FTX Bankruptcy Case: अरबों डॉलर का मालिक था ‘Crypto King’ सैम बैंकमैन-फ्राइड, एक झटके में कैसे हो गया दिवालिया?

FTX Bankruptcy Case: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद क्रिप्टोकरेंसी मार्केट उफान पर है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin Price) 1 लाख डॉलर के पार पहुंच गई है। लेकिन, बिटकॉइन के डेढ़ दशक के दौर में कई बार ऐसा लगा कि अब इसका वजूद खत्म ही होने वाला है। खासकर, साल 2022 के आखिर में, जब दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म में शुमार FTX दिवालिया (FTX Bankruptcy Case) हो गया और इसके फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्राइड (SamBankman-Fried) को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया।

आइए जानते हैं कि सैम बैंकमैन-फ्राइड क्रिप्टो किंग (Crypto King) कैसे बना, उनसे FTX की शुरुआत कैसे की और उसका कामयाब क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म दिवालिया कैसे हुआ था।

कौन है सैम बैंकमैन-फ्राइड (Who is Sam Bankman-Fried)

बिखरे हुए बाल, शॉर्ट्स और खराब फिटिंग वाली शर्ट, लापरवाह-सी चाल… यही पहचान है किंग ऑफ क्रिप्टो (King of Crypto) सैम बैंकमैन-फ्राइड की। वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्विंटन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और मशहूर अमेरिकी गायिका कैटी पेरी जैसी मशहूर शख्सियतों के नजर आया। लेकिन, पोशाक हमेशा शॉर्ट्स और खराब फिटिंग वाली शर्ट ही रही। इसी पहचान के साथ सैम बैंकमैन-फ्राइड क्रिप्टो की दुनिया का ब्रांड अंबेसडर बन गया था। बिटकॉइन और दूसरी डिजिटल करेंसी उसकी बातों को किसी देवता के उपदेश की तरह सुनते थे और उस पर अमल करने की पूरी कोशिश करती थे।

SamBankman-Fried क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में कैसे आया?

सैम बैंकमैन-फ्राइड (32 साल) ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से पढ़ाई की है, जहां दाखिला दुनिया के अनगिनत स्टूडेंट्स का सपना होता है। सैम को बचपन से डिजिटल वर्ल्ड दिलचस्पी थी। उसने पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी भी की, लेकिन उसकी तकदीर 2017 में पलटी। उसने क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग फर्म अल्मेडा रिसर्च (Alameda Research) की नींव रखी। इसमें अमेरिकी अरबपति निवेशक और कंप्यूटर प्रोग्रामर जॉन टालिन (Jaan Tallinn) ने भी पैसे लगाए थे। यह सैम के लिए क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया का बेताज बादशाह बनने की दिशा में पहला कदम था।

यह भी पढ़ें : Bitcoin Pizza Day: दो पिज्जा की कीमत 1 बिलियन डॉलर? जानिए बिटकॉइन से कैसे हुई थी वो अनोखी डील

सैम ने निकाला था क्रिप्टोकरेंसी के कारोबार का नया तरीका

उसी दौरान अमेरिका के मुकाबले जापान में क्रिप्टोकरेंसी के दाम काफी बढ़ गए। क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन के क्रिएटर सतोशी नाकामोतो (Cryptocurrency Creator Satoshi Nakamoto) को जापानी ही माना जाता है। यही वजह है कि जापान में हमेशा से क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अलग ही क्रेज रहा है। सैम ने इसका फायदा उठाने के लिए नई तरकीब निकाली। वह अमेरिका से सस्ती क्रिप्टो खरीदकर जापान में महंगे दाम में बेचने लगा। इससे सैम बैंकमैन-फ्राइड में बेशुमार दौलत कमाई। उसकी क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में जान-पहचान भी काफी बढ़ गई। लोग उसे रोल मॉडल भी मानने लगे।

SamBankman-Fried ने FTX की शुरुआत कैसे की?

सैम बैंकमैन-फ्राइड को असली कामयाबी FTX ने दिलाई। इस Cryptocurrency Exchange प्लेटफॉर्म की शुरुआत सैम ने साल 2019 में की। FTX पर यूजर्स अलग-अलग डिजिटल असेट (Digital Assets) की ट्रेडिंग कर सकते थे। उस वक्त अमेरिका में क्रिप्टो को लेकर माहौल काफी हद रूढ़िवादी था। वहां कानूनी दिक्कतें भी थीं। यही वजह है कि सैम ने अपना पूरा कारोबार कैरेबियाई क्षेत्र बहामास (Bahamas) में शिफ्ट कर लिया। बहामास में क्रिप्टोकरेंसी के लिए ज्यादा नियम-कानून नहीं थे, जिससे सैम को अपना कारोबार फैलाने में आसानी हुई।

SamBankman-Fried कामयाबी की बुलंदियों पर कैसे पहुंचा?

