Vishal Mega Mart का खुल गया IPO, पैसे लगाने से पहले जानें रिस्क फैक्टर और लेटेस्ट GMP

Vishal Mega Mart IPO: देश की सबसे बड़ी रिटेल चेन में शुमार विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ का आईपीओ (Vishal Mega Mart IPO news) ला रही है। यह आईपीओ 11 दिसंबर (बुधवार) से खुल रहा है और इसे 13 दिसंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। इस आईपीओ में सिर्फ प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के हिस्सेदारी बेचेंगे। कोई फ्रेश इक्विटी जारी नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ का पैसा कंपनी को नहीं मिलेगा। विशाल मेगा मार्ट आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा प्रतिक्रिया मिल रही है।

विशाल मेगा मार्ट IPO GMP

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ को ग्रे मार्केट (vishal mega mart ipo gmp grey market) में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसका जीएमपी फिलहाल 25 रुपये है। इस हिसाब से आईपीओ निवेशकों को 25 रुपये यानी 32.05 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

ग्रे मार्केट एक अनधिकृत बाजार है। यहां लिस्टिंग से पहले शेयरों की खरीद-बिक्री होती है। हालांकि, किसी आईपीओ में निवेश करते जीएमपी से अधिक फंडामेंटल पर फोकस करना चाहिए।

Vishal Mega Mart IPO की पूरी डिटेल

IPO कब खुलेगा 11 दिसंबर 2024
IPO कब बंद होगा 13 दिसंबर 2024
प्राइस बैंड
74 से 78 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज 190 शेयर
न्यूनतम निवेश 14,820 रुपये
अलॉटमेंट
16 दिसंबर (सोमवार)
रिफंड
17 दिसंबर (मंगलवार)
डीमैट में शेयर क्रेडिट
17 दिसंबर (मंगलवार)
लिस्टिंग डेट
18 दिसंबर (बुधवार)
इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक

विशाल मेगा मार्ट का बिजनेस क्या है?

विशाल मेगा मार्ट (VMM) देश की बड़ी रिटेल चेन में शामिल है। विशाल मेगा मार्ट के प्रोडक्ट तीन प्रमुख कैटेगरी में आते हैं- कपड़े (Apparels), घरेलू सामान (Household Iteams) और फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG)।

यह कंपनी जून तिमाही (Q2) तक देशभर में 626 विशाल मेगा मार्ट स्टोर चला रही थी। इसका अपना मोबाइल ऐप और साइट भी है।

Vishal Mega Mart IPO के Risk Factor

  • विशाल मेगा मार्ट खुद कुछ नहीं बनाती। इसके स्टोर में थर्ड पार्टी वेंडर्स से मिलने वाली चीजें बिकती हैं।
  • सितंबर 2024 छमाही में इसके नेटवर्क में 781 ऐसे वेंडर्स थे, एक साल पहले यह संख्या 769 थी।
  • इससे लागत में बदलाव, प्रोडक्शन में देरी और अतिरिक्त लागत, ट्रेड सीक्रेट्स की सुरक्षा जैसे जोखिम रहते हैं।
  • विशाल मेगा मार्ट के रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और असम राज्यों में मौजूद स्टोर्स से आता है।
  • इन राज्यों में अगर कोई समस्या पैदा होती है, तो विशाल मेगा मार्ट के कारोबार को झटका लग सकता है।
  • इसकी बिक्री त्योहारी सीजन में अधिक होती है। इसलिए कारोबारी नतीजे हर तिमाही अलग-अलग हो सकते हैं।।

निवेश से पहले इन बातों का भी रखें ध्यान

  • विशाल मेगा मार्ट, सब्सिडियरीज, प्रमोटर्स और निदेशकों के खिलाफ कई कानूनी कार्यवाही चल रही है।
  • इसमें एक आपराधिक मामला है। इसके अलावा 16 टैक्स देनदारी और 32 अन्य कानूनी मामले हैं।
  • विशाल मेगा मार्ट सब्सिडियरीज के खिलाफ 7 आपराधिक मामले, 33 टैक्स मुकदमे और 247 कानूनी एक्शन हैं।
  • कंपनी के प्रमोटर जांच एजेंसियों के शिकंजे में हैं। इसके प्रमोटरों के खिलाफ चार टैक्स मुकदमे चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Swiggy vs Zomato: किस शेयर में कितना है दम, किससे बनेगा मोटा पैसा; क्या है एक्सपर्ट की राय?

Piyush Kumar
Piyush Kumar
Articles: 33