IREDA Share Price Target: क्यों गिर रहे इरेडा के शेयर, क्या करें निवेशक, कितना है टारगेट प्राइस?

Ireda Share Price Target: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयरों में हालिया समय में बड़ी गिरावट आई है। इरेडा के शेयर शुक्रवार (7 मार्च 2025) को 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 149.40 रुपये के स्तर पर हैं। इसका ऑल टाइम हाई 310 रुपये का है, जो इसने पिछले साल बनाया था। इसका मतलब है कि इरेडा अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 50 फीसदी से भी अधिक गिर चुका है। आइए जानते हैं कि इरेडा के शेयरों में गिरावट की क्या वजह (Why IREDA Share Price is Falling) है और इसके बारे में ब्रोकरेज की क्या राय है।

इरेडा के शेयर क्यों गिर रहे हैं?

इरेडा का आईपीओ दिसंबर 2024 में 32 रुपये के प्राइस पर आया था। इसने जुलाई 2024 में 310 रुपये का लेवल टच किया यानी आईपीओ निवेशकों का पैसा 1 साल के भीतर ही करीब 10 गुना हो गया। हालांकि, उसके बाद से इरेडा के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसकी कुछ खास वजहें हैं:

  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP): हाल ही में, IREDA के शेयरधारकों ने QIP के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। बाजार में नई इक्विटी जारी होने से शेयर की मौजूदा कीमत पर दबाव पड़ सकता है। इससे शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
  • शेयरों का हाई वैल्यूएशन: इरेडा का वैल्यूएशन काफी अधिक था। इसका P/E Ratio 40 के पार पहुंच गया था। कई एनालिस्ट इसे ओवरवैल्यूएड भी बता रहे थे। इससे फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) ने इरेडा में बिकवाली की। उनकी कंपनी में हिस्सेदारी मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 2.02 फीसदी थी, जो दिसंबर तिमाही में घटकर 1.85 फीसदी पर आ गई।
  • निवेशकों की पैनिक सेलिंग: पिछले कुछ समय से शेयर मार्केट में गिरावट का दौर था। इससे कई शेयरों में निवेशकों ने घबराकर बिकवाली की। इरेडा भी इस पैनिक सेलिंग का शिकार हुआ। पिछले 1 ही महीने में इरेडा का शेयर 20 फीसदी तक गिर गया।

ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस

टेक्निकल चार्ट के मुताबिक, IREDA अब “ओवरसोल्ड” जोन में आ चुका है। एक्सपर्ट के मुताबिक, RSI (Relative Strength Index) 27 पर है, जो यह दिखाता है कि स्टॉक को जरूरत से ज्यादा बेचा जा चुका है और यहां से रिकवरी की उम्मीद की जा सकती है।

अगर ब्रोकरेज फर्म की राय की बात करें, तो उनकी इरेडा के शेयरों पर अलग-अलग राय है।

  • ICICI Direct का मानना है कि इरेडा के शेयरों में अच्छी तेजी आ सकती है। उसने शेयर का टारगेट प्राइस ₹250 रखा है।
  • Phillip Securities का इरेडा पर रुख बियरिश यानी मंदा है। उसने शेयर का टारगेट प्राइस 150 दिया है। इरेडा अभी इस टारगेट प्राइस के भी नीचे ट्रेड कर रहा है।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

1. क्या इरेडा का शेयर अभी खरीदना सही रहेगा?
जवाब: अगर आप लॉन्ग-टर्म निवेशक हैं, तो RSI इंडिकेटर के अनुसार यह ओवरसोल्ड जोन में है, जिससे रिकवरी संभव है। हालांकि, ब्रोकरेज की राय मिश्रित है, इसलिए रिस्क फैक्टर को ध्यान में रखना जरूरी है।

2. IREDA शेयर का ऑल-टाइम हाई और लो क्या है?
जवाब: IREDA का ऑल-टाइम हाई ₹310 और ऑल-टाइम लो ₹32 (आईपीओ प्राइस) रहा है।

3. इरेडा शेयर की भविष्य में संभावनाएं क्या हैं?
जवाब: अगर कंपनी का ग्रोथ ट्रेंड जारी रहता है और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में तेजी आती है, तो लॉन्ग टर्म में शेयर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। ब्रोकरेज ICICI Direct का टारगेट ₹250 है।

4. QIP से शेयर प्राइस पर क्या असर पड़ता है?
जवाब: QIP यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए नए शेयर जारी किए जाते हैं, जिससे मार्केट में सप्लाई बढ़ती है और शॉर्ट टर्म में स्टॉक पर दबाव बन सकता है।

5. इरेडा शेयर में गिरावट क्यों आई?
जवाब: मुख्य रूप से QIP के कारण इक्विटी डाइल्यूशन, ओवरवैल्यूएशन, FII बिकवाली और पैनिक सेलिंग की वजह से गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें : Suzlon Energy Target Price: सुजलॉन के शेयरों में लगा पंख, 1 हफ्ते में 12% चढ़ा; चेक करें टारगेट प्राइस

Shubham Singh
Shubham Singh
Articles: 135