Bitcoin Pizza Day: दो पिज्जा की कीमत 1 बिलियन डॉलर? जानिए बिटकॉइन से कैसे हुई थी वो अनोखी डील
1 Billion Dollar Pizza: आपने सबसे महंगा पिज्जा (Pizza) कितने का खाया होगा? शायद कुछ सौ या फिर हजार रुपये का। अगर इटली के सर्लेनो शहर में मिलने वाले दुनिया के सबसे महंगे पिज्जा यानी लुई-लुई XIII (Louis-Louis XIII) की बात भी कर लें, तो उसकी कीमत तकरीबन 77 लाख रुपये है।
लेकिन, एक शख्स ने करीब 1 अरब डॉलर का पिज्जा खाया है। हो सकता है कि इस बात का अफसोस शायद उसे ताउम्र रहे। उस बदकिस्मत अमेरिकी शख्स का नाम है, लास्जलो हैन्येज (Laszlo Hanyecz)।
Laszlo Hanyecz ने 1 बिलियन डॉलर का पिज्जा कैसे खरीदा?
दरअसल, Laszlo दुनिया के पहले शख्स थे, जिसने क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का इस्तेमाल ‘वास्तविक दुनिया’ में पहली दफा खरीदारी की थी। Laszlo ने साल 2014 में पापा जॉन्स (Papa Johns) के दो पिज्जा खरीदे थे। उन्होंने पिज्जा के लिए 10,000 बिटकॉइन का खुशी-खुशी भुगतान भी किया। उन्हें खुशी इस बात की भी थी कि उनके नाम बिटकॉइन से पहली बार खरीदारी का रिकॉर्ड भी दर्ज हो रहा है।
उस वक्त Laszlo Hanyecz को एक पिज्जा 25 डॉलर यानी करीब 2,117 रुपये का पड़ा था। लेकिन, अब बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin Price) 1 लाख डॉलर के पार पहुंच गई है। इस हिसाब से Laszlo Hanyecz ने दो पिज्जा के लिए करीब 1 अरब डॉलर चुकाए थे।
यह भी पढ़ें : Satoshi Nakamoto: Bitcoin किसने बनाई, क्या Elon Musk ही सतोशी नाकामोतो हैं?
Laszlo Hanyecz को क्या अपनी खरीदारी पर अफसोस है?
अगर Laszlo Hanyecz की जगह कोई दूसरा शख्स होता, तो शायद 1 अरब डॉलर का पिज्जा खाने पछतावा उसे जिंदगीभर रहता। वह उस पल को याद करके शायद हर रोज अपने बाल नोंचता। लेकिन, Laszlo Hanyecz के साथ ऐसा नहीं है। कम से कम वो तो यही कहते हैं। उन्होंने दो पिज्जा खरीदने पर इतनी बड़ी रकम खर्च कर दी, जो शायद उनकी पूरी दुनिया बदल देती है। लेकिन, Laszlo Hanyecz जोर देकर कहते हैं कि उन्हें पिज्जा खरीद पर कोई पछतावा नहीं है। वह कहते हैं,
“मुझे 10 हजार बिटकॉइन से दो पिज्जा खरीदने का कोई अफसोस नहीं है। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी बात है। मुझे इस तरह से बिटकॉइन के शुरुआती इतिहास (Bitcoin Early History) का हिस्सा बनने का मौका मिल गया।”
Laszlo Hanyecz, बिटकॉइन से पहली खरीदारी करने वाले शख्स
Laszlo Hanyecz ने कैसे की थी पिज्जा खरीदने की डील?
फ्लोरिडा के रहने वाले लास्जलो बिटकॉइन सॉफ्टवेयर के शुरुआती पब्लिक कॉन्ट्रिब्यूटर्स में से एक थे। उन्होंने एक प्रोग्राम भी कोड किया, जिससे आम लोगों के लिए अपने कंप्यूटर के ग्राफिक्स कार्ड (जीपीयू) का यूज करके क्रिप्टो माइनिंग (Crypto Mining) करना आसान हो गया था।
लास्जलो ने 18 मई 2010 को लोकप्रिय क्रिप्टो फोरम bitcointalk.org पर एक पोस्ट डाली। इसमें उन्होंने पूछा कि क्या कोई उनके 10,000 बिटकॉइन के बदले पापा जॉन्स पिज्जा देने को तैयार होगा। चार दिन बाद उनसे ब्रिटेन के जेरेमी स्टर्डिवेंट ने संपर्क किया। जेरेमी ने 10,000 बिटकॉइन के बदले लास्जलो के लिए पापा जॉन्स के दो पिज्जा ऑर्डर (10,000 BTC Pizza Order) किए।
उस वक्त पिज्जा खरीदकर घाटे में थे Laszlo Hanyecz
Laszlo Hanyecz के लिए उस वक्त भी घाटे में थे, क्योंकि तब 10,000 बिटकॉइन की वैल्यू 41 डॉलर थी। वहीं, जेरेमी ने दो पिज्जा 25 डॉलर में ही ऑर्डर कर दिया था। उस खरीद के नौ महीने बाद ही बिटकॉइन की कीमत अमेरिकी डॉलर के बराबर पहुंच गई। इससे दोनों पिज्जा की कीमत 10,000 डॉलर हो गई।
लास्जलो ने उस वक्त बिटकॉइन से पहली खरीदारी के बारे में सोशल मीडिया पर शेखी भी बघारी। उन्होंने उन गर्मा-गरम पिज्जा की तस्वीरें भी डालीं, जिन्हें खाने की कीमत अब 1 बिलियन डॉलर से ऊपर पहुंच चुकी है। यह खरीदारी 22 मई को हुई थी, जिसे बिटकॉइन के दीवाने अब हर साल बिटकॉइन पिज्जा दिवस (Bitcoin Pizza Day) के तौर पर मनाते हैं।
इसे भी पढ़ें : Cryptocurrency Market: कैसा होने वाला है क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य, क्या इसमें निवेश करना सुरक्षित रहेगा?