Adani Group, Bajaj Housing Finance और Waaree Energies के शेयरों में क्यों दिखा बड़ा एक्शन, जानिए वजह
Share Market News: भारतीय शेयर मार्केट में आज यानी 12 दिसंबर (गुरुवार) को गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले थे, लेकिन मुनाफावसूली के दबाव में दोनों लुढ़क गए। इस दौरान कई स्टॉक्स चर्चा (Buzzing Stocks) में हैं। इनमें से कुछ बड़ी गिरावट, तो कुछ में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। आइए इनके बारे में जानते हैं।
Adani Group के शेयरों में उछाल
आज अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में काफी जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में 8 फीसदी तक उछाल देखने को मिला। वहीं, अदाणी ग्रुप (Adani News) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर करीब 3 फीसदी की बढ़त दिखी। अदाणी पोर्ट (Adani Ports ) में भी 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
अदाणी ग्रुप की 10 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट हैं। इसमें से अंबुजा सीमेंट और एसीसी को छोड़कर बाकी सब हरे निशान में हैं।
यह भी पढ़ें: Mobikwik IPO पैसे लगाएं या नहीं, जानिए लेटेस्ट GMP और एक्सपर्ट की राय
Bajaj Housing Finance में गिरावट क्यों?
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों (bajaj housing finance stock news) में आज 6 फीसदी तक की गिरावट आई। दरअसल, एंकर इनवेस्टर्स के लिए 3 महीनों का लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया है, जिसके चलते कंपनी के शेयरों में गिरावट (why bajaj housing finance is falling) देखी जा रही है। अब कंपनी के 12.6 करोड़ शेयर या लगभग 2 प्रतिशत इक्विटी ट्रेडिंग के लिए फ्री हो गई है यानी इन्हें खरीदा और बेचा जा सकता है।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ काफी चर्चित रहा था। इसकी शेयर मार्केट में लिस्टिंग 16 सितंबर को लिस्ट हुई थी। इसने लिस्टिंग पर ही IPO निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया था। यह आज 5.99 फीसदी गिरावट के साथ 132.93 रुपये पर बंद हुआ।
Propshare Platina Share Price
अब एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स (Elcid Investments) देश का सबसे महंगा स्टॉक नहीं रहा। शेयर मार्केट में इससे भी महंगे स्टॉक की एंट्री हो गई है। इसका नाम है, प्रॉपशेयर प्लेटिना आरईआईटी (PropShare Platina REIT)। इसकी 10 दिसंबर (मगंलवार) को स्टॉक एक्सचेंजों पर धमाकेदार लिस्टिंग हुई थी। अब यह ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध देश की सबसे महंगी सिक्योरिटी बन गई है।
प्रॉपशेयर प्लेटिना REIT के शेयर 10.50 लाख रुपये प्रति यूनिट के भाव पर लिस्ट हुए। यह आखिर में 10.45 लाख रुपये प्रति यूनिट के भाव पर बंद हुआ था। वहीं, Elcid Investments के शेयरों का भाव 1,97,255 रुपये है। यह पिछले एक महीने में 33 फीसदी गिर चुका है इसमें आज भी लोअर सर्किट (lower circuit) लगा है।
Waaree Energies की शेयर प्राइस
देश की सबसे बड़ी पैनल मैन्युफैक्चरर्स वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के शेयरों में भी आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। इसका आईपीओ अक्टूबर में आया था और इसने करीब 65 फीसदी का शानदार लिस्टिंग गेन दिया था। लिस्टिंग के बाद इसके शेयर 40 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुके हैं। पिछले एक महीने में भी Waaree Energies ने करीब 15 फीसदी का रिटर्न दिया है।
यह 3.79 फीसदी की तेजी के साथ 3,295.05 रुपये पर बंद हुआ। यह दिन में कारोबार के दौरान एक वक्त 3,445.45 पर पहुंच गया था। इसका मार्केट कैप 94.52 हजार करोड़ रुपये है। इसका 52 वीक का हाई 3,743.00 रुपये और लो-लेवल 2,300.00 रुपये है।
यह भी पढ़ें : What is GMP: ग्रे मार्केट में कैसे होती है ट्रेडिंग, क्या होता है जीएमपी; जानिए पूरी डिटेल