IPO Allotment Status: Mamata Machinery, DAM Capital में किया है निवेश, जानें अलॉटमेंट चेक करने का प्रोसेस

IPO Allotment Status: इस हफ्ते ममता मशीनरी (IPO Allotment Status Mamata Machinery), डीएम कैपिटल एडवाइजर्स (IPO Allotment Status DAM Capital Advisors), ट्रांसरेल लाइटिंग (Transrail Lighting IPO), कॉनकार्ड एनवायरो सिस्टम (Concord Enviro Systems) और सनाथन टेक्सटाइल (Sanathan Textiles IPO) के आईपीओ शेयर मार्केट में लिस्ट (IPO Listing) होने वाले हैं। ये पांचों ही आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक खुले थे। इन सभी को निवेशकों ने जमकर सब्सक्राइब किया। खासकर, ममता मशीनरी का आईपीओ तो खुलने के कुछ देर के भीतर पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। इन पांचों आईपीओ का अलॉटमेंट मंगलवार (24 दिसंबर) को होगा। अगर आपने भी इन आईपीओ में पैसे लगाए हैं, तो हम आपको अलॉटमेंट स्टेटस चेक (ipo allotment status check) करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।

ग्रे मार्केट में पांचों आईपीओ का लेटेस्ट जीएमपी

इन पांचों आईपीओ में कॉनकार्ड एनवायरो को छोड़कर बाकी सभी को ग्रे मार्केट में शानदार प्रतिक्रिया मिल रहा है। ममता मशीनरी का लेटेस्ट जीएमपी तो 107 फीसदी तक पहुंच गया है। इसका मतलब है कि निवेशकों के पैसे लिस्टिंग पर ही दोगुने हो सकते हैं। डीएमपी कैपिटल एडवाइजर्स का जीएमपी भी 60 फीसदी के पार पहुंच गया है। ग्रे मार्केट एक अनधिकृत बाजार है। यहां डिमांड के हिसाब से पता चलता है कि किसी आईपीओ की लिस्टिंग पर निवेशकों को कितना रिटर्न मिल सकता है।

  • ममता मशीनरी आईपीओ का जीएमपी (Mamata Machinery IPO GMP): 107.00%
  • डीएएम कैपिटल आईपीओ का जीएमपी (DAM Capital Advisors IPO GMP): 60.07%
  • ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ जीएमपी (Transrail Lighting IPO GMP): 44.44%
  • सनाथन टेक्सटाइल्स आईपीओ का जीएमपी (Sanathan Textiles IPO GMP): 28.04%
  • कॉनकार्ड एनवायरो आईपीओ का जीएमपी (Concord Enviro Systems IPO GMP): 7.85%

IPO Allotment Process

किसी भी आईपीओ का अलॉटमेंट कैसे होगा, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आईपीओ कितना सब्सक्राइब हुआ है। अगर कोई पूरी तरह या थोड़ा कम सब्सक्राइब होता है, तो अप्लाई करने वाले सभी निवेशकों को आवंटन मिल जाता है। वहीं, आईपीओ ओवर-सब्सक्राइब होने पर स्थिति बदल जाती है। जैसा कि ममता मशीनरी, डीएएम कैपिटल और ट्रांसरेल लाइटिंग के मामले में हुआ है।

आईपीओ ओवरसब्सक्राइब होने पर अलॉटमेंट लॉटरी सिस्टम (Lottery System IPO Allotment) से होता है। लॉटरी सिस्टम का पूरा प्रोसेस रजिस्ट्रार की निगरानी में होता है। अगर आपने भी ममता मशीनरी, डीएएम कैपिटल और ट्रांसरेल लाइटिंग के आईपीओ के लिए आवेदन किया है, तो बीएसई या रजिस्ट्रार की वेबसाइट से अलॉटमेंट स्टेटस जांच सकते हैं।

IPO Allotment Status पता करने का प्रोसेस

आप अपने आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस को बीएसआई की आधारिक साइट या फिर रजिस्ट्रार की साइट पर पता कर सकते हैं।

बीएसई की साइट पर अलॉटमेंट कैसे चेक करें?

  • बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) की आधिकारिक साइट पर जाएं।
  • यहां इश्यू टाइप में इक्विटी और डेट का ऑप्शन मिलेगा। आप इक्विटी सेलेक्ट करें।
  • इश्यू के ड्रॉपडाउन में उस कंपनी के आईपीओ चुनें, जिसके लिए आपने अप्लाई किया है।
  • अब अलॉटमेंट स्टेटस जांचने के लिए अपने आवेदन की संख्या या PAN दर्ज करें।

रजिस्ट्रार साइट की साइट पर अलॉटमेंट कैसे चेक करें?

  • आप अपने आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को रजिस्ट्रार की आधारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
  • डीएम कैपिटल, ममता मशीनरी, ट्रांसरेल लाइटिंग और कॉनकार्ड एनवायरो का रजिस्ट्रार Link Intime है। सनाथन टेक्सटाइल्स का KFin Technologies है।
  • आप रजिस्ट्रार की साइट पर जाएं और वहां उस IPO को सेलेक्ट करें, जिसके लिए आपने अप्लाई किया है।
  • वहां पर एप्लीकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट या फिर PAN डिटेल डालकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : मार्केट में फिर दिखेगा 10 रुपये का छोटा रिचार्ज, समझिए TRAI ने क्यों दिया नया टैरिफ लाने का आदेश

Shubham Singh
Shubham Singh
Articles: 135