
Stock Market और Bitcoin में हो रहा भारी नुकसान, आखिर अब कहां लगाएं पैसा?
मनीसनी डेस्क, नई दिल्ली। Best Investment Options: पिछले कुछ दिनों के दौरान शेयर बाजार और दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में भारी गिरावट (Bitcoin Crash) आई है। भारतीय स्टॉक मार्केट (Stock Market Fall) ने तो पिछले 30 की गिरावट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 1996 के बाद यह पहली दफा है कि जब निफ्टी50 इंडेक्स (Nifty 50 Index) में लगातार पांचवें महीने गिरावट रही। उस समय निफ्टी50 इंडेक्स (Nifty 50 index) 26 फीसदी टूटा था। वहीं, बिटकॉइन (Bitcoin) भी पिछले एक महीने में 21.69 फीसदी टूटकर 81,445.11 डॉलर प्रति कॉइन पर आ गया है। ऐसे में निवेशकों को समझ नहीं आ रहा है कि अब पैसा कहां लगाना सुरक्षित (where to invest) रहेगा। आइए जानते हैं कि इस आर्थिक अनिश्चितता (Economic Uncertainty) के दौर में आप किन चीजों में पैसा लगाकर मुनाफा (best investment options) कमा सकते हैं।
क्या गोल्ड में पैसा (Gold Investment) लगाना होगा सही?
सोने (Gold) को दुनिया का सबसे सुरक्षित निवेश (Safe Investment) माना जाता है। इसकी कीमत आमतौर पर शेयर बाजार (Stock Market volatility) और क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency crash) की अस्थिरता के दौरान बढ़ती हैं। यही वजह है कि फाइनेंशियल एक्सपर्ट (Financial Experts) हमेशा गोल्ड में पैसे लगाने की सलाह देते हैं। यह लॉन्ग टर्म (Long-Term) में काफी दमदार रिटर्न (Strong Returns) भी देता है। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन (All India Sarafa Association) के मुताबिक, इस साल यानी 2025 में गोल्ड के भाव में 8,310 रुपये यानी 10.5 फीसदी का उछाल आया है। यह शुक्रवार (28 फरवरी) को 87,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, 1 जनवरी 2025 को इसका रेट 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) से मिलेगा मुनाफा?
आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP – Systematic Investment Plan) के जरिए निवेश कर सकते हैं। इस वक्त शेयर मार्केट (Stock Market) में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इसका असर कई म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) के रिटर्न (Returns) पर भी पड़ा है। ऐसे में बहुत से निवेशक SIP बंद भी कर रहे हैं। लेकिन, अगर आपका लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट (Long-Term Investment) का प्लान है, जैसे कि रिटायरमेंट (Retirement) या घर खरीदना तो आपको SIP जारी रखनी चाहिए। अगर ऐतिहासिक तौर पर देखें, तो म्यूचुअल फंड लॉन्ग टर्म में औसतन कम से कम 12 फीसदी रिटर्न देते हैं।
बहुत से लोग समझते हैं कि म्यूचुअल फंड सिर्फ शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करते हैं। लेकिन, ऐसा नहीं है। म्यूचुअल फंड की कई स्कीमें गोल्ड (Gold) और डेट (Debt) जैसे असेट (Asset) में ज्यादा निवेश करती हैं। इन पर शेयर मार्केट (Stock Market) की गिरावट का ज्यादा असर नहीं पड़ता। अगर आप शेयर मार्केट से जुड़ी SIP करते हैं, तो आपको सस्ते में ज्यादा यूनिट (Units) पाने का मौका भी मिल सकता है। SIP के जरिए धीरे-धीरे निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर आप कम रिस्क (Low Risk) चाहते हैं, तो इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund) को छोड़कर बैलेंस्ड फंड (Balanced Fund) पर फोकस कर सकते हैं।
बॉन्ड्स और एफडी (Bonds & FD) में सेफ रहेगा पैसा
अगर आप शेयर मार्केट (Stock Market) और बिटकॉइन (Bitcoin) की गिरावट से तंग आ चुके हैं और सुरक्षित निवेश (Safe Investment) चाहते हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD – Fixed Deposit) और सरकारी बॉन्ड (Government Bonds) में पैसे लगा सकते हैं। इसमें शेयर मार्केट (Stock Market) और बिटकॉइन (Bitcoin) के मुकाबले न के बराबर जोखिम (Minimal Risk) रहता है। आपका मूलधन (Principal Amount) तो सुरक्षित रहता ही है, उस पर अच्छे-खासे रिटर्न (Guaranteed Returns) की गारंटी भी मिलती है। आप RBI के सरकारी बॉन्ड (Government Bonds) और टैक्स-फ्री बॉन्ड (Tax-Free Bonds) को प्राथमिकता दे सकते हैं। वहीं, एफडी (FD) की बात करें, तो आप इसे किसी भी बैंक (Bank) में कर सकते हैं, जिसमें आपका खाता है। हालांकि, एफडी करने से पहले आपको उस पर मिलने वाले ब्याज दर (Interest Rate) की तुलना कर लेनी चाहिए।
रियल एस्टेट (Real Estate) में बनेगा मोटा पैसा?
