IPO Allotment Status: मोबिक्विक, विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ में पैसे लगाए हैं? जानें अलॉटमेंट चेक करने का पूरा प्रोसेस
IPO Allotment Status: इस हफ्ते शेयर मार्केट में मोबिक्विक (IPO Allotment Status Mobikwik), विशाल मेगा मार्ट (IPO Allotment Status Vishal Mega Mart) और साई लाइफ साइंसेज (Sai Life Sciences) के आईपीओ की लिस्टिंग (IPO Listing) होने वाली है। ये तीनों ही आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक खुले थे। तीनों को ही निवेशकों का काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला। इन तीनों आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस 16 दिसंबर (सोमवार) को पता चलेगा। अगर आपने भी मोबिक्विक, विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ में पैसे लगाए हैं, तो हम आपको अलॉटमेंट स्टेटस चेक (ipo allotment status check) करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।
मोबिक्विक, विशाल मेगा IPO की लेटेस्ट GMP
ग्रे मार्केट में मोबिक्विक, विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ को काफी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। खासकर, मोबिक्विक आईपीओ का जीएमपी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मोबिक्विक का लेटेस्ट जीएमपी (Mobikwik IPO GMP) 59.14 फीसदी है। वहीं, विशाल मेगा मार्ट आईपीओ का जीएमपी (Vishal Mega Mart IPO GMP) फिलहाल 24.36 फीसदी है। साई लाइफ साइंसेज (Sai Life Sciences IPO GMP) का जीएमपी भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। यह अब 11.11 फीसदी पर पहुंच गया है।
ग्रे मार्केट एक अनधिकृत बाजार है। यहां आईपीओ की शेयर मार्केट में लिस्टिंग से पहले खरीद और बिक्री है। उस डिमांड के हिसाब से पता चलता है कि आईपीओ की लिस्टिंग पर आईपीओ निवेशकों को कितना रिटर्न मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : What is GMP: ग्रे मार्केट में कैसे होती है ट्रेडिंग, क्या होता है जीएमपी; जानिए पूरी डिटेल
IPO Allotment Process
किसी भी आईपीओ का अलॉटमेंट उसके सब्सक्राइब स्टेटस से तय होता है। अगर कोई पूरी तरह या थोड़ा कम सब्सक्राइब हुआ है, तो आवेदन करने वाले सभी निवेशकों को आवंटन मिल जाता है। वहीं, आईपीओ ओवर-सब्सक्राइब होने पर स्थिति बदल जाती है। जैसा कि मोबिक्विक, विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज के मामले में हुआ है।
आईपीओ ओवरसब्सक्राइब होने पर अलॉटमेंट लॉटरी सिस्टम (Lottery System IPO Allotment) से होता है। ज्यादातर अच्छे और बड़े आईपीओ ओवर-सब्क्राइब होते हैं, तो यह प्रक्रिया हमेशा अमल में लाई जाती है। लॉटरी सिस्टम की पूरी प्रक्रिया रजिस्ट्रार की निगरानी में होता है। अगर आपने भी मोबिक्विक, विशाल मेगा मार्ट और लाइफ साइंसेज के आईपीओ के लिए आवेदन किया है, तो बीएसई या रजिस्ट्रार की वेबसाइट से अलॉटमेंट स्टेटस जांच सकते हैं।
IPO Allotment Status पता करने का प्रोसेस
आप अपने आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस को बीएसआई की आधारिक साइट या फिर रजिस्ट्रार की साइट पर पता कर सकते हैं।
बीएसई साइट: कैसे अलॉटमेंट चेक करें?
- बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) की आधिकारिक साइट पर जाएं।
- यहां इश्यू टाइप में इक्विटी और डेट का ऑप्शन मिलेगा। आप इक्विटी सेलेक्ट करें।
- इश्यू के ड्रॉपडाउन में उस कंपनी के आईपीओ चुनें, जिसके लिए आपने अप्लाई किया है।
- अब अलॉटमेंट स्टेटस जांचने के लिए अपने आवेदन की संख्या या PAN दर्ज करें।
रजिस्ट्रार साइट: कैसे अलॉटमेंट चेक करें?
- आप अपने आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को रजिस्ट्रार की आधारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
- मोबिक्विक IPO का रजिस्ट्रार Link Intime है। विशाल और साई लाइफ साइंसेज का KFin Technologies है।
- आप रजिस्ट्रार की साइट पर जाएं और वहां उस IPO को सेलेक्ट करें, जिसके लिए आपने अप्लाई किया है।
- वहां पर एप्लीकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट या फिर PAN डिटेल डालकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Stock Market vs Bitcoin vs Gold: शेयर मार्केट, बिटकॉइन या गोल्ड… 2025 में कौन देगा सबसे शानदार रिटर्न?