Standard glass IPO Listing: स्टैंडर्ड ग्लास आईपीओ की फीकी लिस्टिंग, जानिए अब क्या करें निवेशक

Standard glass Lining Share Price: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग लिमिटेड के आईपीओ की शेयर बाजार में फीकी एंट्री हुई है। यह स्टॉक 172 रुपये पर लिस्ट हुआ है। स्टैंडर्ड ग्लास का आईपीओ 140 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर आया था। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को 22.86 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है। इसमें लिस्टिंग के बाद भी तेजी का सिलसिला जारी है। स्टैंडर्ड ग्लास के शेयरों का भाव (Standard glass Lining Share Price) 178 रुपए है। इसका मतलब है कि निवेशकों का मुनाफा बढ़कर 26 फीसदी हो गया है।

Standard Glass IPO के निवेशक क्या करें?

ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि आईपीओ निवेशक स्टैंडर्ड ग्लास को लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर सकते हैं। घरेलू ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) का कहना है कि स्टैंडर्ड ग्लास का वैल्यूएशन प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबले अच्छा है। इसका ग्रोथ आउटलुक भी दमदार है। स्टैंडर्ड ग्लास की रेवेन्यू ग्रोथ मिड टर्म में 20 से 25 फीसदी के बीच रह सकती है। ऐसे में अगर आईपीओ निवेशक चाहें, तो स्टैंडर्ड ग्लास को लंबी अवधि के लिए होल्ड कर सकते हैं।

Standard glass का आईपीओ कब खुला था?

स्टैंडर्ड ग्लास का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6 से 8 जनवरी के बीच खुला था। इसे निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। यह ओवरऑल 185.48 गुना सब्सक्राइब हुआ था। Standard glass का GMP भी शुरुआत में काफी हाई था। लेकिन, शेयर मार्केट में लगातार गिरावट के चलते यह काफी नीचे आ गया। शेयर मार्केट के एक्सपर्ट का मानना है कि अगर बाजार में नेगेटिव माहौल न बना होता, तो स्टैंडर्ड ग्लास के आईपीओ निवेशकों का मुनाफा और भी ज्यादा बढ़ सकता था।

Standard Glass का कारोबार क्या है?

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड फार्मास्युटिकल और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती हैं। इसकी शुरुआत 2012 में हुई थी। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग फार्मास्युटिकल और केमिकल निर्माताओं के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली, इंस्टॉलेशन और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के लिए सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। अगर कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की बात करें, तो इसमें रिएक्शन सिस्टम, स्टोरेज, सेपरेशन एंड ड्राइंग सिस्टम और प्लांट, इंजीनियरिंग व सर्विसेज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Ola Electric Share Price: क्यों गिर रहे ओला इलेक्ट्रिक के शेयर, क्या करें निवेशक?

Piyush Kumar
Piyush Kumar

पीयूष कुमार एक अनुभवी बिजनेस जर्नलिस्ट हैं, जिन्होंने Banaras Hindu University (BHU)
से शिक्षा ली है। वे कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। वित्त, शेयर बाजार और निवेश रणनीतियों पर उनकी गहरी पकड़ है। उनकी रिसर्च-बेस्ड लेखनी जटिल फाइनेंशियल विषयों को सरल और प्रभावी रूप में प्रस्तुत करती है। पीयूष को फिल्में देखने और क्रिकेट खेलने का शौक है।

Articles: 133