
Holi Bank Holiday 2025: 14 मार्च को बैंक खुले रहेंगे या होगी छुट्टी?
Holi Bank Holiday List 2025: होली के त्योहार (Festival of Colors) और वीकेंड (Long Weekend) के कारण देश के कई हिस्सों में बैंक 13 से 16 मार्च तक बंद रहेंगे। आरबीआई (RBI Holiday List) की लिस्ट के मुताबिक, इस महीने यानी मार्च में बैंक 7, 13, 14, 15, 22, 27, 28 और 31 मार्च को बंद रहेंगे। इसमें से 7 और 13 मार्च की छुट्टी पहले ही हो चुकी है।
14 मार्च को बैंक बंद रहेंगे?
हां, होली के मौके पर 14 मार्च को देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। उत्तराखंड (Dehradun), उत्तर प्रदेश (Kanpur, Lucknow), झारखंड (Ranchi), मणिपुर (Manipur) और केरल (Kerala) में बैंक 13 मार्च को होलिका दहन (Holika Dahan) और अट्टुकल पोंगाला (Attukal Pongala) के कारण भी बंद थे।
15 और 16 मार्च को भी बैंक हॉलिडे
15 मार्च को त्रिपुरा (Tripura), ओडिशा (Odisha) और बिहार (Bihar) में होली का दूसरा दिन (Second Day of Holi) मनाया जाएगा, वहीं मणिपुर में योसांग (Yaosang Festival) का दूसरा दिन रहेगा, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे। 16 मार्च को रविवार (Sunday Bank Holiday) की वजह से सभी बैंकों की छुट्टी होगी।
राज्यों के हिसाब से छुट्टियों में अंतर (State-wise Bank Holiday Differences):
बैंक हॉलिडे (Bank Closures) अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों (Regional Festivals) और परंपराओं (Local Traditions) के आधार पर तय किए जाते हैं। इसलिए, ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी स्थानीय बैंक शाखा (Local Bank Branch) से छुट्टियों की पुष्टि कर लें।
बैंक की छुट्टी होने पर क्या करें?
अगर बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) के कारण ब्रांच बंद है, तो डिजिटल बैंकिंग सेवाओं (Digital Banking Services) का उपयोग किया जा सकता है। ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking), मोबाइल बैंकिंग ऐप (Mobile Banking App), यूपीआई (UPI Transactions) और एटीएम (ATM Withdrawals) के जरिए लेन-देन किया जा सकता है। जरूरी भुगतान (Important Payments) या नकदी निकासी (Cash Withdrawal) की योजना पहले से बना लें, ताकि किसी परेशानी (Financial Planning) का सामना न करना पड़े।
होली का महत्व और इसकी कहानी
होली का त्योहार (Holi Festival) बुराई पर अच्छाई की जीत (Victory of Good Over Evil) का प्रतीक है। इसे प्रह्लाद (Prahlad) और होलिका (Holika) की पौराणिक कथा (Mythological Legend) से जोड़ा जाता है।
माना जाता है कि असुर राजा हिरण्यकश्यप (Hiranyakashipu) ने भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की भक्ति करने वाले अपने पुत्र प्रह्लाद को मारने के लिए अपनी बहन होलिका की मदद ली, जिसे आग में न जलने का वरदान था। लेकिन जब होलिका प्रह्लाद को लेकर आग में बैठी, तो वह खुद जल गई और प्रह्लाद सुरक्षित बच गया। इसी घटना की याद में होलिका दहन (Holika Dahan Celebration) किया जाता है और अगले दिन रंगों के साथ खुशियां (Color Celebration) मनाई जाती हैं।
होली और योसांग (Holi vs Yaosang):
होली पूरे भारत में रंगों (Colors), पानी (Water) और खुशियों (Festive Joy) के साथ मनाई जाती है, जबकि मणिपुर में योसांग (Yaosang Festival) त्योहार पारंपरिक खेल (Traditional Sports), नृत्य (Dance) और संगीत (Music) के साथ मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: कब मिलेगी 20वीं किस्त, कैसे चेक करें लाभार्थी सूची; जानें पूरी डिटेल