Stock Market vs Bitcoin vs Gold: शेयर मार्केट, बिटकॉइन या गोल्ड… 2025 में कौन देगा सबसे शानदार रिटर्न?

Stock Market vs Bitcoin vs Gold: शेयर बाजार, बिटकॉइन और गोल्ड तीनों के ही लिए साल 2024 काफी शानदार रहा। इन तीनों ने अपने निवेशकों को शानदार कमाई के मौके दिए। स्टॉक मार्केट ने करीब 14 फीसदी और गोल्ड ने 24 फीसदी का रिटर्न दिया है। बिटकॉइन ने तो 141 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न (Bitcoin Multibagger Returns) दिया है। आइए जानते हैं कि साल 2025 में स्टॉक मार्केट, गोल्ड और बिटकॉइन का प्रदर्शन (Investment Outlook 2025) कैसा रहने वाला है।

2025 में बाजार (Share Market Outlook) कैसा प्रदर्शन करेगा?

Stock Market के लिए 2024 कैसा रहा?

शेयर मार्केट के लिए 2024 के आखिरी कुछ महीने काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे। लेकिन, मार्केट में ओवरऑल तेजी ही देखी गई। एनएसई बेंचमार्क निफ्टी 50 (NSE NIFTY 50) ने 21,741 के स्तर से 2024 की शुरुआत की थी। इसमें लगभग 14 फीसदी की तेजी आई है। इसी तरह बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स (BSE Sensex) 1 जनवरी 2024 को 72,271 के स्तर पर था। इसने भी करीब 14 फीसदी का रिटर्न दिया है। 2024 में लोकसभा चुनाव के रिजल्ट वाले दिन जैसे कुछ मौकों को छोड़ दें, तो शेयर मार्केट में ज्यादातर तेजड़िए (Bull Run) ही हावी रहे।

Stock Market के लिए 2025 कैसा रहेगा?

भारतीय शेयर बाजार (Share Market Outlook) के लिए साल 2025 काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) सुस्त पड़ रही है, महंगाई (Inflation) और ब्याज दरें (Repo Rate) उच्चतम स्तर पर हैं। डॉलर के मुकाबले रुपया (Dollar vs Rupee) भी कमजोर पड़ रहा है। इजरायल के साथ इराक और लेबनान जैसे देशों का संघर्ष भी बढ़ सकता है। वहीं, रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia–Ukraine War) संकट गहराने का अंदेशा भी बढ़ रहा है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की आर्थिक नीतियां भी भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्था के खिलाफ जा सकती हैं।

शेयर मार्केट में किन फैक्टर से तेजी आ सकती है?

इसलिए कम से कम साल 2025 की शुरुआत में भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहने वाला है। हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि केमिकल, डेटा सेंटर और बैंकिंग सेंटर के स्टॉक अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा (RBI Governor Sanjay Malhotra) से उम्मीद है कि वह फरवरी की एमपीसी (RBI February MPC) में ब्याज दरों में कटौती करेंगे। शेयर मार्केट को इसका भी फायदा मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : Green Energy Stocks: ये हैं टॉप 5 ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स, जिनसे बन सकता है मोटा पैसा

2025 गोल्ड (Gold) के लिए कैसा रहने वाला है?

गोल्ड का (Gold in 2024) प्रदर्शन कैसा रहा?

सोने ने 2024 में शेयर बाजार से भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। गोल्ड ने 2024 की शुरुआत 65,220 के स्तर पर की थी। यह जुलाई में 77,000 के स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणल (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट में सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाने का एलान किया। इससे सोने और चांदी की कीमतों में करीब 6 हजार रुपये की गिरावट आई थी। हालांकि, सोना सस्ता होने से गहनों की डिमांड (Gold Jewellery Demand) बढ़ी और इसने 81,740 का अपना नया ऑल टाइम बनाया है। इसने 2024 में करीब 22 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है।

2025 गोल्ड (Gold Outlook) के लिए कैसा रहेगा?

