Laxmi Dental IPO: लक्ष्मी डेंटल आईपीओ सब्सक्राइब करें या नहीं, GMP और प्राइस बैंड समेत जानें पूरी डिटेल

Laxmi Dental IPO: लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड 698.06 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है। इसे 13 जनवरी से 15 जनवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। इसके शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। इस लेख में हम लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ से जुड़ी पूरी डिटेल और इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (Laxmi Dental IPO GMP) जानेंगे। साथ ही, यह भी जानेंगे कि लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ पर ब्रोकरेज की क्या राय है।

Laxmi Dental IPO की डिटेल

IPO कब खुलेगा 13 जनवरी 2025
IPO कब बंद होगा 15 जनवरी 2025
प्राइस बैंड 407 से 428 रुपये
लॉट साइज 33 शेयर
न्यूनतम निवेश 14,124 रुपये
अलॉटमेंट
16 जनवरी (गुरुवार)
रिफंड
17 जनवरी (शुक्रवार)
डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट
17 जनवरी (शुक्रवार)
लिस्टिंग डेट
20 जनवरी (सोमवार)
लिस्टिंग BSE और NSE
रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम

Laxmi Dental IPO का GMP

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का आईपीओ ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। लक्ष्मी डेंटल का लेटेस्ट जीएमपी 160 रुपये है। इस हिसाब से लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 588 रुपये पर लिस्ट हो सकता है और निवेशकों को 37.38 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है। ग्रे मार्केट एक अनधिकृत बाजार है, जहां आईपीओ की लिस्टिंग से पहले शेयरों की खरीद और बिक्री होती है।

लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ पर ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्मों ने लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिहाज से सब्सक्राइब करने की रेटिंग दी है। बजाज ब्रोकिंग (Bajaj Broking) का कहना है कि लक्ष्मी डेंटल का वैल्यूएशन थोड़ा एग्रेसिव साइड पर है। लेकिन, लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर इसमें पैसे लगा सकते हैं, क्योंकि कंपनी में ग्रोथ की गुंजाइश है। Anand Rathi Financial Services Limited ने भी लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।

Laxmi Dental का बिजनेस क्या है

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड करीब दो दशक पुरानी कंपनी है। इसकी स्थापना जुलाई 2004 में हुई थी। यह इंटीग्रेटेड डेंटल प्रोडक्ट्स कंपनी है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कस्टम क्राउन्स और ब्रिजेस, क्लियर अलाइनर्स, थर्मोफॉर्मिंग शीट्स और पेडियाट्रिक डेंटल प्रोडक्ट्स शामिल हैं। लक्ष्मी डेंटल Taglus ब्रांड के तहत थर्मोफॉर्मिंग शीट्स, बायोकंपैटिबल 3D प्रिंटिंग रेजिन्स और क्लियर अलाइनर्स मैन्युफैक्चरिंग के लिए मशीनें उपलब्ध कराती है। लक्ष्मी डेंटल के पास छह मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं।

Laxmi Dental के पॉजिटिव फैक्टर क्या हैं?

  • यह देश की इकलौती इंटीग्रेटेड डेंटल प्रोडक्ट कंपनी है, जो इंडस्ट्री के अनुकूल माहौल का पूरा फायदा उठा सकता है।
  • लक्ष्मी डेंटल के पा, डिजिटल दंत चिकित्सा को अपनाने वाली सबसे बड़ी निर्यात प्रयोगशाला है।
  • इसके पास वर्टिकल रूप से इंटीग्रेटेड डायवर्सिफाइड ब्रांडेड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो भी है, जिससे प्रतिस्पर्धा में फायदा मिलेगा।
  • इस उच्च गुणवत्ता वाले रेगुलेटरी स्टैंडर्ड का पालन करने के लिए मजबूत तकनीकी रूप से उन्नत क्षमता भी है।

Laxmi Dental का वित्तीय प्रदर्शन

अगर लक्ष्मी डेंटल के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें, तो तो कंपनी का असेट वित्त वर्ष 2023 में 96.54 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 134.52 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 163.84 करोड़ रुपये से बढ़कर 195.26 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी का टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) -4.16 से बढ़कर 25.23 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, इस दौरान कंपनी पर कर्ज भी बढ़ा है।

यह भी पढ़ें: Ola Electric Share Price: क्यों गिर रहे ओला इलेक्ट्रिक के शेयर, क्या करें निवेशक?

Disclaimer: मनीसनी का यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। इसमें निवेश की सलाह ब्रोकरेज की रहती है। कोई भी निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।

Piyush Kumar
Piyush Kumar

पीयूष कुमार एक अनुभवी बिजनेस जर्नलिस्ट हैं, जिन्होंने Banaras Hindu University (BHU)
से शिक्षा ली है। वे कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। वित्त, शेयर बाजार और निवेश रणनीतियों पर उनकी गहरी पकड़ है। उनकी रिसर्च-बेस्ड लेखनी जटिल फाइनेंशियल विषयों को सरल और प्रभावी रूप में प्रस्तुत करती है। पीयूष को फिल्में देखने और क्रिकेट खेलने का शौक है।

Articles: 133