
Gold Price Today: सोने का ₹880 बढ़ा दाम, चांदी भी चमकी; जानिए अपने शहर का रेट
Gold Price Today: देशभर में सोने और चांदी की कीमतों में साप्ताहिक आधार पर मजबूती देखी जा रही है। बीते एक सप्ताह में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹880 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट की कीमत ₹800 प्रति 10 ग्राम बढ़ी है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना ₹99,860 प्रति 10 ग्राम के स्तर (Gold Price Today) पर पहुंच गया है।
ICICI ग्लोबल मार्केट्स ने अपने ताजा विश्लेषण में अनुमान जताया है कि 2025 की दूसरी छमाही (जुलाई-दिसंबर) के दौरान वैश्विक अस्थिरता और मजबूत निवेश मांग के चलते सोने की कीमतें ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के पार जा सकती हैं। साथ ही, केडिया फिनकॉर्प ने चांदी की कीमत ₹1.3 लाख प्रति किलो तक जाने का अनुमान लगाया है।
प्रमुख शहरों में गोल्ड रेट (13 जुलाई, 2025)
दिल्ली:
- 24 कैरेट – ₹99,860
- 22 कैरेट – ₹91,550
मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद:
- 24 कैरेट – ₹99,710
- 22 कैरेट – ₹91,400
भोपाल, अहमदाबाद:
- 24 कैरेट – ₹99,760
- 22 कैरेट – ₹91,450
जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़:
- 24 कैरेट – ₹99,860
- 22 कैरेट – ₹91,550
चांदी की कीमतों में भी तेजी
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जोरदार उछाल देखा गया है। एक सप्ताह में चांदी ₹5,000 प्रति किलोग्राम महंगी हुई है।इसके साथ ही चांदी की कीमत भी उछलकर अपने अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई।
- राष्ट्रीय औसत रेट (13 जुलाई): ₹1,15,000 प्रति किलोग्राम
- इंदौर (12 जुलाई): ₹900 की बढ़त के साथ ₹1,01,600 प्रति किलोग्राम
क्यों बढ़ रहे सोने-चांदी के दाम
विश्लेषकों के अनुसार, डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव, फेडरल रिजर्व की दरों पर अनिश्चितता, और जियोपॉलिटिकल टेंशन का गोल्ड और सिल्वर की कीमतों पर असर दिख रहा। सोने की कीमतों में हालिया तेजी आई, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और यूरोपियन यूनियन से होने वाले आयात पर नए टैरिफ लगाने और अन्य व्यापारिक साझेदारों पर व्यापक टैरिफ लगाने की चेतावनी दी।
इसके चलते निवेशक एक बार फिर गोल्ड और सिल्वर जैसी सेफ हेवन एसेट्स की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे कीमतों में मजबूती बनी हुई है।
यह भी पढ़ें : YouTube Monetization: यूट्यूब से पैसे कमाना होगा मुश्किल, वीडियो प्लेटफॉर्म की पॉलिसी में बड़ा बदलाव