DA Hike 2025: होली से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगी खुशखबरी! जानिए कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता

मनीसनी डेस्क, नई दिल्ली। DA Hike 2025: सरकार 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को मंजूरी को दे चुकी है। इसके गठन से जुड़ी प्रक्रिया पर भी तेजी से काम हो रहा है। अब सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक और अच्छी खबर आ सकती है। सरकार जल्द ही 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) में इजाफे का एलान कर सकती है।

अगर DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है, तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं DA की गणना (DA Calculation), इसकी संभावित बढ़ोतरी, और इसका असर कर्मचारियों की सैलरी पर।

DA (महंगाई भत्ता) क्या होता है?

महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई से राहत देने के लिए दिया जाता है। यह AICPI (All India Consumer Price Index) के आधार पर तय किया जाता है।

महंगाई भत्ता क्यों दिया जाता है?

डीए देने से कर्मचारियों की कमाई को महंगाई के हिसाब से एडजस्ट करने में मदद मिलती है। इससे सरकारी वेतनभोगियों और पेंशनर्स को वित्तीय सुरक्षा भी मिलती है। यह वेतन और महंगाई के बीच संतुलन बनाए रखता है।

DA की गणना कैसे होती है? (DA Calculation Formula)

अभी सरकारी कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत सैलरी मिल रही है। इसमें DA की गणना AICPI इंडेक्स के आधार पर की जाती है। जुलाई से दिसंबर 2024 तक के AICPI डेटा को देखकर DA बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, DA में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी संभव है।

DA Calculation Formula:

DA (%) = [(AICPI का औसत – 115.76) ÷ 115.76] × 100

कब होगा DA में बढ़ोतरी का एलान?

सरकार साल में दो बार डीए बढ़ाने का एलान करती है। पहली बार जनवरी और दूसरी बार जुलाई में। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को फिलहाल 53 फीसदी DA मिल रहा है। इसे मार्च 2025 से बढ़ाकर 56 फीसदी किया जा सकता है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी।

सरकार मार्च 2025 में DA वृद्धि की घोषणा करके सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को होली (Holi 2025) का तोहफा दे सकती है। अप्रैल 2025 की सैलरी नए महंगाई भत्ते के साथ आ सकती है। इसमें सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तीन महीने यानी जनवरी, फरवरी और मार्च का एरियर (Arrears) भी मिलेगा।

DA बढ़ोतरी के बाद कितनी होगी सैलरी?

अगर DA 53 फीसदी से बढ़कर 56 फीसदी होता है, तो कर्मचारियों की सैलरी में यह प्रभाव पड़ेगा:

मौजूदा वेतन (₹) 53% DA (₹) 56% DA (₹) वृद्धि (₹)
₹20,000 ₹10,600 ₹11,200 ₹600
₹30,000 ₹15,900 ₹16,800 ₹900
₹40,000 ₹21,200 ₹22,400 ₹1,200
₹50,000 ₹26,500 ₹28,000 ₹1,500
₹1,00,000 ₹53,000 ₹56,000 ₹3,000

DA बढ़ने से कर्मचारियों को हर महीने अतिरिक्त पैसा मिलेगा। उदाहरण के लिए, अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 50,000 है, तो मौजूदा 53 फीसदी के हिसाब से उसका डीए 28,000 रुपये बनेगा। अगर डीए में 3 फीसदी का इजाफा होता है, तो यह 56 फीसदी हो जाएगा। इस स्थिति में कर्मचारी को हर महीना 1,500 रुपये एक्स्ट्रा मिलेंगे और उसका कुल महंगाई भत्ता 29,500 रुपये महीना हो जाएगा। इस हिसाब उसका सालाना आय ₹18,000 (₹1,500 x 12 महीने) बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें: बर्बाद कर देंगी सोशल मीडिया Finfluencers की ये 5 सलाह, जान लीजिए बचने का आसान तरीका

Shikha Singh
Shikha Singh
Articles: 71