
Ullu App, ALTT समेत 25 ऐप्स और साइटों पर सरकार ने लगाया बैन, अश्लीलता फैलाने का आरोप
Ullu App Ban: सरकार ने देश में बहुचर्चित Ullu App समेत कई ऐप्स और वेबसाइट्स पर बैन लगा दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information & Broadcasting) ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स(ISPs) को निर्देश दिया है कि वे इन 25 वेबसाइट्स और ऐप्स तक लोगों को एक्सेस देना तुरंत बंद करें। इन सभी पर अश्लील और आपत्तिजनक विज्ञापन दिखाने का आरोप है।
किन ऐप्स पर लगा बैन
ALTT, ULLU, Big Shots, Desiflix, Boomex, Navarasa Lite, Gulab app, Kangan app, Bull app, Jalva app, Wow Entertainment, Look Entertainment, Hitprime, Feneo, ShowX, Sol Talkies, Adda TV, HotX VIP, Hulchul app, MoodX, NeonX VIP, Fugi, Mojflix और Triflicks जैसे ऐप्स और प्लेटफॉर्म इसमें शामिल हैं।
कानूनी कारण क्या है
इन प्लेटफॉर्म्स को IT Act 2000 की धारा 67 और 67A, भारतीय न्याय संहिता की धारा 294 और महिलाओं के अभद्र चित्रण पर रोक लगाने वाले कानून 1986 की धारा 4 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।
सरकार ने कहा है कि जो भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भारत में काम कर रहे हैं, वे कानून के मुताबिक काम करें। अगर कोई ऐसा कंटेंट दिखाया जाता है जो देश की सुरक्षा, सार्वजनिक शांति, नैतिकता या विदेशी संबंधों को नुकसान पहुंचा सकता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
जुए और सट्टे की साइट्स पर भी बैन
इससे पहले बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने संसद में जानकारी दी कि 2022 से जून 2025 तक कुल 1,524 ऑनलाइन जुए और सट्टेबाजी से जुड़ी वेबसाइट्स और ऐप्स को बैन किया गया है। ये सभी बिना अनुमति के भारत में ऑपरेट कर रही थीं और टैक्स नियमों का पालन नहीं कर रही थीं।
सरकार ने साफ किया कि ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को भारत में काम करने के लिए पंजीकरण करवाना जरूरी है और इन पर 28% GST भी लागू होता है। जो कंपनियां इस नियम का पालन नहीं करतीं, उन पर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें : Underwater City: समुद्र के नीचे शहर बसा सकता है इंसान? क्या है जापान और UAE के प्रोजेक्ट का हाल