। भारत में 100 करोड़ से कम मार्केट कैप वाले स्टॉक को पेनी स्टॉक (penny stocks definition india) कहा जाता है।

Penny Stocks खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखें?

पेनी स्टॉक्स खरीदने में काफी रिस्क रहता है। इसलिए आपको खरीदारी के समय पेनी स्टॉक्स के बारे में 5 बातें जरूर जाननी चाहिए।

Penny Stocks कम पैसों में कर सकते हैं मालमाल

शेयर बाजार में लोग कम निवेश करके अधिक रिटर्न कमाना चाहते हैं। उनके लिए पेनी स्टॉक शानदार विकल्प हो सकता है। इसमें आपको बेहद कम पैसों में काफी अधिक शेयर मिल जाते हैं। फिर वे शेयर जितना अधिक बढ़ते हैं, आपका मुनाफा भी उतनी तेजी से बढ़ता है। यह पेनी स्टॉक्स का सबसे बड़ा फायदा है, जिसके चलते लोग इसकी ओर खिंचे चले आते हैं।

पेनी स्टॉक्स में मिलता है शानदार रिटर्न

अगर आप रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS या बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियों के स्टॉक खरीदते हैं, तो उनसे एक साल में बमुश्किल 15 से 20 फीसदी रिटर्न मिलेगा। वहीं, पेनी स्टॉक्स इतना रिटर्न एक ही दिन में दे सकते हैं। वे किसी भी लार्ज कैप, मिड कैप या स्मॉल कैप कंपनी के मुकाबले अधिक रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं, क्योंकि उनका भाव काफी कम होता है।

आपके पैसे भी डूबा सकते हैं पेनी स्टॉक्स

पेनी स्टॉक्स के साथ कई बड़े जोखिम होते हैं। ये आपके पूरे निवेश को एक झटके में भी डूबा सकते हैं, क्योंकि पेनी स्टॉक्स के फंडामेंटल ज्यादातर काफी कमजोर होते हैं। इनका मैनेजमेंट भी काफी लचर होता है। इनका बिजनेस ऐसे सेक्टर में भी हो सकता है, जिनमें अब ज्यादा ग्रोथ की गुंजाइश न हो। पेनी स्टॉक्स खरीदते समय हमेशा इस बात का ख्याल रखना चाहिए।

पेनी स्टॉक्स को बेचना हो सकता है मुश्किल

शेयर मार्केट में पेनी स्टॉक्स को खरीदना काफी आसान होता है, लेकिन बेचना काफी मुश्किल हो जाता है। कई बार तो कोई खरीदार नहीं मिलता और निवेशक के पूरे पैसे फंस जाते हैं। इसकी वजह है कि पेनी स्टॉक्स में लिक्विटी काफी कम होती है। मान लीजिए कि आपने 1000 पेनी स्टॉक्स खरीदें हैं और दूसरे दिन बेचना चाहते हैं, तो हो सकता है कि आपको कोई खरीदार ही न मिले।

Penny Stocks में स्कैम का खतरा

पेनी स्टॉक्स के बारे में काफी कम जानकारियां सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध होती हैं। इसलिए इनमें स्कैम होने का खतरा भी काफी अधिक रहता है। दरअसल, कई बार पेनी स्टॉक के बारे में अफवाह फैलाई जाती है कि फला शेयर काफी तेजी से बढ़ रहा है। जब रिटेल इन्वेस्टर्स उन्हें खरीदते हैं, तो ‘स्कैम करने वाले निवेशक’ अपने शेयर बेचकर निकल जाते हैं। और रिटेल इन्वेस्टर्स उस पेनी स्टॉक में फंस जाते हैं।

Penny Stocks खरीदने चाहिए या नहीं?

इस सवाल का जवाब पूरी तरह से आपकी जोखिम लेने की क्षमता पर निर्भर करता है। हालांकि, शेयर बाजार से जुड़े एक्सपर्ट का मानना है कि किसी भी निवेशक को अपने पोर्टफोलियो का अधिकतम 5 फीसदी हिस्सा ही पेनी स्टॉक्स में लगाना चाहिए। अगर आपका पोर्टफोलियो बड़ा है, तो आपके लिए यह सीमा घटकर 1 या 2 फीसदी से भी नीचे आ जाती है। कहने का मतलब यह है कि आपको पेनी स्टॉक्स में उतने ही पैसे लगाने चाहिए, जितना नुकसान आप आसानी से झेल सकें।

अगर आप पेनी स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले उस सेक्टर की गहरी पड़ताल कर लेनी चाहिए। पेनी स्टॉक्स कई बार ऐसे शेयर होते हैं, जो काफी ऊंचाई से नीचे आए होते हैं। रिलायंस पावर, वोडाफोन आइडिया और यस बैंक इसी तरह के पेनी स्टॉक्स हैं। इसलिए आपको यह भी पता कर लेना चाहिए कि उस स्टॉक्स में किस वजह से गिरावट आई है। इससे आपको निवेश का फैसला लेने में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें : क्या होता है IPO, कंपनियां क्यों लाती हैं इसे; जानिए पूरी डिटेल

Piyush Kumar
Piyush Kumar
Articles: 47