How to Find UAN Number: कैसे पता करें UAN नंबर, क्या हैं इसके फायदे?

मनीसनी डेस्क, नई दिल्ली। How to Find UAN Number: आज के दौर में रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) और भविष्य की वित्तीय सुरक्षा किसी भी नौकरीपेशा इंसान के लिए बेहद जरूरी है। अगर आप EPF (Employees’ Provident Fund) के तहत पैसा जमा कर रहे हैं, तो UAN (Universal Account Number) का महत्व समझना आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है।

UAN number आपकी सभी पुरानी और नई कंपनियों के PF accounts को एक ही जगह जोड़ता है। इससे आपको हर बार नया PF number याद रखने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन कई लोगों को यह पता ही नहीं होता कि UAN number क्या होता है, इसे कैसे पता करें और इसका फायदा क्या है? अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आइए जानते हैं UAN number benefits, इसे activate करने के तरीके और इसकी अहमियत।

क्या होता है UAN नंबर?

UAN (Universal Account Number) 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है। इसे EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) जारी करता है। यह एक स्थायी नंबर होता है, जो आपकी पूरी नौकरी के दौरान एक जैसा बना रहता है, भले ही आप कितनी भी बार नौकरी बदलें।

UAN number क्यों जरूरी है?

अगर सीधे शब्दों में कहें, तो UAN number आपके EPF account को मैनेज करने की एक डिजिटल चाबी है। इसके कई फायदे हैं:

  • सभी PF accounts को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ता है।
  • Online PF balance check करना बेहद आसान हो जाता है।
  • नौकरी बदलने पर नया PF account UAN से ऑटोमैटिक लिंक हो जाता है।
  • PF निकालने (EPF withdrawal) में आसानी होती है।
  • EPFO online services का फायदा मिलता है।

अगर आपका UAN number activation नहीं हुआ है, तो PF transfer और withdrawal में दिक्कत आ सकती है। इसलिए, अगर आपको अभी तक अपना UAN number नहीं पता, तो घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताएंगे कि इसे कैसे find करें और activate करें।

How to Find UAN Number? (Step-by-Step Guide)

अगर आपको अपना UAN number नहीं पता है, तो इसे खोजने के चार आसान तरीके (How to find UAN number) हैं।

अपनी Salary Slip चेक करें

अधिकतर कंपनियां सैलरी स्लिप (salary slip) में UAN number मेंशन करती हैं। अगर आपकी सैलरी स्लिप में UAN नहीं लिखा है, तो अपने HR department से संपर्क करें।

EPFO की वेबसाइट से UAN number खोजें

अगर salary slip से UAN नहीं मिला, तो इसे online भी पता कर सकते हैं।

  • Step 1: EPFO UAN portal पर जाएं।
  • Step 2: “Know your UAN” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step 3: अपना registered mobile number, PF member ID या Aadhaar number दर्ज करें।
  • Step 4: OTP डालकर submit करें।
  • Step 5: स्क्रीन पर आपका UAN number दिख जाएगा।

UMANG App से UAN number खोजें

अगर आप मोबाइल से EPF services एक्सेस करना चाहते हैं, तो UMANG App डाउनलोड करें।

UMANG app खोलें और “EPFO Services” चुनें।
“Know your UAN” ऑप्शन पर जाएं।
Mobile number या Aadhaar card डालें और OTP verify करें।
आपका UAN number स्क्रीन पर दिख जाएगा।

Aadhaar Number या PAN Card से UAN पता करें

अगर UAN number आधार या पैन कार्ड से  लिंक है, तो इसे EPFO portal से आसानी से पता किया जा सकता है।

UAN Number कर्मचारियों के लिए क्यों जरूरी है?

अगर आपको अपना UAN number पता है होने से PF balance check करना आसान हो जाता है। इसके लिए आपको HR पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होती। आप SMS और missed call से बैलेंस चेक कर सकते हैं। UAN number activation से PF withdrawal भी आसान हो जाता है।

UAN Number से जुड़ी महत्वपूर्ण सेवाएं

सर्विस
UAN से कैसे लाभ मिलता है?
PF balance check
EPFO portal, UMANG app, SMS से
EPF withdrawal
Online claim करके सीधे बैंक खाते में पैसा लें
PF transfer on job change
नया खाता auto-linked हो जाएगा
E-nomination
परिवार के सदस्यों को ऑनलाइन जोड़ सकते हैं
KYC update
Aadhaar, PAN, bank details ऑनलाइन अपडेट करें

FAQs: UAN Number से जुड़े आम सवाल-जवाब

1. क्या UAN number बदला जा सकता है?
नहीं। UAN number हमेशा एक ही रहता है, भले ही आप कितनी भी बार नौकरी बदलें।

2. क्या बिना UAN के PF निकाला जा सकता है?
संभव है, लेकिन प्रक्रिया जटिल होगी। Online PF claim के लिए UAN और KYC update होना जरूरी है।

3. अगर मेरा UAN number सक्रिय नहीं है, तो क्या करें?
आप EPFO portal पर जाकर UAN activate कर सकते हैं।

4. क्या UAN को आधार से लिंक करना जरूरी है?
हां। UAN को Aadhaar link किए बिना PF withdrawal मुमकिन नहीं होगा।

5. क्या UAN number के बिना PF balance check कर सकते हैं?
हां। SMS, missed call और EPFO portal से PF balance check किया जा सकता है।

सोर्स:

यह भी पढ़ें : EPFO 3.0 कब होगा लागू, PF खाताधारकों को क्या-क्या मिलेंगे फायदे?

Tatkal Ticket Booking: रेलवे का तत्काल टिकट कैसे बुक करें? स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ जानिए जरूरी टिप्स

Shikha Singh
Shikha Singh
Articles: 71