
Explainer: 10 दिन बाद Stock Market में दिखी हरियाली, 5 प्वाइंट में जानिए तेजी की वजह
Why share market is up today: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने आज (5 मार्च 2025) शानदार वापसी करते हुए पिछले 10 दिनों की गिरावट को तोड़ दिया। एशियाई बाजार (Asian Markets) में मजबूती और अमेरिका से संभावित टैरिफ राहत (Tariff Relief) की उम्मीदों ने बाजार की धारणा को मजबूत किया। साथ ही, निवेशकों को बाजार में हालिया करेक्शन (Stock Market Correction) के बाद सस्ते में शेयर खरीदने का मौका भी मिल गया।
दोपहर करीब 2:30 बजे तक सेंसेक्स (Sensex) 686.85 अंक यानी 0.94% की बढ़त के साथ 73,676.78 पर था, जबकि निफ्टी (Nifty 50) 243.15 अंक यानी 1.10% उछलकर 22,325.80 के स्तर पर पहुंच गया। आइए जानते हैं, शेयर बाजार में तेजी (Stock Market Rally) के 5 प्रमुख कारण।
क्या अमेरिका टैरिफ वॉर (US Trade War) रोक रहा है?
आज की तेजी की एक अहम वजह अमेरिकी वाणिज्य सचिव (Commerce Secretary) हावर्ड लुटनिक (Howard Lutnick) का बयान रहा, जिसमें उन्होंने संकेत दिया कि ट्रंप प्रशासन (Trump Administration) कुछ टैरिफ (Import Tariffs) को कम कर सकता है। लुटनिक ने कहा कि अमेरिका जल्द ही मैक्सिको और कनाडा (Mexico and Canada) से आयातित सामानों पर शुल्क में राहत देने की घोषणा कर सकता है। इससे ग्लोबल ट्रेड (Global Trade) को लेकर सकारात्मक संकेत मिले और भारतीय बाजार में तेजी आई।
एशियाई बाजार (Asian Markets) क्यों मजबूत हुए?
हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स (Hang Seng Index) लगभग 2% चढ़ गया, क्योंकि चीन ने नए वित्तीय प्रोत्साहन (Stimulus Measures) की घोषणा की। साथ ही, जापान का निक्केई इंडेक्स (Nikkei Index) भी तेजी से ट्रेड कर रहा था, जिससे भारतीय निवेशकों का विश्वास बढ़ा।
यह भी पढ़ें : Hindustan Zinc or Vedanta: कौन है बेहतर डिविडेंड स्टॉक, किसमें लगाने चाहिए पैसे?
मिडकैप और स्मॉलकैप (Midcap & Smallcap Stocks) में खरीदारी क्यों बढ़ी?
निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स (Smallcap 100 Index) में करीब 2% की तेजी आई। हाल की गिरावट के कारण मिडकैप (Midcap Stocks) और स्मॉलकैप शेयर (Smallcap Stocks) आकर्षक वैल्यूएशन पर पहुंच गए थे, जिससे निवेशकों ने भारी खरीदारी की।
केडिया फिनकॉर्प (Kedia Fincorp) के फाउंडर नितिन केडिया ने कहा, “Stock Market में हालिया बिकवाली (Market Sell-off) के बाद कई स्टॉक्स सस्ते हो गए थे, इसलिए निवेशकों ने इसे खरीदारी के अवसर (Buying Opportunity) के रूप में लिया।” हालांकि, एक्सपर्ट्स आगाह कर रहे हैं कि अभी ट्रेड वॉर (Trade War) और वैश्विक अनिश्चितता (Global Uncertainty) पूरी तरह खत्म नहीं हुई है।
क्या Blue-Chip Stocks में भी खरीदारी हुई?
बड़ी कंपनियों के शेयरों में भी खरीदारी (Value Buying) देखने को मिली। टाटा स्टील (Tata Steel), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), टीसीएस (TCS) जैसे ब्लू-चिप स्टॉक्स (Blue-Chip Stocks) में 4% तक की बढ़त दिखी।
क्या अमेरिका के टैरिफ (US Tariffs) बढ़ाने से भारत को फायदा होगा?
अमेरिका ने चीन, मैक्सिको और कनाडा (China, Mexico & Canada) पर टैरिफ बढ़ा दिए हैं, जिससे भारतीय निर्यातकों (Exporters) को फायदा हो सकता है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) के अध्यक्ष नामित एससी रल्हन (SC Ralhan) के अनुसार, “2018-19 के अमेरिकी-चीन ट्रेड वॉर (US-China Trade War) में भारत को निर्यात में सबसे ज्यादा फायदा हुआ था।”
इस बार भी कृषि (Agriculture), इंजीनियरिंग (Engineering), मशीन टूल्स (Machine Tools), कपड़ा (Textiles), केमिकल्स (Chemicals), और चमड़ा (Leather Industry) को बड़ा लाभ मिल सकता है।
क्या शेयर बाजार में तेजी (Stock Market Rally) जारी रहेगी?
हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह रिकवरी (Market Recovery) अभी पूरी तरह से स्थायी नहीं लग रही है। कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) के रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान (Shrikant Chouhan) ने कहा, “अगर निफ्टी (Nifty 50) 21,800 और सेंसेक्स (Sensex) 72,300 के ऊपर बंद होता है, तो बाजार में एक मजबूत बुल रन (Bull Run) संभव है। लेकिन अगर यह 21,800/72,300 के नीचे बंद होता है, तो 21,500/71,500 तक गिर सकता है।”
संभावित रेजिस्टेंस और सपोर्ट लेवल (Resistance & Support Levels)
निफ्टी (Nifty 50): 22,200 / 22,500
सेंसेक्स (Sensex): 73,400 / 74,300
निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए?
शेयर बाजार विशेषज्ञों (Stock Market Experts) की सलाह है कि निवेशकों को गिरावट (Stock Market Dips) पर चुनिंदा स्टॉक्स (Stocks) में खरीदारी करनी चाहिए। फिलहाल, वैश्विक बाजार (Global Markets) से समर्थन मिलने पर ही भारतीय बाजार में स्थिरता आ सकती है। हालांकि, अभी बड़े जोखिम लेने से बचना चाहिए, क्योंकि मार्केट में यह तेजी स्थायी नहीं लग रही है।
यह भी पढ़ें : Stock Market Dip: शेयर बाजार में पैसे लगाने का समय आ गया, या और गिरावट का करना चाहिए इंतजार?
(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। निवेश से पहले किसी वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें।)