
Stock Market में ज्यादातर लोगों को नुकसान क्यों होता है, पता है आपको?
Stock Market Investment: शेयर मार्केट में हर रोज लाखों अमीर बनने का ख्वाब लेकर पैसे लगाते हैं, लेकिन ज्यादातर को नुकसान ही होता है। कई लोग तो कुछ शुरुआती नुकसान बाद हमेशा के लिए शेयर मार्केट को छोड़ देते हैं। यही वजह है कि बहुत से लोग स्टॉक मार्केट में निवेश को जुआ भी समझते हैं। इस लेख में हम जानने की कोशिश करेंगे कि शेयर मार्केट में अधिकतर लोगों को नुकसान क्यों होता है और उन्हें मुनाफा कमाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
शेयर मार्केट में किस वजह से नुकसान होता है?
अमेरिका के वॉरेन बफे को दुनिया का सबसे बड़ा निवेशक माना जाता है। लेकिन, वह अमेरिका में टेक्नोलॉजी सेक्टर की रैली को भुनाने से चूक गए, जब बाकी निवेशकों ने फेसबुक, गूगल और एनवीडिया जैसे कंपनियों से बेशुमार पैसे बनाएं। वॉरेन बफे ने सिर्फ एपल में निवेश किया, वह भी काफी बाद में। उनकी इन्वेस्टमेंट फिलॉस्फी काफी सिंपल हैं।
वॉरेन बफे का कहना है, ‘मैं बतौर निवेशक उन्हीं कंपनियों में पैसे लगाता हूं, जिनका बिजनेस मुझे समझ में आता है। यही वजह है कि मैं भले ही कई टेक में पैसे लगाकर मुनाफा नहीं कमा पाया, लेकिन मैंने कई बेकार कंपनियों में पैसे लगाया डुबाया भी नहीं।’ इस बात को कई निवेशक नहीं समझ पाते। वे उन कंपनियों में पैसे लगा देते हैं, जिनके बिजनेस की उन्हें समझ नहीं होती है। इससे उन्हें भारी नुकसान हो जाता हैय़
शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के लिए क्या करें?
स्टॉक मार्केट में नुकसान से बचने या मुनाफा कमाने का कोई निश्चित फॉर्मूला नहीं है। लेकिन, आप कुछ चीजों का ध्यान रख सकते हैं। आप वॉरेन बफे की तरह उन्हीं कंपनियों में पैसे लगाने चाहिए, जिनका बिजनेस आपकी समझ में आता होगा। जैसे कि अगर सोलर इंडस्ट्री की किसी कंपनी में पैसे लगा रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि वह कंपनी क्या प्रोडक्ट बनाती है, उसका इंडस्ट्री में यूज और डिमांड कितनी है। सरकार की उसकी पर क्या पॉलिसीज हैं।
आपको उन कंपनियों में पैसा लगाने से बचना चाहिए, जिनका वैल्यूएशन काफी ज्यादा हो। साथ ही, आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या किसी इन्फ्लुएंसर की बातों में आकर पैसा नहीं लगाना चाहिए। आप या तो खुद अपनी रिसर्च करें या किसी सेबी-रजिस्टर्ड एनालिस्ट की सलाह लें।
स्टॉक मार्केट से पैसा किस तरह से बनेगा?
वसीम बरेलवी की गिनती मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन शायर में होती है। उनका एक मशहूर शेर है:
हर शख्स दौड़ता है यहां भीड़ की तरफ,
फिर भी ये चाहता है कि उसे रास्ता मिले।
ये शेर शेयर बाजार के मौजूदा निवेशकों पर एकदम सटीक बैठता है। कई लोग सोशल मीडिया पर किसी चर्चित स्टॉक का नाम सुन लेते हैं और भेड़चाल का हिस्सा बनकर उसमें पैसे लगा देते हैं। कई बार तो वह स्टॉक बिल्कुल जमीन पर आ जाता है, क्योंकि उसके फंडामेंटल काफी कमजोर होते हैं।
इसलिए शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए आपको भीड़ का हिस्सा नहीं बनना है। आपको उन्हीं कंपनियों में पैसे लगाने चाहिए, जिनका फंडामेंटल अच्छा हो और उनमें ग्रोथ की तगड़ी गुंजाइश हो। जब कंपनी ग्रोथ बढ़ेगी, तब उसका मुनाफा और शेयर बढ़ेगा और तभी बतौर निवेशक आप पैसे कमा पाएंगे।
स्टॉक मार्केट से पैसे कमाने के लिए इन बातों पर अमल करें
शेयर बाजार से अच्छा पैसा कमाने के लिए आप कुछ खास रणनीति बना सकते हैं। आइए हम इसमें आपकी मदद करते हैं:
लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें
शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के लिए शॉर्टकट न लें। बाजार हमेशा लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देता है। इसलिए लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट करें।
पोर्टफोलियो में विविधता लाएं
अपनी सारी पूंजी को किसी एक कंपनी के शेयर में न लगाएं। जैसे कि आप के पास 1 लाख रुपये हैं, तो उसे 25-25 हजार में बांट दें और चार कंपनियों में लगा दें।
रिसर्च पर ज्यादा फोकस करें
किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके बिजनेस मॉडल और उससे जुड़े रिस्क-रिवॉर्ड को समझें। अगर आप एकदम नए निवेशक हैं, एक्सपर्ट की भी सलाह लेना भी अच्छा विकल्प रहेगा।
भावनाओं के आधार पर फैसला न लें
शेयर मार्केट में भावनाओं के आधार पर कभी फैसला नहीं लेना चाहिए। अगर किसी कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है, तो उसे थोड़ी गिरावट के बाद बेच नहीं देना चाहिए। आपको उसमें लगातार बने रहना चाहिए।
भेड़चाल का हिस्सा कभी न बनें
आपको कभी भेड़चाल का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। इसका मतलब है कि किसी शेयर को सिर्फ इसलिए न खरीदें कि लोग उसे खरीद रहे हैं, या किसी शेयर को लोग बेच रहे हैं, तो आप भी उसे बेच दें।
All Images: Canva
यह भी पढ़ें : Explainer: मंदी की आशंका से उलझन में शेयर बाजार, पैसा लगाने से पहले किन बातों का रखें ध्यान?