Warren Buffett vs Ronald Read: कौन होना चाहिए आपका रोल मॉडल, किसकी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी आपको बनाएगी धनकुबेर?

मनीसनी डेस्क, नई दिल्ली। Warren Buffett vs Ronald Reed: बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के चेयरपर्सन वॉरेन बफे (Warren Buffett) को निवेश की दुनिया का शहकार माना जाता है। दुनिया भर के लाखों निवेशकों ने उनकी स्ट्रैटजी को फॉलो करके बेशुमार दौलत बनाई। जब भी निवेश से दौलत बनाने की बात आती, तो हर कोई बफे की ही मिसाल देता है और उनके नक्शेकदम पर चलने की बात करता है। लेकिन, क्या आपको पता है कि एक साधारण पोर्टर (चौकीदार) रोनाल्ड रीड (Ronald Read) ने भी सिर्फ स्मार्ट निवेश (Smart Investing) और अनुशासन के जरिए करोड़ों की संपत्ति बनाई? आइए इन दोनों निवेशकों की स्ट्रैटजी की तुलना करते हैं और जानते हैं कि धैर्य (Patience), समझदारी (Financial Wisdom), और सही निवेश रणनीति (Investment Strategy) से कैसे शेयर मार्केट में निवेश करके अथाह पैसा बनाया जा सकता है।

वॉरेन बफे कैसे बने दुनिया के सबसे सफल निवेशक?

दुनिया वॉरेन बफे को “ओमाहा के ओरेकल” (Oracle of Omaha) नाम से भी जानती है। ओमाहा अमेरिकी प्रांत नेब्रास्का का सबसे अधिक आबादी वाला शहर है, जहां से बफे आते हैं। वहीं, ओरेकल का मतलब होता है, भविष्य को जानने वाला देवदूत। बफे ने काफी कम उम्र से निवेश की शुरुआत की। उन्होंने 11 साल की उम्र में अपना पहला स्टॉक खरीदा और उसे 4.6 फीसदी के मुनाफे पर बेचा। जब बफे हाई स्कूल में थे, तब तक वे कई सफल निवेश कर चुके थे।

बफे की निवेश रणनीति (Warren Buffett’s Investment Strategy)

  • लॉन्ग-टर्म निवेश (Long-Term Investing): वॉरेन बफे हमेशा लंबी अवधि (Decades) के लिए निवेश करते हैं।
  • बढ़िया कंपनियां चुनना (Investing in Quality Companies): वे ऐसी कंपनियों में निवेश करते हैं जो मजबूत बिजनेस मॉडल (Strong Business Model) और स्थिर लाभ (Consistent Profits) देती हैं।
  • इमोशनल डिसीजन से दूरी: Buffett मार्केट की उतार-चढ़ाव वाली स्थिति में धैर्य रखते हैं और फियर और ग्रीड (Fear & Greed) से प्रभावित नहीं होते।

Warren Buffett Net Worth

अमेरिकी बिजनेस मैगजीन Forbes के मुताबिक, वॉरेन बफे की नेटवर्थ (Warren Buffett Net Worth) 149.6 अरब डॉलर है, जिसे उन्होंने निवेश से बनाया है। वॉरेन बफे के निवेश फलसफा रहा, अच्छी कंपनियों के शेयर सस्ते वैल्यूएशन पर खरीदना। वह अक्सर निवेश के दो नियम बताते हैं, ‘पहला नियम, निवेश में कभी पैसे मत गंवाइए। दूसरा नियम है कि पहले नियम को कभी मत भूलिए।’

रोनाल्ड रीड: निवेश से करोड़ों रुपये कमाने वाला चौकीदार

अब बात करते हैं रोनाल्ड रीड (Ronald Read) की। रीड पेशे से एक गैस स्टेशन अटेंडेंट और चौकीदार थे। उनकी सैलरी काफी कम थी, लेकिन फिर भी उन्होंने 8 मिलियन डॉलर यानी करीब 70 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई! आइए जानते हैं कि रीड ने किस इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी से यह कारनामा किया।

रोनाल्ड रीड की निवेश रणनीति (Ronald Read’s Investment Strategy)

  • छोटी बचत, बड़ा निवेश (Small Savings, Big Investment): रीड ने थोड़ा-थोड़ा पैसा बचाया और इसे लगातार लंबे समय के लिए निवेश किया। इससे उन्हें कंपाउंडिंग का फायदा मिला।
  • डिविडेंड स्टॉक्स में निवेश (Investing in Dividend Stocks): उन्होंने बड़ी कंपनियों में निवेश किया, जो नियमित रूप से डिविडेंड (Dividend Paying Stocks) देती थीं।
  • सादा जीवन जीना (Living Frugally): रीड दिखावे वाली जिंदगी के चक्कर में नहीं पड़े। उन्होंने सादा जीवन (Simple Living) अपनाया, जिससे वे ज्यादा बचत कर सके।

