
Indian Stock Market: ट्रंप, FII और US Fed पॉलिसी, इस हफ्ते कौन तय करेगा बाजार दिशा?
Indian Stock Market: भारतीय शेयर बाजार बीते सप्ताह मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। हालांकि, इस हफ्ते बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है, क्योंकि कई अहम फैक्टर्स बाजार की दिशा तय करेंगे। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल को प्रभावित करने वाले प्रमुख ट्रिगर्स कौन से होंगे।
US फेडरल रिजर्व की नीति
इस हफ्ते, 19 मार्च को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समीक्षा होने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि ब्याज दरें 4.25% से 4.50% के मौजूदा स्तर पर ही बनी रहेंगी। हालांकि, मुद्रास्फीति (Inflation) और डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए व्यापारिक टैरिफ (Trade Tariffs) निवेशकों की चिंता बढ़ा सकते हैं।
विदेशी निवेशकों (FII) की गतिविधियां
मार्च के शुरुआती दो हफ्तों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में ₹30,015 करोड़ की बिकवाली की। इससे 2025 में अब तक कुल विदेशी निकासी ₹1,42,616 करोड़ तक पहुंच गई है। हालांकि, भारतीय बॉन्ड बाजार में एफआईआई की दिलचस्पी बनी हुई है। मार्च में अब तक ₹7,029 करोड़ का निवेश हुआ है।
नए IPO और लिस्टिंग
इस हफ्ते, चार नए IPO और दो SME लिस्टिंग बाजार में दस्तक देंगी। मुख्य बाजार (Mainboard) में Arisinfra Solutions IPO 20 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। SME सेगमेंट में तीन अन्य कंपनियां अपनी लिस्टिंग करेंगी।
वैश्विक संकेत (Global Cues)
- अमेरिकी खुदरा बिक्री (US Retail Sales) और बेरोजगारी दर (Jobless Claims) के आंकड़े इस हफ्ते जारी होंगे।
- चीन के औद्योगिक उत्पादन और खुदरा बिक्री के आंकड़े भी बाजार की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं।
- बैंक ऑफ इंग्लैंड (BoE) की ब्याज दर नीति और यूरोपीय बाजारों के रुझान भी महत्वपूर्ण रहेंगे।
तकनीकी दृष्टिकोण (Technical View)
Mint की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तकनीकी रूप से Nifty 50 फिलहाल 22,250 से 22,650 के दायरे में समेकित (Consolidate) हो रहा है। अगर निफ्टी इस रेंज से ऊपर निकलता है, तो यह 23,100 या उससे अधिक जा सकता है। लेकिन, वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है।
इस हफ्ते बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है, क्योंकि अमेरिकी फेड की नीति, विदेशी निवेशकों की गतिविधियां और ट्रंप के टैरिफ फैसले बाजार की दिशा तय करेंगे। इसके अलावा, वैश्विक आर्थिक आंकड़ों और आगामी IPOs पर भी निवेशकों की नजर बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें: Multibagger Penny Stock: ₹1 लाख से ₹5.45 करोड़! इस मल्टीबैगर स्टॉक ने दिखा दिया सब्र का असली फल