Free Aadhaar Update की डेडलाइन बढ़ी, जानिए आधार अपडेट करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Free Aadhaar Update Deadline: आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कराने की डेडलाइन 14 दिसंबर 2024 थी। अब यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इसे अगले 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। इसका मतलब है कि आप अपने आधार कार्ड को 14 जून 2025 तक बिना कोई शुल्क दिए अपडेट (Free Aadhaar Update) करा सकेंगे। उसके बाद आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आपको चार्ज देना होगा।
मुफ्त आधार अपडेट करने की डेडलाइन क्यों बढ़ाई गई?
UIDAI का कहना है कि अभी बहुत से लोगों ने अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है। उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए फ्री आधार अपडेट सर्विस को 14 जून 2025 तक बढ़ा दिया गया है। UIDAI ने यह डेडलाइन चौथी बार बढ़ाई है। UIDAI के मुताबिक, फ्री में आधार अपडेट करने की सेवा खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जिन्होंने अपना आधार 10 साल पहले बनवाया था और उसे अब तक एक भी अपडेट नहीं कराया है।
Aadhaar में क्या मुफ्त में अपडेट होगा और क्या नहीं?
आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट myAadhaar पर जाकर खुद अपना आधार अपडेट (aadhar update online) कर सकते हैं। लेकिन, याद रहे कि यहां पर सिर्फ डेमोग्राफिक डेटा (Demographic Data) यानी नाम, पता और जन्मतिथि ही ऑनलाइन अपडेट की जा सकती है। अगर आपको बायोमेट्रिक (Biometric Data) से जुड़ी जानकारी, जैसे कि फिंगर प्रिंट या आइरिस स्कैन, अपडेट कराना है, तो आपको नजदीकी आधार नामांकन केंद्र या आधार सेवा केंद्र से संपर्क करना होगा। मोबाइल नंबर अपडेट (aadhar mobile number update) कराने के लिए भी आधार सेंटर पर जाना होगा।
अगर आप अपना आधार खुद नहीं अपडेट कर पा रहे हैं, तो आधार सेंटर जाकर भी ये काम करवा सकते हैं। हालांकि, आधार सेंटर में हर डिटेल्स (डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक डेटा) अपडेट करने के लिए 50 रुपये की फीस देनी होगी।
यह भी पढ़ें : Explained: क्या है Bima Sakhi योजना, जिसमें महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 7 हजार रुपये
आधार कार्ड अपडेट करवाना जरूरी क्यों है?
- आपको पीएम आवास और मुफ्त राशन जैसी सुविधाओं का लाभ आसानी से मिलता है।
- पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर ID कार्ड या राशन कार्ड बनवाने में कोई दिक्कत नहीं होती है।
- बैंक अकाउंट आसानी से खुल जाता है, आपकी पहचान वेरिफाई करने में आसानी रहती है।
- आधार अपडेट होने से PAN जैसे दूसरे डॉक्युमेंट के साथ आपकी डिटेल मिसमैच नहीं होती।
Aadhaar अपडेट करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
- UIDAI की साइट myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
- अब 12 अंकों का आधार नंबर डालकर लॉगिन करें।
- फिर कैप्चा कोड डालकर सेंड OTP पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालकर लॉगिन करें।
- आधार अपडेट ऑप्शन पर जाकर प्रोसीड टू आधार अपडेट पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर एड्रेस पर सिलेक्ट करें, प्रोसीड टू आधार अपडेट पर क्लिक करें।
- आपके सामने अब आपका मौजूदा पता (एड्रेस) आ जाएगा।
- अब आप जो एड्रेस अपडेट करना चाहते हैं, उसका ऑप्शन आएगा।
- यहां आपको अपने नए एड्रेस की पूरी डिटेल भरनी होगी।
- एक डॉक्युमेंट सबमिट करना होगा, जिस पर आपका नया एड्रेस हो।
- फिर नीचे दिए दोनों चेक बॉक्स पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- अब पेमेंट ऑप्शन आएगा। आप UPI, नेट बैंकिंग या कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।
- पेमेंट पूरा होने पर एक रसीद मिलेगी। करीब 30 दिन में आधार अपडेट हो जाएगा।
आधार में इन डिटेल को कितनी बार अपडेट कर सकते हैं?
आधार कार्ड पर नाम, जन्मतिथि और जेंडर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं। इन डिटेल को अपडेट कराने की लिमिट भी तय की गई है।
डेट ऑफ बर्थ
आधार कार्डधारक अपनी जन्मतिथि को सिर्फ एकबार ही अपडेट करा सकता है। इसलिए जन्मतिथि अपडेट कराते वक्त सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
नाम
कोई भी आधार कार्डधारक सिर्फ दो बार नाम बदलवा सकता है। तीसरी बार नाम अपडेट कराने के लिए अभी कोई नियम नहीं है।
जेंडर
आधार कार्ड में जेंडर अपडेट कराने की भी लिमिट तय की गई है। आधार कार्डधारक सिर्फ एक ही बार जेंडर अपडेट करा सकता है।
एड्रेस
एड्रेस के मामले में नियम सख्त नहीं है। लोगों का पता अक्सर बदलता रहता है, तो इसे चाहे जितनी बार अपडेट कराने की छूट है।
फोटो
हर शख्स की उम्र के साथ उसके चेहरे में बदलाव आते रहते हैं। इसलिए फोटो भी मनमुताबिक बदलवाने की रियायत मिली हुई है।
मोबाइल नंबर
मोबाइल नंबर भी ज्यादातर लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से बदलते रहते हैं। इसे भी अपडेट कराने के लिए कोई लिमिट तय नहीं है।
यह भी पढ़ें : Term Insurance: रिटर्न-ऑफ-प्रीमियम वाला टर्म इंश्योरेंस प्लान चुनना गलती, हो जाएगा लाखों का नुकसान