Ronald Read Net Worth

रोनाल्ड रीड गरीब किसान के बेटे थे। वह हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए रोजाना करीब 7 किलोमीटर पैदल चलकर जाते थे। उन्होंने अपनी ज्यादातर जिंदगी सादगी से ही गुजारी। रोनाल्ड रीड ने अपनी पूरी जिंदगी में कभी कोई महंगी गाड़ी या घर नहीं खरीदा। उन्होंने पूरी जिंदगी चौकीदार का काम किया। उनका इंतकाल 2014 में हुआ, तब उनकी उम्र 92 साल थी। उस वक्त रोनाल्ड रीड के बैंक अकाउंट (Ronald Read Net Worth) में 8 मिलियन डॉलर यानी करीब 70 करोड़ रुपये थे। उन्होंने चैरिटी और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस को करोड़ों डोनेट भी किए।

Buffett vs Read: किसकी स्ट्रैटजी आपको अपनानी चाहिए?

इन्वेस्टमेंट डिटेल Warren Buffett Ronald Read
इन्वेस्टमेंट अप्रोच वैल्यू इन्वेस्टिंग, क्वालिटी स्टॉक्स
डिविडेंड इन्वेस्टिंग, सेविंग और कंपाउंडिंग
किसके लिए बेस्ट? बड़े इन्वेस्टर्स और बिजनेस माइंडेड लोग
छोटे इन्वेस्टर्स और मिडिल-क्लास लोग
जोखिम (Risk) थोड़ा ज्यादा, लेकिन लॉन्ग-टर्म में सुरक्षित
कम जोखिम, लेकिन धैर्य की जरूरत
नेट वर्थ $149 बिलियन+
$8 मिलियन (₹70 करोड़)
टाइम होराइजन कई दशक कई दशक

Warren Buffett vs Ronald Read: निवेशकों के लिए क्या सबक?

अब सवाल यह उठता है कि आपके लिए कौन बेहतर रोल मॉडल है? क्या आपको Buffett की हाई-प्रोफाइल इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी अपनानी चाहिए, या Read का सिंपल लेकिन प्रभावी अप्रोच? आइए दोनों के इन्वेस्टमेंट स्टाइल, रणनीति और सफलता के फॉर्मूले से मिले सबक को समझते हैं।

  • निवेश की शुरुआत जल्दी करें (Start Investing Early): चाहे आप अरबपति हों या साधारण व्यक्ति, जल्दी निवेश शुरू करना अमीर बनने की कुंजी है।
  • लॉन्ग-टर्म की सोचें (Think Long-Term): शेयर बाजार में जल्दी पैसा कमाने की कोशिश ना करें, बल्कि धैर्य रखें और लंबी अवधि के लिए निवेश करें।
  • बचत को आदत बनाएं (Make Saving a Habit): छोटी बचत भी लंबे समय में बड़ी संपत्ति बना सकती है। इस बात को कभी भी न भूलें।
  • गैरजरूरी खर्चों से बचें (Avoid Unnecessary Expenses): अमीर बनने के लिए कमाई से ज्यादा खर्च नहीं करना सबसे जरूरी है।
  • मजबूत कंपनियों में निवेश करें (Invest in Strong Companies): ऐसी कंपनियों में निवेश करें जो नियमित डिविडेंड देती हों और समय के साथ बढ़ती जाएं।
  • सेहत पर ज्यादा ध्यान दें: रीड और बफेट दोनों को ही लंबी उम्र का लाभ मिला। 94 साल के वॉरेन बफेट ने अपनी संपत्ति का करीब 90 फीसदी 60 साल की उम्र के बाद अर्जित किया। रोनाल्ड रीड भी 92 साल तक जीवित रहे। इसकी वजह से चक्रवृद्धि ब्याज की शक्ति ने समय के साथ उनकी संपत्ति को बढ़ाया।

यह भी पढ़ें: FTX Bankruptcy Case: अरबों डॉलर का मालिक था ‘Crypto King’, एक झटके में कैसे हो गया दिवालिया?

यह भी पढ़ें: Sam Altman Net worth: सैम ऑल्टमैन ने ChatGPT को कैसे बनाया, कितनी संपत्ति है उनके पास?

Shubham Singh
Shubham Singh
Articles: 135