सोने (Gold) के लिए साल 2025 भी काफी अच्छा रह सकता है। गोल्ड का दुनिया सबसे सुरक्षित निवेश (Gold Safe Investment) माना जाता है। रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल का इराक, फिलीस्तीन और लेबनान के साथ तनाव गोल्ड की डिमांड (Gold Demand Surges) बढ़ाएगा। भारत, चीन और तुर्किये समेत कई देशों के केंद्रीय बैंक लगातार गोल्ड रिजर्व बढ़ा रहे हैं। वहीं, नीतिगत ब्याज दरों में कटौती से भी गोल्ड की कीमतों में उछाल आने का अनुमान है। शादी-विवाह के सीजन (wedding season) में तो सोने से बने जेवरों की डिमांड तो रहती ही है।

गोल्ड में निवेश करने वालों के लिए चिंता क्या बात है?

गोल्ड के लिए चिंता की बात अमेरिकी करेंसी डॉलर का मजबूत (Dollar Strong) होना है। सोने का इंटरनेशनल मार्केट में रेट डॉलर की वैल्यू के आधार पर तय होता है। जब डॉलर कमजोर होता है, तो दूसरे देशों की मुद्रा मजबूत होती है। ऐसे में उनके लिए सोना खरीदना सस्ता हो जाता है। वहीं डॉलर के मजबूत होने पर स्थिति उलट जाती है। उस वक्त सोना खरीदना महंगा हो जाता है, जिससे उसकी डिमांड और कीमत दोनों घटने की आशंका रहती है।

यह भी पढ़ें : Gold Buying Tips: कहीं आपको नकली सोना तो नहीं बेच रहा सुनार, कैसे करेंगे खरे सोने की पहचान?

बिटकॉइन (Bitcoin in 2025) नई ऊंचाइयों को छुएगा?

Bitcoin ने 2024 में कितना रिटर्न दिया?

दुनिया की सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बिटकॉइन ने साल 2025 में रिटर्न देने के मामले में गोल्ड और शेयर मार्केट को मीलों पीछे छोड़ दिया। 1 जनवरी 2024 को एक बिटकॉइन की कीमत (bitcoin price) 44,240 डॉलर थी। अब यह 1 लाख डॉलर के पार पहुंच गई है। पिछले एक साल में बिटकॉइन 130 फीसदी का रिटर्न (Bitcoin Multibagger Returns) दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद यह सीधे 68,000 से 1 लाख डॉलर तक पहुंची है।

2025 में बिटकॉइन में कितनी तेजी आ सकती है?

अमेरिकी में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बिटकॉइन का भविष्य (bitcoin future) काफी उज्जवल नजर आ रहा है। ट्रंप का कहना है कि उनके दिमाग में बिटकॉइन को लेकर काफी शानदार प्लान हैं और वह अमेरिका को क्रिप्टो कैपिटल (Crypto Capital) बनाना चाहते हैं। Blackrock जैसी इन्वेस्टमेंट कंपनियां पहले से ही क्रिप्टोकरेंसी में अरबों डॉलर का निवेश (Investing in cryptocurrencies) कर रही हैं। इसका मतलब है कि बिटकॉइन में तेजी का सिलसिला अभी जारी रहने वाला है।

बिटकॉइन में निवेश को लेकर क्या जोखिम हैं?

बिटकॉइन निवेश में अभी भी कई जोखिम (Bitcoin Investment Risks) हैं, खासकर भारत जैसे देश में। हमारे यहां क्रिप्टोकरेंसी से होने वाले मुनाफे पर भारी-भरकम टैक्स (Tax on cryptocurrencies) लगता है, फिर भी इस डिजिटल करेंसी (Digital Currency) को लेकर कोई ठोस नियम-कानून नहीं हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई, दोनों ही क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ हैं। उम्मीद है कि 2025 में बिटकॉइन और दूसरी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भारत में कानूनी अड़चनें दूर होंगी और यहां के निवेशक भी क्रिप्टो में जोरदार तेजी का लाभ उठा पाएंगे।

यह भी पढ़ें : Cryptocurrency Market: कैसा होने वाला है क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य, क्या इसमें निवेश करना सुरक्षित रहेगा?

Shubham Singh
Shubham Singh
Articles: 60