रियल एस्टेट (Real Estate) यानी प्रॉपर्टी मार्केट (Property Market) भी निवेश का शानदार विकल्प है। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट फर्म एनारॉक (Anarock) के मुताबिक, महिलाएं अब शेयर बाजार (Stock Market) छोड़कर तेजी से रियल एस्टेट (Real Estate) में निवेश बढ़ा रही हैं। प्रॉपर्टी बाजार (Property Market) में निवेश करने से लॉन्ग टर्म (Long-Term) में अच्छा रिटर्न (Good Returns) मिल सकता है। अगर आप किराये के घर (Rental Property) में रहते हैं और अपना घर (Own House) खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह शायद आपके लिए सबसे शानदार मौका हो सकता है। आपके पास अगर पहले से घर है, तो भी आप प्रॉपर्टी मार्केट (Real Estate Market) में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। उसे किराये पर दे सकते हैं। इससे आपको अच्छी-खासी रेंटल इनकम (Rental Income) मिल सकती है।
निवेश करते समय किन बातों का रखें ध्यान?
आपको अपने सारे पैसे किसी एक असेट (Asset) में नहीं लगाने चाहिए। अपने निवेश को कई एसेट क्लास (Asset Classes) में बांटें, ताकि रिस्क (Risk) कम हो। फिर अपनी जोखिम लेने की क्षमता (Risk Appetite) के हिसाब से निवेश करें। अगर आपकी उम्र कम है और आप अधिक रिस्क (High Risk) ले सकते हैं, तो आपको शेयर मार्केट (Stock Market) की मौजूदा गिरावट का फायदा उठाकर ब्लू-चिप स्टॉक्स (Blue-Chip Stocks) खरीद सकते हैं। आप रिलायंस (Reliance), TCS, HDFC बैंक (HDFC Bank) जैसे स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं, जो हालिया गिरावट के बाद अच्छे वैल्यूएशन (Good Valuation) पर उपलब्ध हैं। बाकी पैसों को आप गोल्ड (Gold), बॉन्ड्स (Bonds) और रियल एस्टेट (Real Estate) में लगा सकते हैं।
हालांकि, अगर आपकी उम्र ज्यादा है या फिर आप रिटायर हो चुके हैं, तो रियल एस्टेट, एफडी (fixed deposit), बॉन्ड और गोल्ड में अधिक निवेश करना चाहिए। आपको शेयर मार्केट से दूरी बनानी चाहिए या फिर उसमें काफी कम निवेश करना चाहिए।
क्या करना चाहिए और क्या नहीं?
- अगर आपका लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट (Long-Term Investment) व्यू है, तो शेयर मार्केट (Stock Market) में गिरावट के दौरान घबराकर बिकवाली न करें।
- शेयर मार्केट (Stock Market) में एक निश्चित अवधि के बाद गिरावट (Correction) का दौर जरूर आता है, इसलिए धैर्य रखना जरूरी है।
- शॉर्ट टर्म (Short-Term) में शेयर बाजार (Stock Market) बेशक अस्थिर रहेगा, लेकिन लॉन्ग टर्म (Long-Term) में आपको अच्छा फायदा हो सकता है।
- फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग (Fundamentally Strong) असेट्स में निवेश करें। स्टॉक्स और एसेट्स को अच्छी रिसर्च (Research) के बाद ही चुनें।
- लोन (Loan) लेकर निवेश करने की गलती बिल्कुल न करें, इससे आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।
फेक न्यूज (Fake News) और अफवाहों से बचें। सिर्फ भरोसेमंद सोर्स (Trusted Sources) से जानकारी लेकर निवेश से जुड़े फैसले लें।
यह भी पढ़ें: 10 साल में गोल्ड, सिल्वर और निफ्टी ने कितना दिया रिटर्न, किसमें पैसे लगाने वाले निवेशक हुए मालामाल?