IPO Allotment Status: स्टैंडर्ड ग्लास के आईपीओ में लगाए हैं पैसे? जानें अलॉटमेंट चेक करने का पूरा प्रोसेस

Standard glass lining ipo allotment status: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी गुरुवार (9 जनवरी) को अपने आईपीओ के अलॉमेंट का एलान करेगी। अगर आपने भी स्टैंडर्ड ग्लास के आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, तो आपको अलॉटमेंट मिलने या न मिलने की सूचना मैसेज अलर्ट या ईमेल शुक्रवार तक मिल सकता है। इसके अलावा आप रजिस्ट्रार की साइट और बीएसई की वेबसाइट पर भी अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। इसकी लिस्टिंग 13 जनवरी (standard glass lining ipo listing date) को एनएसई और बीएसई पर होगी।

Standard Glass Lining IPO GMP Today

शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का जीएमपी (standard glass lining ipo gmp) मजबूत बना हुआ है। इसका अनलिस्टेड मार्केट में लेटेस्ट जीएमपी 91 रुपये है। अगर अपर प्राइस बैंड यानी 140 रुपये के हिसाब से देखें, तो इसकी लिस्टिंग 231 रुपये पर हो सकती है और निवेशकों को 65 फीसदी का जबरदस्त लिस्टिंग गेन मिल सकता है। ग्रे मार्केट एक अनधिकृत बाजार है, जहां आईपीओ की लिस्टिंग से पहले उसके शेयर ट्रेड करते हैं।

आईपीओ का अलॉटमेंट कैसे होता है?

किसी भी आईपीओ का अलॉटमेंट प्रोसेस उसके सब्सक्रिप्शन से तय होता है। पूरी तरह या थोड़ा कम सब्सक्राइब होने वाले आईपीओ में अप्लाई करने वाले सभी निवेशकों को आवंटन मिल जाता है। वहीं, आईपीओ ओवर-सब्सक्राइब होने पर स्थिति बदल जाती है। जैसा कि स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग और पिछले कई बड़े आईपीओ में हुआ है।

ओवरसब्सक्राइब होने पर अलॉटमेंट लॉटरी सिस्टम (Lottery System IPO Allotment) से किया जाता है। यह पूरा प्रोससेल रजिस्ट्रार की निगरानी में होती है। अगर आपने स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, तो बीएसई या रजिस्ट्रार की वेबसाइट से अलॉटमेंट स्टेटस जांच सकते हैं।

IPO Allotment Status पता करने का प्रोसेस

किसी भी आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के दो तरीके हैं। एक बीएसई की आधिकारिक साइट और दूसरा रजिस्ट्रार की ऑफिशियल साइट।

बीएसई की साइट पर अलॉटमें कैसे चेक कैसे करें

  1. बीएसई की आधिकारिक साइट पर जाएं।
  2. इश्यू टाइप में इक्विटी पर क्लिक करें।
  3. इश्यू के नाम में स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग चुनें।
  4. एप्लीकेशन नंबर या पैन डिटेल दें।
  5. ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ पर क्लिक करें और सर्च बटन दबाएं।

रजिस्ट्रार की साइट पर अलॉटमेंट कैसे चेक करें

  1. KFin Technologies Limited के वेब पोर्टल पर जाएं
  2. ड्रॉपबॉक्स में IPO चुनें, जो अलॉमेंट फाइनल होने के बाद ही दिखेगा।
  3. आवेदन संख्या, डीमैट खाता संख्या, या पैन आईडी का ऑप्शन चुनें।
  4. आवेदन टाइप में ASBA और नॉन-ASBA के बीच चयन करें।
  5. सिक्योरिटी के लिए कैप्चा को ठीक से भरें और सबमिट पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: Penny Stocks से कमा सकते हैं तगड़ा मुनाफा, पर खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान

Shubham Singh
Shubham Singh
Articles: 135