LG Electronics IPO: शेयर मार्केट में एंट्री के लिए तैयार एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, जानिए आईपीओ की पूरी डिटेल
LG Electronics IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड (LG Electronics India Ltd) जल्द ही अपना आईपीओ ला सकती है। दक्षिण कोरियाई कंपनी की भारतीय यूनिट ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (Capital market regulator SEBI) के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं।
LG Electronics IPO फ्रेश इश्यू होगा या ऑफर फॉर सेल?
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। दक्षिण कोरियाई प्रमोटर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक 10.18 करोड़ इक्विटी शेयर बेचकर अपनी हिस्सेदारी घटाएगा। इस आईपीओ में कोई फ्रेश इक्विटी नहीं जारी होगी।
इसका मतलब है कि हुंडई मोटर्स इंडिया के आईपीओ जैसा ही होगा। उसमें भी दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर्स ने आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी बेची थी और कोई फ्रेश इक्विटी नहीं जारी की थी।
LG Electronics IPO की खास बातें:
- एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक 10 रुपये अंकित मूल्य (Face value) के 10,18,15,859 इक्विटी शेयर बेचेगी।
- इससे दक्षिण कोरियाई कंपनी की शेयरहोल्डिंग 15 फीसदी घटकर 57.69 करोड़ शेयर रह जाएगी।
- यह पूरी तरह से OFS है, इसलिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को IPO से कोई आय नहीं मिलेगी।
LG Electronics आईपीओ क्यों ला रही है?
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का कहना है कि इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग से उसकी ब्रांड इमेज बढ़ेगी। साथ ही, शेयरों के लिए लिक्विडिटी और सार्वजनिक बाजार मिलेगा। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसे होम अप्लायंसेज बनाती है।
भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोडक्ट B2C और B2B दोनों ग्राहकों को बेचे जाते हैं। यह अपने सभी उत्पादों के लिए इंस्टॉलेशन, मरम्मत और रखरखाव सेवाएं भी उपलब्ध कराता है।
यह भी पढ़ें : Rama Steel Tubes: क्या Multibagger Stock बनेगा रामा स्टील, जानिए Fundamentals समेत कंपनी की पूरी डिटेल
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का वित्तीय प्रदर्शन कैसा है?
बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टोफ्लर के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के नेट प्रॉफिट में 12.35 फीसदी का इजाफा हुआ। यह 1,511.1 करोड़ रुपये रहा। वहीं, ऑपरेशन से रेवेन्यू 7.48 फीसदी वृद्धि के साथ 21,352 करोड़ रुपये पहुंच गया। वित्त वर्ष 23 में टैक्स के बाद मुनाफा 1,344.9 करोड़ रुपये था।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं – मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया।
LG Electronics IPO में पैसा कब से लगा सकते हैं?
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DHRP) दाखिल कर दिया है। इसमें कंपनी बताती है कि वह किस काम के लिए आईपीओ से पैसे जुटा रही है। इसके बाद वह रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल करेगी। इसमें एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइस बैंड, आईपीओ खुलने की तारीख और प्रस्तावित शेयरों की संख्या आखिरी डिटेल देती है।
शेयर मार्केट के जानकारों का मानना है कि अब एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स जल्द ही RHP दाखिल करेगी। उसका आईपीओ दिसंबर के आखिर या फिर जनवरी 2025 की शुरुआत तक आ सकता है।
यह भी पढ़ें : Explained: Mishtann Foods पर क्यों चला SEBI का चाबुक, कंपनी ने कैसे किया Scam; समझिए पूरा मामला