FTX ने सैम बैंकमैन-फ्राइड को 32 बिलियन डॉलर के कारोबार का मालिक बना दिया। उस वक्त लगता था कि सारी दुनिया सैम के कदमों में है। ब्राजील की सुपरमॉडल गिसेल बुंडचेन (Gisele Caroline Bündchen) सैम की कंपनी की इश्तिहारों में नजर में आती थीं, जो सबसे अधिक भुगतान लेने वाली सेलिब्रिटीज में शामिल हैं। अमेरिकी फुटबॉल स्टार टॉम ब्रैडी (Tom Brady) भी FTX के विज्ञापनों का चेहरा हुआ करते थे। सैम की कंपनी ने भारत के ई-स्पोर्ट सेगमेंट में भी निवेश किया। FTX की बैटल रॉयल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) एक बड़ी टीम TSM के साथ पार्टनरशिप भी थी।

सैम बैंकमैन-फ्राइड की राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के साथ थी जान-पहचान

सैम बैंकमैन-फ्राइड ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर जैसे लोगों के साथ काम किया। वह अमेरिकी सिंग कैटी पेरी (Katy Perry) के साथ भी अक्सर नजर आता था। उस वक्त सैम काफी बड़ी-बड़ी और आदर्शवाद की बातें करता था। उनसे कई अच्छे कामों के लिए लाखों डॉलर की डोनेशन दी भी थी। वह अक्सर अपने इंटरव्यू में कहता था कि उसका इरादा अपनी सारी दौलत दान करने का है। उस वक्त शायद ही किसी को पता रहा होगा कि वह अपनी दौलत क्या दान करेगा, बल्कि दूसरों की भी हड़प लेगा।

यह भी पढ़ें : Cryptocurrency Market: कैसा होने वाला है क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य, क्या इसमें निवेश करना सुरक्षित रहेगा?

SamBankman-Fried का Downfall कैसे शुरू हुआ?

सैम बैंकमैन-फ्राइड का स्वर्णिम दौर साल 2022 के आखिर में खत्म हुआ। उसने सबसे छिपाकर FTX से अपनी ट्रेडिंग आर्म अल्मेडा रिसर्च में 10 अरब डॉलर के कस्टमर फंड ट्रांसफर कर दिए। इस फंड से अल्मेडा ने ट्रेडिंग की, जिसमें उसको भारी नुकसान उठाना पड़ा। यह खबर बाहर आते ही FTX और सैम बैंकमैन-फ्राइड की बुनियाद हिल गई। निवेशक FTX से अपनी एक-एक पाई निकालने लगे। FTX के पास सर्फ 3 दिन में 6 अरब डॉलर से अधिक विड्रॉल रिक्वेस्ट आ गई। FTX के पास इतना पैसा था नहीं। आखिर में उसे दिवालिया होने की अर्जी डालनी पड़ गई।

सैम ने ‘हॉल ऑफ फेम’ से ‘हॉल ऑफ शेम’ तक का सफर किया

अमेरिका प्रतिष्ठित बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने 2021 में सैम को 30 साल कम उम्र के 30 सबसे सफल कारोबारियों की लिस्ट में जगह दी थी। उस वक्त जाहिर तौर पर सैम इस सम्मान का हकदार भी था। लेकिन, FTX घोटाला (FTX Scam) आने के बाद फोर्ब्स ने 2023 में सैम को ‘हॉल ऑफ शेम’ यानी कुख्यात लोगों की सूची में भी जगह दी। इस लिस्ट में 10 कारोबारी थे, जिन्होंने कामयाबी मिलने के बाद गलत रास्ता अपनाया और बर्बाद हो गए। इनमें पहले नंबर पर नाम था, सैम बैंकमैन-फ्राइड। जिस शख्स के नाम की क्रिप्टो वर्ल्ड में तूती बोलती थी, लोग उसके नाम से ही नफरत करने लगे।

‘क्रिप्टो किंग’ सैम बैंकमैन-फ्राइड ने क्या घोटाला किया था?

अमेरिकी ने FTX Scam की गहराई से जांच की। इससे पता चला कि सारी गड़बड़ी के पीछे सैम बैंकमैन-फ्राइड का ही दिमाग है। उसे दिसंबर 2022 में बहामास से गिरफ्तार किया और अमेरिका लाया गया। उस पर क्रिप्टो फ्रॉड के लिए ग्राहकों का पैसा चुराने और निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगा। अदालत ने बैंकमैन को निवेशकों और ग्राहकों के साथ 8 अरब डॉलर यानी करीब 832 अरब रुपये की धोखाधड़ी का दोषी पाया।

सैम बैंकमैन-फ्राइड की नेटवर्थ 26 अरब डॉलर से जीरो कैसे हुई?

FTX स्कैम की पोल खुलने के बाद सैम बैंकमैन-फ्राइड की सारी दौलत (Sam Bankman-Fried Networth) जीरो हो गई। एक वक्त उसकी संपति 26 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी। अदालत ने FTX के फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्राइड को 25 साल जेल की सजा सुनाई गई है। उसकी 11 अरब डॉलर से अधिक की दौलत भी जब्त कर ली गई। अदालत ने कहा, ‘अगर सैम को अगर रियायत मिली, तो वह बाहर जाकर फिर से जनता के साथ ऐसा फ्रॉड कर सकता है। इसलिए उसके लिए इससे कम सख्त सजा कुछ नहीं हो सकती है।’

यह भी पढ़ें : Elon Musk Networth: कभी घर-घर जाकर खाने का सामान बेचते थे मस्क, कैसे बने दुनिया के सबसे अमीर इंसान?

Shubham Singh
Shubham Singh
Articles: 60