Mobikwik IPO पैसे लगाएं या नहीं, जानिए लेटेस्ट GMP और एक्सपर्ट की राय
Mobikwik IPO: फिनटेक कंपनी मोबिक्विक का आईपीओ (Mobikwik IPO) बुधवार (11 दिसंबर) से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। इससे निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। मोबिक्विक का आईपीओ एक ही घंटे के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब (mobikwik ipo subscription status) हो गया। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (Mobikwik IPO GMP) भी धूम मचा रहा है। आइए जानते हैं कि इस आईपीओ में पैसे लगाने चाहिए या नहीं और इस पर एक्सपर्ट की राय है।
Mobikwik IPO GMP कितना है?
मोबिक्विक का आईपीओ ग्रे मार्केट (Grey Market) में धमाल मचा रहा है। इसका लेटेस्ट जीएमपी (Mobikwik IPO Latest GMP) 136 रुपये है। इसका मतलब है कि मोबिक्विक आईपीओ की लिस्टिंग 415 रुपये पर हो सकती है और निवेशकों को 48.75 फीसदी का तगड़ा लिस्टिंग गेन मिल सकता है। हालांकि, जीएमपी सिर्फ आईपीओ की डिमांड का संकेत होता है। आपको निवेश करने से पहले कंपनी के फंडामेंटल पर ज्यादा गौर करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Vishal Mega Mart का खुल गया IPO, पैसे लगाने से पहले जानें रिस्क फैक्टर और लेटेस्ट GMP
Mobikwik IPO की पूरी डिटेल
IPO कब खुलेगा | 11 दिसंबर 2024 |
IPO कब बंद होगा | 13 दिसंबर 2024 |
प्राइस बैंड | 265 से 279 रुपये |
लॉट साइज | 53 शेयर |
न्यूनतम निवेश | 14,727 रुपये |
अलॉटमेंट |
16 दिसंबर (सोमवार)
|
रिफंड |
17 दिसंबर (मंगलवार)
|
डीमैट में शेयर क्रेडिट |
17 दिसंबर (मंगलवार)
|
लिस्टिंग डेट |
18 दिसंबर (बुधवार)
|
मोबिक्विक आईपीओ पर एक्सपर्ट की राय
ज्यादातर एक्सपर्ट मोबिक्विक आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दे रहे हैं। बजाज ब्रोकिंग (Bajaj Broking) का कहना है कि मोबिक्विक की ब्रांड इमेज काफी अच्छी है। टेक्नोलॉजी-फर्स्ट अप्रोच और कुशल ऑपरेशनल मैनेजमेंट मोबिक्विक आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिए काफी अच्छा विकल्प बनाते हैं।
एक अन्य ब्रोकरेज फर्म स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट (Swastika Investmart) ने मोबिक्विक आईपीओ के बारे में कुछ चिंताएं भी जताई हैं। उसका कहना है कि कंपनी का वैल्यूएशन काफी अधिक है और फिनटेक सेक्टर में काफी प्रतिसपर्धा भी है। स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट ने ज्यादा जोखिम उठाने वाले निवेशकों (High-Risk Investors) को ही आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह दी है।
मोबिक्विक का बिजनेस क्या है?
मोबिक्विक की नींव 2008 में पड़ी थी। यह ड्यूल साइड पेमेंट्स प्लेटफॉर्म है। कंपनी डिजिटल पेमेंट, क्रेडिट और निवेश उत्पादों में सर्विस देती है। इसकी मई 2024 तक सकल लेनदेन मूल्य के हिसाब से PPI वॉलेट सेगमेंट में 23.11फीसदी बाजार हिस्सेदारी थी, जो इसे देश की सबसे बड़ी वॉलेट कंपनी बनाती है।
कंपनी प्रीपेड डिजिटल वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट सर्विस देती है। जैसे कि मोबाइल रिचार्ज, बिजली और क्रेडिट कार्ड बिल, यूटिलिटी बिलों का भुगतान, ऑनलाइन और ऑफलाइन पर्चेस, फोन नंबर या UPI ID या बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर, QR कोड स्कैन करके पेमेंट।
यह भी पढ़ें : Swiggy vs Zomato: किस शेयर में कितना है दम, किससे बनेगा मोटा पैसा; क्या है एक्सपर्ट की राय?
Disclaimer: मनीसनी (MoneySoney) का यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार सुझाव जरूर लें।