अमेरिकी बाजार क्रैश, Trump बोले- Buffett मेरे साथ; लेकिन क्या है हकीकत?

वॉरेन बफे (warren buffett) ने सोशल मीडिया पर वायरल उन रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिनमें कहा गया कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की Reciprocal Tariffs policy का समर्थन किया है। बफे ने इन्हें पूरी तरह false and misleading करार दिया।

Buffett Trump tariff support: बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने उन सभी रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया गया था कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की ‘रेसिप्रोकल टैरिफ्स’ (Reciprocal Tariffs) पॉलिसी का समर्थन किया है।

समचारा एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक बफे ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक और टिकटॉक) पर कुछ रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं। इनमें मेरे हवाले से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की आर्थिक नीतियों को समर्थन देने की बात कही जा रही है। मैं स्पष्ट कर दूं कि ये सभी दावे पूरी तरह से निराधार (Buffett Trump tariff support denial)हैं।

Trump ने खुद किया तारीफ वाला दावा

चीन ने शुक्रवार (4 अप्रैल 2025) को अमेरिकी टैरिफ का जवाब 34% टैरिफ लगाकर दिया। इससे अमेरिकी शेयर बाजार (US stock market crash) में भारी गिरावट आई, तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Truth Social पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में दावा किया गया कि वॉरेन बफे ने ट्रंप की ट्रेड नीतियों (Trump trade policy) की तारीफ की है।

वीडियो में कहा गया, “ट्रंप जानबूझकर इस महीने शेयर बाजार को 20% गिरा रहे हैं, लेकिन ये उनकी रणनीति का हिस्सा है। यही वजह है कि वॉरेन बफे ने कहा कि ट्रंप ऐसे बेहतरीन आर्थिक फैसले ले रहे हैं, जो उन्होंने पिछले 50 वर्षों में नहीं देखे।”

हालांकि, बफे के बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि किस विशेष वीडियो या पोस्ट की बात हो रही है। लेकिन उन्होंने सभी सोशल मीडिया रिपोर्ट्स को झूठा बताया।

Warren Buffett ने क्या सफाई दी है?

CNBC की रिपोर्ट के अनुसार, वॉरेन बफे ने कहा कि वह मौजूदा आर्थिक हालात (current economic situation) को लेकर फिलहाल किसी से बात नहीं कर रहे और न ही वह 3 मई को होने वाली बर्कशायर हैथवे की वार्षिक बैठक तक इस विषय पर कोई टिप्पणी करेंगे।

पुराने इंटरव्यू में दी थी टैरिफ्स पर राय

हालांकि, CBS News को 2 मार्च को दिए गए एक इंटरव्यू में बफे ने टैरिफ्स (trade tariffs) पर अपनी राय जरूर रखी थी। उन्होंने कहा था, “टैरिफ्स का हमारे पास लंबा अनुभव है। कुछ हद तक ये एक तरह के आर्थिक युद्ध (economic war) जैसे होते हैं।” लेकिन जब उनसे मौजूदा हालात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा, “मैं अभी इस पर बात नहीं कर सकता।”

राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं Buffett

समाचार एजेंसी AP की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉरेन बफे हाल के वर्षों में जानबूझकर राजनीतिक विषयों (political neutrality) पर टिप्पणी से बचते रहे हैं, ताकि बर्कशायर हैथवे के व्यावसायिक हितों को किसी भी तरह का नुकसान न हो। 2016 में हिलेरी क्लिंटन के समर्थन के बाद से उन्होंने सार्वजनिक रूप से किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं किया है।

Trump की Tariff से US Market Crash

अमेरिकी शेयर बाजार में शुक्रवार (4 अप्रैल 2025) को लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट देखी गई। S&P 500 में 6% की गिरावट आई और डाउ जोन्स 2,200 अंक लुढ़क गया। इसका कारण था चीन द्वारा अमेरिका पर 34% अतिरिक्त टैरिफ लगाना, जो ट्रंप की नई टैरिफ नीति के जवाब में उठाया गया कदम था।

इससे पहले 2 अप्रैल को ट्रंप ने ऐलान किया था कि अमेरिका सभी आयातों पर 10% बेसलाइन टैरिफ (baseline import tariff) लगाएगा, जबकि कुछ देशों के लिए अलग-अलग दरें लागू होंगी।

यह भी पढ़ें: US stock Market Crash: ट्रंप के टैरिफ से तबाही! मस्क, जुकरबर्ग और बेजोस के अरबों डॉलर खाक

Shubham Singh
Shubham Singh
Articles: 135