
Why Crypto is Falling: रसातल में क्यों जा रही क्रिप्टोकरेंसी, किन वजहों से गिरे Bitcoin, Ethereum, Dogecoin के दाम?
मनीसनी डेस्क, नई दिल्ली। Why Crypto is Crashing: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इसमें बिटकॉइन (Bitcoin), एथेरियम (Ethereum), और एक्सआरपी (XRP) जैसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी के साथ-साथ डॉगकॉइन (Dogecoin) और ट्रम्प (Trump) जैसी लोकप्रिय मीम कॉइन्स भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि क्रिप्टो क्रैश (Crypto Crash) के पीछे क्या कारण हैं और कौन सी क्रिप्टोकरेंसी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही हैं। साथ ही, क्या बिटकॉइन दोबारा 70,000 डॉलर के स्तर पर आएगी।
बिटकॉइन का $90,000 के नीचे आना (Bitcoin Price Crash)
क्रिप्टो निवेशकों के लिए सबसे अधिक चिंता की बात बिटकॉइन का 90,000 डॉलर प्रति कॉइन के नीचे आना (why bitcoin is falling) है। यह बुधवार को 88,744.71 डॉलर (77,26,628.73 रुपये) के स्तर पर थी। इसका दाम पिछले 1 महीने में 15 फीसदी से अधिक गिर चुका है।
ट्रंप की जीत के बाद पहली बार बिटकॉइन $90,000 से नीचे: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद नवंबर 2024 से क्रिप्टोकरेंसी में जबरदस्त रैली देखने को मिली। उसके बाद पहली बिटकॉइन 90,000 डॉलर के नीचे आया है।
जनवरी 20 को ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद 20% की गिरावट: ट्रंप के शपथ ग्रहण के दिन बिटकॉइन ने $106,000 के उच्चतम स्तर को टच किया था। लेकिन अब बिटकॉइन उस हाई लेवल से से 20% नीचे है।
अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी भी बेहाल
बिटकॉइन के अलावा अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी भी ‘क्रिप्टो क्रैश’ से प्रभावित हुई हैं। आइए उनके बारे में भी जान लेते हैं:
क्रिप्टोकरेंसी |
1 महीने में गिरावट
|
एथेरियम (Ethereum) | 27% |
एक्सआरपी (XRP) | 31% |
सोलाना (Solana) | 46% |
डॉगकॉइन (Dogecoin) | 42% |
ऑफिशियल ट्रम्प (Official Trump) | 56% |
क्रिप्टो क्रैश होने के 5 प्रमुख कारण
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के क्रैश (why crypto market crash) होने की 5 बड़ी वजहें हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं:
ट्रंप के टैरिफ और आर्थिक अस्थिरता
डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी जीत के बाद क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री को काफी पॉजिटिव उम्मीदें थीं। उन्होंने अमेरिका को क्रिप्टो कैपिटल बनाने की भी बात कही थी। लेकिन, ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका पैदा हो गई है। ट्रंप ने अमेरिका के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों जैसे चीन, मैक्सिको, कनाडा पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी है। इससे ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ी है। इस वैश्विक और आर्थिक अस्थिरता के दौर में क्रिप्टो इन्वेस्टर अपने मुनाफे को सेफ करना चाहते हैं। इसलिए वे बिटकॉइन (Bitcoin), एथेरियम (Ethereum), और एक्सआरपी (XRP) जैसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी के साथ मीम कॉइन को भी बेच रहे हैं।
Bybit हैक से इन्वेस्टर का भरोसा कमजोर होना
पिछले हफ्ते Bybit क्रिप्टो एक्सचेंज हैक हो गया था। इसमें करीब लगभग 1.5 बिलियन डॉलर मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी चोरी हो गई। यह अब तक का सबसे बड़ा क्रिप्टो हैक माना जा रहा है। इसके पीछे उत्तर कोरिया का हाथ बताया जा रहा है। इस तरह के बड़े हैक क्रिप्टो निवेशकों के भरोसे को कमजोर कर देते हैं। क्रिप्टोकरेंसी को अन्य असेट की तुलना में अधिक चोरी के खतरे का सामना भी करना पड़ता है। 2024 में कुल $2.2 बिलियन की क्रिप्टो चोरी हुई थी। Bybit हैक से संकेत मिलता रहा है कि 2025 में क्रिप्टो हैक्स का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
अमेरिका शेयर से प्रभावित हो रहा क्रिप्टो मार्केट?
