Unimech Aerospace में पैसे लगाएं या नहीं, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए ब्रोकरेज की राय

Unimech Aerospace IPO Details: डिफेंस से लेकर एनर्जी सेक्टर के लिए इक्विपमेंट बनाने वाली यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार (23 दिसंबर) से खुल गया है। इस आईपीओ में निवेशक 26 दिसंबर तक पैसे लगा सकेंगे। कंपनी आईपीओ से 500 करोड़ रुपये जुटाएगी। आइए यूनीमेक एयरोस्पेस की लेटेस्ट जीएमपी समेत आईपीओ की पूरी डिटेल जानते हैं।

Uimech Aerospace IPO की details

यूनीमेक एयरोस्पेस के आईपीओ में पुराने शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत अपने शेयर बेचेंगे। साथ ही, कंपनी नए शेयर भी जारी करेगी। ऑफर फॉर सेल का पैसा शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नई इक्विटी से मिले पैसों से कंपनी मशीनरी और इक्विपमेंट की खरीदेगी। अपनी मैटेरियल सब्सिडियरी में निवेश करेगी। साथ ही, कुछ पैसों से कर्ज भी चुकाया जाएगा।

IPO कब खुलेगा 23 दिसंबर 2024
IPO कब बंद होगा 26 दिसंबर 2024
प्राइस बैंड 745 से 785 रुपये
लॉट साइज 19 शेयर
न्यूनतम निवेश 14,785 रुपये
अलॉटमेंट
27 दिसंबर (शुक्रवार)
रिफंड
30 दिसंबर (सोमवार)
डीमैट में शेयर क्रेडिट
30 दिसंबर (सोमवार)
लिस्टिंग डेट
31 दिसंबर (मंगलवार)

क्या कहता है जीएमपी (Unimech Aerospace IPO GMP)

ग्रे मार्केट में यूनीमेक एयरोस्पेस का आईपीओ (unimech aerospace and manufacturing limited ipo gmp) धमाल मचा रहा है। इसका लेटेस्ट जीएमपी 480 रुपये है। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को 60 फीसदी से अधिक का लिस्टिंग गेन मिल सकता है। ग्रे मार्केट एक अनधिकृत बाजार हैं, जहां लिस्टिंग से पहले शेयरों की खरीद और बिक्री होती है। यहां भाव लगातार बदलते रहते हैं। इसलिए मार्केट एक्सपर्ट जीएमपी के बजाय कंपनी के फंडामेंटल को देखकर आईपीओ सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं।

यूनीमेक एयरोस्पेस आईपीओ पर ब्रोकरेज की सलाह

अधिकतर ब्रोकरेज लॉन्ग टर्म व्यू के साथ यूनीमेक एयरोस्पेस आईपीओ को सब्सक्राइब (unimech aerospace ipo review) करने की सलाह दे रहे हैं। कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल (MRO), डिफेंस, सेमीकंडक्टर और एनर्जी इंडस्ट्रीज में होता है। इसमें ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं। कंपनी का वैल्यूएशन भी अपने सेक्टर की बाकी कंपनियों के मुकाबले किफायती है।

एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) और बजाज ब्रोकिंग (Bajaj Broking) ने यूनीमेक एयरोस्पेस को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब की सलाह दी है। इनक्रेड इक्विटीज का भी कहना है कि यूनीमेक एयरोस्पेस का मार्जिन प्रोफाइल काफी अच्छा है और हम इसे सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं। केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने भी आईपीओ को सब्सक्राइब रेटिंग दी है।

Unimech Aerospace क्या काम करती है?

यूनीमेक एयररोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग मैकेनिकल असेंबली, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम और एयरोइंजन और एयरफ्रेम प्रोडक्शन के लिए कंपोनेंट जैसे कॉम्प्लेक्स टूल्स बनाती है। इस कंपनी की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। कंपनी का नेट प्रॉफिट लगातार तीन साल से दमदार तरीके से बढ़ रहा है। यूनीमेक एयरोस्पेस को वित्त वर्ष 2022 में 3.39 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। यह वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 22.81 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 58.13 करोड़ रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें : IPO Allotment Status: Mamata Machinery, DAM Capital में किया है निवेश, जानें अलॉटमेंट चेक करने का प्रोसेस

यह भी पढ़ें : मार्केट में फिर दिखेगा 10 रुपये का छोटा रिचार्ज, समझिए TRAI ने क्यों दिया नया टैरिफ लाने का आदेश

Piyush Kumar
Piyush Kumar

पीयूष कुमार एक अनुभवी बिजनेस जर्नलिस्ट हैं, जिन्होंने Banaras Hindu University (BHU)
से शिक्षा ली है। वे कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। वित्त, शेयर बाजार और निवेश रणनीतियों पर उनकी गहरी पकड़ है। उनकी रिसर्च-बेस्ड लेखनी जटिल फाइनेंशियल विषयों को सरल और प्रभावी रूप में प्रस्तुत करती है। पीयूष को फिल्में देखने और क्रिकेट खेलने का शौक है।

Articles: 133