Donald Trump की जीत अमेरिकी शेयर बाजार को बनाएगी रॉकेट, आप भी SIP के जरिए कर सकते हैं निवेश

US Stock Market: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के बाद अमेरिकी शेयर मार्केट में बड़ी तेजी आने के आसार हैं। इसका नमूना पिछले 1 महीने में ही मिल चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे 5 नवंबर को आए थे, जिसमें ट्रंप को जीत मिली थी। उसके बाद से अमेरिका के तीनों प्रमुख सूचकांक- Dow Jones Industrial Average, Nasdaq Composite और S&P 500 काफी शानदार बढ़त देखने को मिली है।

अमेरिका शेयर बाजार का एक महीने का रिटर्न

  • Dow Jones: 7.54%
  • Nasdaq: 6.21%
  • S&P 500: 5.73%

अगर पिछले एक साल का आंकड़ा देखें, तो भी अमेरिकी शेयर बाजार का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इस दौरान नैस्डेक ने 35.09 फीसदी, डाओ जोंस ने 24.92 फीसदी और एसएंडपी ने 32.06 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसकी तुलना भारत के दोनों प्रमुख इंडेक्स यानी BSE SENSEX और NIFTY 50 से करें, तो दोनों का रिटर्न तकरीबन 20 फीसदी रहा है। ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान ‘America First’ पॉलिसी की बात की है। इसका मतलब कि उनका फोकस अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने पर रहेगा। इसका फायदा अमेरिकी शेयर बाजार को भी मिलेगा।

अमेरिकी कंपनियों के शेयर कैसे खरीदें?

आप Apple, Microsoft, NVIDIA, Alphabet (Google), Amazon, Meta Platforms और Berkshire Hathaway जैसी दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के शेयर व्यक्तिगत तौर पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको अमेरिकी ब्रोकर के साथ डीमैट अकाउंट खोलना पड़ेगा, जो आप स्कैन किए गए डॉक्युमेंट्स की मदद से खोल सकते हैं। अमेरिकी बाजार में निवेश करने के लिए जीरो सब्सक्रिप्शन प्लान और जीरो ब्रोकरेज प्लान भी उपलब्ध होता है। हालांकि, आपको अमेरिकी टैक्स सिस्टम के बारे में अच्छे से पता कर लेना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : Cryptocurrency Market: कैसा होने वाला है क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य, क्या इसमें निवेश करना सुरक्षित रहेगा?

अमेरिकी स्टॉक मार्केट में SIP कैसे करें?

अमेरिकी शेयर बाजार में आप म्यूचुअल फंड में सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश कर सकते हैं। कई फंड सीधे अमेरिकी बाजार में निवेश करते हैं। उनमें से पांच के बारे में हम बता रहे हैं, जिनका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है।

1. Motilal Oswal Nasdaq 100 FOF- Direct Plan
2. Motilal Oswal S&P 500 Index
3. Franklin India Feeder Franklin US Opportunities Fund
4. SBI International Access – US Equity FOF – Direct Plan – Growth
5. Edelweiss US Technology Equity FoF

अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश करने के फायदे

  • US Market में निवेश से पोर्टफोलियो में विविधता आती है। इससे जोखिम कम होता है।
  • अमेरिकी बाजार में निवेश से उच्च रिटर्न की गुंजाइश रहती है, खासकर लंबी अवधि में।
  • यह आपको दुनिया की सबसे विकसित अर्थव्यवस्था में पैसे लगाने का मौका देता है।
  • कई अच्छी कंपनियों का मौका मिलता है, जो बाद में टेस्ला या एनवीडिया जैसी बन सकती हैं।
  • रुपया के मुकाबले डॉलर जितना अधिक मजबूत होगा, आपका लाभ भी उतना ही बढ़ जाएगा।

US Stock Market में निवेश के नुकसान

  • अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश से जुड़े नियम और कानून काफी जटिल हो सकते हैं।
  • रुपया अगर डॉलर के मुकाबले मजबूत होता है, तो निवेश की वैल्यू भी घट जाएगी।
  • अमेरिका का टाइम जोन काफी अलग है, निवेश की निगरानी में कठिनाई हो सकती है।
  • निवेश की लिमिट की भी दिक्कत हो सकती है, जैसे कि न्यूनतम और अधिकतम निवेश।
  • टैक्स की जटिलता से भी जूझना पड़ सकता है, जैसे कि पूंजीगत लाभ कर और विदेशी आय कर।

इसे भी पढ़ें : Satoshi Nakamoto: बिटकॉइन किसने बनाई, क्या एलन मस्क ही सतोशी नाकामोतो हैं? 

Shubham Singh
Shubham Singh
Articles: 60