Paytm पर फिर ED का शिकंजा, ₹611 करोड़ का भेजा नोटिस; जानिए क्या बोली कंपनी

मनीसनी डेस्क, नई दिल्ली। Paytm FEMA Violation: डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications और उसकी दो सहायक कंपनियों- Little Internet और Nearbuyको 611 करोड़ रुपये के कथित FEMA (Foreign Exchange Management Act) उल्लंघन को लेकर नोटिस भेजा है। इससे पहले भी Paytm Payments Bank पर RBI ने पाबंदी लगाई थी, जिसके बाद कंपनी की सेवाओं पर असर पड़ा था।

क्या है पूरा मामला?

Paytm ने शेयर बाजार (BSE) को दी गई जानकारी में बताया कि ED ने 28 फरवरी, 2025 को कंपनी को एक नोटिस जारी किया। यह नोटिस विदेशी मुद्रा नियमों (FEMA) के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन से जुड़ा है। इसमें कुल 611 करोड़ रुपये के कथित उल्लंघन का मामला है।

  • ₹245 करोड़ का मामला One97 Communications (OCL) से जुड़ा है।
  • ₹345 करोड़ का मामला Little Internet (LIPL) से जुड़ा है।
  • ₹21 करोड़ का मामला Nearbuy India (NIPL) से जुड़ा है।

Paytm ने क्या सफाई दी?

पेटीएम का कहना है कि यह मामला उस समय का है, जब ये कंपनियां उसकी मालिकाना हक (subsidiaries) में नहीं थीं। कंपनी ने कहा, “हमने 2017 में इन कंपनियों को खरीदा था। उससे पहले क्या हुआ, उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं। फिर भी, हम कानून के तहत इस मामले को हल करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।” Paytm का दावा है कि यह मामला 2015 से 2019 के बीच का है।

Paytm यूजर्स पर क्या असर होगा?

पेटीएम ने साफ किया कि इस नोटिस से Paytm की सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यूजर्स को UPI, वॉलेट या किसी भी अन्य सर्विस में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

कहां से शुरू हुआ यह मामला?

Nearbuy की शुरुआत 2011 में Groupon India के नाम से हुई थी, जिसे अंकुर वारिकू और उनकी टीम ने 2015 में एक स्वतंत्र कंपनी बना दिया। फिर 2017 में Paytm ने इसे खरीद लिया। अब ED की जांच जारी है, और Paytm इस मामले को कानूनी तरीके से सुलझाने की कोशिश कर रहा है।

Paytm Share Price

पिछले कुछ दिनों से शेयर मार्केट क्रैश है। इसका असर पेटीएम के शेयरों पर भी दिख रहा है। पेटीएम के शेयर शुक्रवार (28 फरवरी) को 1.59 फीसदी की गिरावट के साथ 714.00 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले एक महीने के दौरान इसमें 7.84 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, बीते 6 महीने में पेटीएम ने 17 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें : Personal Loan Growth: पर्सनल लोन की क्यों घटी डिमांड, क्या मंदी की ओर जा रही अर्थव्यवस्था?

Piyush Kumar
Piyush Kumar

पीयूष कुमार एक अनुभवी बिजनेस जर्नलिस्ट हैं, जिन्होंने Banaras Hindu University (BHU)
से शिक्षा ली है। वे कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। वित्त, शेयर बाजार और निवेश रणनीतियों पर उनकी गहरी पकड़ है। उनकी रिसर्च-बेस्ड लेखनी जटिल फाइनेंशियल विषयों को सरल और प्रभावी रूप में प्रस्तुत करती है। पीयूष को फिल्में देखने और क्रिकेट खेलने का शौक है।

Articles: 132