
Stocks to Watch: सोमवार को निवेशकों के रडार पर होंगे ये 20 स्टॉक्स, तगड़ी कमाई का रहेगा मौका
Stocks to Watch: शेयर बाजार में सोमवार, 14 जुलाई 2025 को कई अहम कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे। इनमें कुछ ने बड़े कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं, तो कुछ को रेगुलेटरी मंजूरी या वित्तीय सुधार मिले हैं। वहीं, कई कंपनियों ने नए फंड जुटाए हैं या बड़े कॉर्पोरेट फैसले लिए हैं। ऐसे में इन 20 स्टॉक्स पर नजर रखना आपके पोर्टफोलियो के लिए फायदेमंद हो सकता है।
Wockhardt
Wockhardt ने अमेरिका में अपने जेनेरिक दवाओं के कारोबार से बाहर निकलने का फैसला किया है। इसके तहत कंपनी ने अपनी दो अमेरिकी सब्सिडियरी- Morton Grove Pharmaceuticals Inc. और Wockhardt USA LLC के लिए US Bankruptcy Code के Chapter 7 के तहत वॉलंटरी लिक्विडेशन शुरू किया है।
DLF
DLF ने Hubtown, Chinsha Property और Twenty Five Downtown Realty सहित अन्य पक्षों के साथ कानूनी विवाद का निपटारा कर लिया है। TFDRL 24 महीनों में चरणबद्ध रूप से भुगतान करेगा। DLF को पहली किश्त ₹100 करोड़ मिल चुकी है। कंपनी ने डिविडेंड भुगतान के लिए 28 जुलाई 2025 की रिकॉर्ड डेट तय की है।
BEML
BEML का बोर्ड 21 जुलाई 2025 को बैठक करेगा, जिसमें कंपनी के पहले स्टॉक स्प्लिट (शेयर विभाजन) पर विचार किया जाएगा।
Neogen Chemicals
स्पेशलिटी केमिकल निर्माता Neogen Chemicals ने ₹200 करोड़ तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जुटाने की मंजूरी दी है। डिबेंचर 36 महीनों तक के लिए होंगे और उस पर ब्याज मासिक आधार पर मिलेगा।
Avenue Supermarts (D-Mart)
Q1 में D-Mart की पेरेंट कंपनी Avenue Supermarts का प्रदर्शन हल्का रहा। नेट प्रॉफिट ₹773 करोड़ पर स्थिर रहा जबकि रेवेन्यू साल-दर-साल 16.3% बढ़कर ₹16,359.7 करोड़ पहुंचा। EBITDA 6.4% बढ़कर ₹1,299 करोड़ हुआ लेकिन मार्जिन में गिरावट आई है।
Sula Vineyards
Q1 FY26 में Sula Vineyards की कंसोलिडेटेड नेट रेवेन्यू 7.9% गिरकर ₹118.3 करोड़ रही। इसकी मुख्य वजह खुद के ब्रांड की वाइन की बिक्री में 10.8% की गिरावट और महाराष्ट्र में एक्साइज से जुड़ी ट्रेड प्री-लोडिंग का असर रहा।
Ajmera Realty
Q1 में Ajmera Realty की बिक्री सालाना आधार पर 65% घटकर ₹108 करोड़ रही। हालांकि, कलेक्शन 42% बढ़कर ₹234 करोड़ हुआ, जो मजबूत कैश फ्लो का संकेत है।
Amber Enterprises
Amber Enterprises के बोर्ड ने ₹2,500 करोड़ तक की फंडरेजिंग को मंजूरी दी है। यह रकम परमिसिबल सिक्योरिटीज के जरिए जुटाई जाएगी, जिसकी अंतिम मंजूरी शेयरहोल्डर्स की आगामी AGM में ली जाएगी।
IRB Infrastructure
IRB Infra और इसके InvIT JV, IRB Infrastructure Trust ने Q1 FY26 में ₹1,680 करोड़ का संयुक्त टोल रेवेन्यू कमाया, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹1,556 करोड़ से 8% ज्यादा है। जून 2025 में टोल कलेक्शन 5% बढ़कर ₹544.8 करोड़ रहा।
RITES
RITES को कर्नाटक के कई लोकेशनों में सरकारी कॉलेजों के निर्माण और मरम्मत के लिए ₹46.82 करोड़ का टर्नकी कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट PM USHA स्कीम के तहत होगा।
Glenmark Pharma
Glenmark की इंदौर यूनिट को USFDA से चेतावनी पत्र मिला है। हालांकि कंपनी का कहना है कि इससे सप्लाई या मौजूदा रेवेन्यू पर कोई असर नहीं होगा।
Vishnu Prakash R Punglia
इस EPC कंपनी को जयपुर विकास प्राधिकरण से ₹77.9 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर Saligrampura Phatak पर ROB के निर्माण से जुड़ा है।
Kolte-Patil Developers
Q1 FY26 में Kolte-Patil का सेल्स वॉल्यूम 5.2% की तिमाही वृद्धि के साथ 0.84 मिलियन वर्गफीट रहा। ₹616 करोड़ की बिक्री और ₹550 करोड़ का कलेक्शन दर्ज हुआ।
NCC
NCC को मुंबई मेट्रो लाइन 6 के पैकेज 1-CA-232 के निर्माण के लिए MMRDA से ₹2,269 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह जीएसटी को छोड़कर कुल राशि है।
Castrol India
Castrol India को महाराष्ट्र सेल्स टैक्स विभाग के साथ ₹4,131 करोड़ के पुराने विवाद में CESTAT से राहत मिली है। विभाग की अपील खारिज हो गई और कंपनी को कोई वित्तीय नुकसान नहीं हुआ।
Ramco Cements
कंपनी ने गैर-प्रमुख परिसंपत्तियों की बिक्री से ₹24.05 करोड़ जुटाए हैं। इससे अब तक बेची गई कुल नॉन-कोर एसेट वैल्यू ₹483.84 करोड़ हो चुकी है। कंपनी का लक्ष्य ₹1,000 करोड़ की एसेट मोनेटाइजेशन का है।
Adani Green Energy
कंपनी ने Ardour Investment Holding Ltd को शेयर वारंट कन्वर्जन के जरिए ₹1,208.59 करोड़ की पूंजी जुटाई है। हर शेयर ₹10 फेस वैल्यू और ₹1,470.75 प्रीमियम पर जारी किया गया।
Allcargo Terminals
Allcargo ने जून 2025 में 48.7 हजार TEUs CFS वॉल्यूम दर्ज किया है, जो मई के 51.0 हजार TEUs से हल्का कम है।
Gland Pharma
कंपनी की Pashamylaram यूनिट को डेनमार्क की दवा एजेंसी से GMP सर्टिफिकेशन मिला है, जो यूरोपियन इकोनॉमिक एरिया के बाहर के बाजारों के लिए इनजेक्शन, इन्फ्यूजन और इनहेलेशन फॉर्मूलेशन पर लागू होगा।
Apeejay Surrendra Park
कंपनी ने गोवा, मनाली, शिमला और धर्मशाला में होटल संपत्तियों को लीज पर लेने और प्रबंधित करने के लिए Katsons Hotel और Ved Parkash Kataria के साथ MoU साइन किया है। सभी चार संपत्तियों में कुल 138 कमरे हैं और 12 साल की लीज अवधि तय हुई है।
यह भी पढ़ें : Suzlon Target Price: सुजलॉन एनर्जी पर फिदा ब्रोकरेज, 24% तक तेजी आने का अनुमान
(यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। शेयर बाजार में कोई भी निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें)