
EPFO 3.0 जून तक होगा लागू, PF खाताधारकों को क्या-क्या मिलेंगे फायदे?
EPFO 3.0 News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के पास 7 करोड़ से अधिक मेंबर है। हालांकि, ज्यादातर मेंबर शिकायत करते हैं कि पीएफ खाते को ऑपरेट करना मुश्किल है। उनकी मुश्किल को आसान बनाने के लिए संगठन एक नई पहल शुरू करने वाला है, EPFO 3.0। इसका मकसद EPFO सर्विसेज को ज्यादा यूजर-फ्रेंडली बनाना है। इसमें मेंबर्स को बैंकिंग सर्विसेज जैसी सुविधाएं मिलेंगी। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने हाल ही में बताया कि जून 2025 तक EPFO के लिए नया सॉफ्टवेयर, एटीएम कार्ड और मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा।
EPFO 3.0: क्या बदलाव आएगा?
जून 2025 में आने वाले EPFO 3.0 से सदस्य अपने पीएफ खाते को भी बैंक खाते की तरह ऑपरेट कर पाएंगे। उन्हें अपने पीएफ अकाउंट के लिए नया मोबाइल ऐप मिलेगा। साथ ही, वे एटीएम कार्ड की मदद से पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल पाएंगे। आइए जानें कि यह अपडेट पीएफ मेंबर्स के लिए क्या खास लाएगा:
नया EPFO मोबाइल ऐप
अभी तक पीएफ खाते को चलाना काफी मुश्किल है। इसमें बहुत-से जटिल प्रोसेस हैं, जिनसे मेंबर परेशान हो जाते हैं। लेकिन, EPFO 3.0 में नए मोबाइल ऐप के जरिए खाता बैलेंस चेक करना, क्लेम फाइल करना और अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करना बेहद आसान हो जाएगा। इससे मेंबर का समय बचेगा और वे कहीं भी, कभी भी अपने खाते से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
EPF निकासी के लिए एटीएम कार्ड
EPFO मेंबर को खास तरीके से डिजाइन एटीएम कार्ड मिलेगा। इसके जरिए अपने फंड की निकासी कर सकेंगे। इससे मेडिकल इमरजेंसी या किसी अन्य वित्तीय जरूरत के वक्त EPF फंड निकालना एटीएम से कैश निकालने जितना सरल हो जाएगा। अभी यह प्रक्रिया मुश्किल है और इसमें काफी वक्त भी लगता है।
सेल्फ-अटेस्टेशन की सुविधा
EPFO जून 2025 में सेल्फ-अटेस्टेशन फीचर भी लॉन्च करेगा। इसका मतलब है कि आप खुद ही अपने हस्ताक्षर के जरिए जरूरी दस्तावेज को प्रमाणित कर सकेंगे। इससे KYC प्रोसेस के लिए नियोक्ता यानी आपकी कंपनी की मंजूरी की जरूरत खत्म हो जाएगी। इससे PF निकासी की प्रक्रिया अधिक आसान और तेज हो जाएगी।
EPFO 3.0 से आपके लिए क्या बदलेगा?
- तेज निकासी: अब PF निकासी के लिए सात से दस दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। EPFO 3.0 के तहत निकासी प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। इससे आपको अपने फंड तक जल्दी पहुंच मिलेगी।
- सुविधा हर जगह: डेडिकेटेड मोबाइल ऐप के माध्यम से आप अपने EPF खाते कहीं भी और कभी भी मैनेज कर सकते हैं। आप अपने स्मार्टफोन में बस कुछ क्लिक करके बैलेंस चेक, अंशदान ट्रैक, क्लेम करने जैसे काम कर सकेंगे।
- बेहतर यूजर एक्सपीरियंस: अभी कर्मचारी ईपीएफ खातों को मैनेज करने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) पोर्टल या उमंग ऐप पर निर्भर हैं। लेकिन यह नई पहल पूरे प्रोसेस को डिजिटल और सरल बनाकर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करेगी।
एटीएम से PF का पैसा कैसे निकलेगा?
नया सिस्टम PF निकासी के लिए डेडिकेटेड एटीएम कार्ड पेश करेगा। यह सामान्य बैंक एटीएम कार्ड की तरह काम करेगा। इससे कर्मचारी सीधे एटीएम से अपने EPF फंड की निकासी कर सकेंगे। इससे पीएफ का पैसा निकालने के लिए लंबे अप्रूवल प्रोसेस की जरूरत खत्म हो जाएगी। EPFO 3.0 सुधारों के साथ EPFO एक आधुनिक, यूजर-सेंट्रिक संगठन में बदलने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। इस पहल से EPFO मेंबर के लिए रिटायरमेंट फंड को मैनेज करना अधिक सुलभ, तेज और सुविधाजनक हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना क्या है, कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ; जानें स्कीम से जुड़ी हर एक डिटेल