एक्सपर्ट का मानना है कि Bitcoin जैसी तमाम क्रिप्टोकरेंसी की कीमत अब परंपरागत फाइनेंशियल मार्केट के प्रदर्शन से प्रभावित होने लगी हैं। खासकर, अमेरिका के शेयर बाजार से। S&P 500 पिछले पांच दिनों में 2.3% गिरा है और Nasdaq Composite 4% तक गिर चुका है। वहीं, Dow Jones Industrial Average में 1.93% की गिरावट आई है। बाजार की यह गिरावट क्रिप्टोकरेंसी को भी प्रभावित कर रही है।
क्रिप्टोकरेंसी से दूरी बना रहे इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर
Bitcoin में इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर का आकर्षण भी घट रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 21 फरवरी 2025 तक Bitcoin ETFs से $552.5 मिलियन की निकासी हो चुकी है। इससे संकेत मिलता है कि बड़े निवेशक या तो मुनाफा वसूल रहे हैं या फिर अपने पोर्टफोलियो का री-बैलेंस कर रहे हैं।
क्रिप्टो मार्केट के क्रैश होने की चेतावनी
BitMEX के पूर्व CEO और क्रिप्टो इनफ्लुएंसर Arthur Hayes ने 25 फरवरी 2025 को क्रिप्टो मार्केट में भारी गिरावट की चेतावनी दी। Arthur Hayes ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) बिटकॉइन में तेज गिरावट की आशंका को गोबलिन टाउन (Goblin Town) नाम दिया है। उनका कहना है कि नियर टर्म में बिटकॉइन दोबारा $70,000 के लेवल (BTC $70,000 level) पर आ सकती है। Bitcoin की कीमत $90,000 के अहम सपोर्ट लेवल के करीब है। अगर यह लेवल टूटता है, तो Arthur Hayes के $70,000 की भविष्यवाणी के सच होने की संभावना बढ़ सकती है। हालांकि, कई क्रिप्टो एक्सपर्ट का मानना है कि अगर संस्थागत निवेशक वापसी करते हैं और अमेरिकी आर्थिक नीतियां स्थिर होती हैं, तो Bitcoin फिर से $95,000 से ऊपर (Bitcoin Price Recovery) जा सकता है।
क्रिप्टो क्रैश से जुड़े सवालों के जवाब (FAQ)
Bitcoin क्यों गिर रहा है?
Bitcoin की कीमत में गिरावट का मुख्य कारण वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, अमेरिकी टैरिफ नीतियां और संस्थागत निवेशकों की कम होती रुचि है।
Crypto Market Crash का सबसे बड़ा कारण क्या है?
Crypto Market Crash का सबसे बड़ा कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में अस्थिरता, बढ़ती ब्याज दरें, ट्रेडिंग वॉल्यूम में गिरावट और संस्थागत निवेशकों द्वारा भारी मात्रा में बिकवाली है।
क्या Bitcoin $70,000 तक गिर सकता है?
कई विश्लेषकों का मानना है कि अगर $90,000 का सपोर्ट स्तर टूटता है, तो Bitcoin $70,000 तक गिर सकता है। Arthur Hayes ने भी इस संभावना की ओर इशारा किया है।
क्या Bitcoin की कीमत दोबारा बढ़ेगी?
Bitcoin की कीमत फिर से बढ़ सकती है अगर संस्थागत निवेशक वापसी करते हैं, अमेरिकी टैरिफ नीतियों में राहत मिलती है और पारंपरिक बाजारों में स्थिरता आती है।
क्या Trump की नीतियां क्रिप्टो को प्रभावित कर रही हैं?
हां, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियां क्रिप्टो मार्केट को प्रभावित कर रही हैं। टैरिफ से बढ़ती महंगाई और जोखिम भरे निवेशों में गिरावट के कारण Bitcoin की कीमत नीचे जा रही है।
Source:
Bloomberg
CoinDesk, TradingView, CoinGlass)
Arthur Hayes on X
यह भी पढ़ें: Cryptocurrency Market: कैसा होने वाला है क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य, क्या इसमें निवेश करना सुरक्षित रहेगा?
यह भी पढ़ें : Satoshi Nakamoto: बिटकॉइन किसने बनाई, क्या एलन मस्क ही सतोशी नाकामोतो हैं?