Upcoming IPO in 2025: नए साल में ये पांच कंपनियां ला सकती हैं आईपीओ, तगड़ी कमाई का मिलेगा मौका
Upcoming IPO in 2025: शेयर मार्केट में इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की काफी धूम है। साल 2024 में कई आईपीओ निवेशकों के पैसे डबल कर दिए। इनमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance), प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies Ltd) और KRN हीट एक्चेंजर जैसे नाम शामिल हैं। नए साल यानी 2025 में भी कई धमाकेदार आईपीओ (IPO Updates) आ सकते हैं, जिनसे ने शानदार लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है।
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ला सकती है IPO
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी रिलायंस जियो का आईपीओ (Reliance Jio IPO) नए साल में आ सकता है। अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी ने जियो को सितंबर 2016 में पेश किया था। इसने आते ही टेलीकॉम सेक्टर में तूफान मचा दिया था। जियो ने शुरुआत में मुफ्त कॉल और डेटा पैक की सुविधा देकर वोडाफोन, एयरटेल और आइडिया के ग्राहकों को अपनी ओर खींच लिया है। यह फिलहाल सब्सक्राइबर के लिहाज से देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इसके आईपीओ से निवेशकों को काफी उम्मीदें रहेंगी।
Tata Passenger Electric का IPO भी लाइन में
टाटा ग्रुप (Tata Group) साल 2025 में दो आईपीओ ला सकता है। इनमें से एक उसकी होल्डिंग कंपनी टाटा संस (Tata Sons) का होगा। यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है। साथ ही, टाटा ग्रुप अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट- टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Tata Passenger Electric Mobility-TPEML) को भी शेयर मार्केट में लिस्ट करा सकता है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने Ford India को खरीदकर उसका नाम TPEML कर दिया था। इसका मकसद ईवी सेक्टर (EV Sector) में विस्तार करना था। टाटा मोटर्स ने TPEML के तहत Nexon EV और Tiago EV जैसे चर्चित मॉडल लॉन्च किए है।
यह भी पढ़ें : Rama Steel Tubes: क्या Multibagger Stock बनेगा रामा स्टील, जानिए कंपनी की पूरी डिटेल
Imagine Marketing-boAt लाएगी आईपीओ
आपने इमेजन मार्केटिंग (Imagine Marketing Limited) का हेडफोन, ईयरफोन या फिर ईयरबड जरूर देखा या फिर इस्तेमाल किया होगा। इसे अधिकतर लोग boAt के नाम से जानते हैं। इमेजन मार्केटिंग एक टेक गैजेट की कपंनी है, जिसके फाउंडर अमन गुप्ता बहुचर्चित शो Shark Tank में भी नजर आ चुके हैं। यह कंपनी ईयरफोन से लेकर वायरलेस स्पीकर और स्मार्टवॉच तक बनाती है। इसका आईपीओ भी साल 2025 में दस्तक दे सकता है। इस आईपीओ का साइज 2000 करोड़ रुपये तक हो सकता है।
हीरो का Ather Energy IPO भी भरेगा रफ्तार
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली सहायक कंपनी भी जल्द शेयर मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी में है। इसका आईपीओ साल 2025 की शुरुआत में ही आ सकता है। भाविश अग्रवाल के मालिकाना हक वाली ओला इलेक्ट्रिक फिलहाल की एथर एनर्जी सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी है। वह पहले शेयर मार्केट में लिस्ट हो चुकी है। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अगस्त 2024 में IPO के जरिए 6,146 करोड़ रुपये जुटाए थे। उसके बाद से ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव भी देखा गया है। इसे लेकर कई विवाद भी हुए हैं।
PhysicsWallah भी IPO लाने की तैयारी में
एजुटेक स्टार्टअप फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) भी साल 2025 में अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने 4 इन्वेस्टमेंट बैंकरों को सलाहकार के तौर पर भी नियुक्त कर लिया है। PhysicsWallah के फाउंडर और सीईओ अलख पांडेय आईपीओ लाने से पहले अपने ऑफलाइन कोचिंग सेंटर का भी तेजी से विस्तार कर रहे हैं। फिजिक्सवाला हर हफ्ते देश के 18,808 इलाकों के छात्रों के लिए 9,500 घंटे की अध्ययन सामग्री तैयार करती है।
यह भी पढ़ें : NTPC Green Energy में कितनी आएगी तेजी, निवेशक Hold करें या मुनाफावसूली?