SBI Asmita Loan: सस्ती ब्याज दर, कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं; महिलाओं को बड़ी आसानी से मिलेगा लोन

SBI Asmita loan for women: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने महिलाओं को खास तोहफा दिया है। बैंक ने महिला उद्यमियों के लिए बिना गारंटी वाला सस्ता बिजनेस लोन ‘अस्मिता’ (Asmita) लॉन्च किया है। इस योजना के तहत महिला उद्यमियों को कम ब्याज दर पर, बिना कुछ गिरवी (collateral-free business loan for women) के आसानी से लोन मिल सकेगा। बैंक ने महिलाओं के लिए ‘नारी शक्ति’ प्लेटिनम डेबिट कार्ड (Nari Shakti Debit Card) भी लॉन्च किया है। SBI ने इन दोनों चीजों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर महिलाओं के लिए खास तोहफा बताया है, जो हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है।

महिलाओं के लिए खास लोन की जरूरत क्यों?

पिछले दिनों ट्रांसयूनियन सिबिल (TransUnion Cibil) की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि महिलाएं बिजनेस लोन लेने में कम दिलचस्पी दिखाती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, महिलाएं जितना लोन लेती हैं, उसमें से सिर्फ 3% ही बिजनेस के लिए होते हैं। वहीं, 42% लोन पर्सनल फाइनेंसिंग (जैसे पर्सनल लोन, होम लोन, कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन) के लिए और 38% गोल्ड लोन के रूप में लिया जाता है। इस रिपोर्ट के मद्देनजर SBI ने महिलाओं को बिजनेस में आगे बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए यह नई लोन योजना शुरू की है।

SBI Asmita: महिला उद्यमियों के लिए क्यों है खास?

SBI Asmita डिजिटल और कोलेटरल-फ्री लोन स्कीम है। इसमें Micro, Small and Medium Enterprises माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) चलाने वाली महिला उद्यमियों (Women Entrepreneurs) को सस्ती ब्याज दर पर लोन मिलेगा। आइए जानते हैं कि इस लोन में क्या खास है।

  • गारंटी की जरूरत नहीं (Collateral-Free Loan): महिलाओं को बिजनेस लोन के लिए किसी भी संपत्ति को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी।
  • तेज और डिजिटल प्रोसेस: SBI की एडवांस्ड API तकनीक के जरिए GSTIN, बैंक स्टेटमेंट और क्रेडिट रिपोर्ट को ऑटोमैटिकली वेरिफाई किया जाएगा।
  • सीधा फंड ट्रांसफर: पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पेपरलेस होगी, जिससे लोन का अप्रूवल और डिस्ट्रीब्यूशन काफी तेज और आसान होगा।
  • बिजनेस ग्रोथ ट्रेनिंग: SBI उन शीर्ष महिला उद्यमियों की पहचान करेगा, जिन्होंने SBI Asmita के तहत लोन लिया है। उन्हें प्रबंधन व उद्यमिता की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।

डिजिटल और आसान लोन प्रक्रिया

SBI के चेयरमैन सीएस शेट्टी (CS Setty) ने कहा, “अस्मिता योजना के तहत महिला उद्यमियों को डिजिटल और सेल्फ-इनिशिएटेड (स्वयं आवेदन करने वाली) प्रक्रिया के जरिए तेज और आसान फाइनेंसिंग की सुविधा मिलेगी।” वहीं, SBI के प्रबंध निदेशक विनय टोंस (Vinay Tonse) ने इस लोन को “तकनीकी नवाचार और सामाजिक सशक्तीकरण का मेल” बताया है।

‘नारी शक्ति’ डेबिट कार्ड भी लॉन्च

SBI ने महिला ग्राहकों के लिए एक और खास तोहफा दिया है। बैंक ने ‘नारी शक्ति’ प्लेटिनम डेबिट कार्ड लॉन्च किया, जो RuPay प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और विशेष रूप से महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है।

Bank of Baroda की खास पहल

SBI की तरह बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने भी महिला ग्राहकों के लिए एक खास योजना लॉन्च की है। बैंक ने भारतीय प्रवासी महिलाओं (NRI) के लिए ‘BOB ग्लोबल विमन NRE और NRO सेविंग अकाउंट’ लॉन्च किया। इस अकाउंट के तहत महिलाओं को कई फायदे मिलेंगे। जैसे कि:

  • ऑटो स्वीप सुविधा – जिससे महिला ग्राहकों को अधिक ब्याज मिलेगा।
  • होम लोन और ऑटो लोन पर कम ब्याज दर लगेगी।
  • लॉकर किराए पर 100% छूट मिलेगी।
  • इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट लॉन्ज एक्सेस फ्री मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Explained: क्या है Bima Sakhi योजना, जिसमें महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 7 हजार रुपये

Shikha Singh
Shikha Singh
Articles: 70