Car Loan: कैसे खरीदें अपनी पहली कार, लोन लेते समय किन बातों का रखें ध्यान?

Car Loan: एक समय था, जब कार खरीदना स्टेटस सिंबल समझा जाता था यानी इससे आपके आर्थिक हैसियत का अंदाजा लगता था। लेकिन, अब कार लेना स्टेटस सिंबल से ज्यादा जरूरत बन गई है। कई लोगों के पास कार खरीदने के लिए एकमुश्त पैसा नहीं होता है। ऐसे में लोन लेकर कार खरीदना काफी अच्छा विकल्प होता है। हालांकि, कार खरीदते और लोन लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, ताकि आपको बाद में किसी तरह की परेशानी न हो।

क्या कार खरीदना जरूरी है?

कार खरीदने (Buying a Car) का फैसला पूरी तरह से आपकी जरूरत और वित्तीय स्थिति पर निर्भर करता है। इसे आप एक निवेश की तरह देख सकते हैं। कार होने के कई फायदे (benefits of having a car) होते हैं। आप अपने समय और सुविधा के हिसाब से कहीं भी आ-जा सकते हैं। अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी (Medical Emergency) है, तो भी अपनी गाड़ी होने के कई फायदे होते हैं। इससे खासकर बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सफर में कोई तकलीफ नहीं होती।

कार खरीदने का फैसला कैसे करें?

  • अपनी जरूरत और बजट के हिसाब (Budget Car) से कार चुनें।
  • लोन राशि और डाउन पेमेंट (Down Payment) का कैलकुलेशन करें।
  • ब्याज दर (Interest Rate), लोन अवधि और अन्य शर्तों की तुलना करें।
  • ब्याज दर (Fixed या floating) का चुनाव समझदारी से करें।
  • लोन अवधि (Loan Tenure) छोटी रखें ताकि कुल ब्याज कम हो।
  • प्रोसेसिंग फीस, डॉक्युमेंटेशन फीस और अन्य शुल्क की जानकारी लें।

यह भी पढ़ें: How to Buy Home: घर खरीदने से पहले किन बातों का रखें ध्यान? पांच प्वाइंट में पाइए अपने सभी सवालों के जवाब

कार लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

कार लोन लेने से पहले अपना क्रेडिट स्कोर (Credit Score) जरूर चेक करें। अगर यह 750 से अधिक है, तो आपको जल्दी और आसान शर्तों पर कर्ज मिल जाएगा। ब्याज दर भी कुछ कम हो सकती है। लेकिन, क्रेडिट स्कोर 750 से कम होने पर आपको इसे बेहतर करना उपाय करना चाहिए।

आपको अपनी नौकरी की स्थिरता पर भी गौर करना चाहिए। अगर आप किसी ऐसे सेक्टर में जॉब करते हैं, जिसमें छंटनी का खतरा (Threat of layoffs) अधिक है या आपकी अपने बॉस से नहीं बनती है, तो आपको लोन के तौर पर बड़ी रकम लेने से बचना चाहिए।

कार लोन लेने से पहले आपको अपनी पुरानी वित्तीय देनदारियों (Financial Liabilities) का भी ख्याल करना चाहिए। अगर आपने पहले से होम लोन (Home Loan) या कोई और लोन ले रखा है, तो उसे निपटाने पर आपका फोकस अधिक होना चाहिए। उसी हिसाब से आपको कार लोन का अमाउंट चुनना चाहिए।

कार लोन कितनी तरह का होता है?

नई कार के लिए लोन: अगर आप नई कार खरीदने के लिए लोन लेते हैं, तो आपको कीमत का 85 फीसदी तक कर्ज मिल सकता है। इस लोन में आपकी कार बैंक के पास गिरवी रहती है। लोन पूरा चुकाने के बाद बैंक गाड़ी का मालिकाना आपको दे देते हैं।

पुरानी कार के लिए लोन: बैंक और फाइनेंस कंपनियां पुरानी कार खरीदने के लिए भी कर्ज देती हैं। इसमें आपको कार की वैल्यू का 50-80 फीसदी तक लोन मिल सकता है। जब तक आप बैंक का लोन चुका नहीं देते हैं, तब तक आप गाड़ी को बेच नहीं सकते हैं।

कार के बदले लोन: अगर आपको पैसों की जरूरत हैं, तो आप अपनी कार के बदले बैंक से लोन से सकते हैं। यह गोल्ड लोन (Gold Loan) की तरह होता है। इसमें बैंक आपको कार की वैल्यू का 50 से 80 फीसदी तक लोन देते हैं।

कार लोन (Car Loan) के लिए कैसे आवेदन करें?

  • बैंक/फाइनेंस कंपनी में एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • वहां मांगे गए आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
  • बैंक दस्तावेज और क्रेडिट प्रोफाइल का मूल्यांकन करेगा।
  • लोन अप्रूव होने के बाद आपको रकम मिल जाएगा।
  • अधिक डाउन पेमेंट से लोन राशि और ब्याज कम होगा।
  • प्री-पेमेंट और फोरक्लोजर पॉलिसी समझें।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड)
  • एड्रेस प्रूफ (पासपोर्ट, बिजली बिल)
  • आय प्रमाण (सैलरी स्लिप, ITR, बैंक स्टेटमेंट)
  • कार की डिटेल और डीलर का कोटेशन

यह भी पढ़ें: Personal Loan कब लेना चाहिए, क्या हैं इसके फायदे और नुकसान; समझें पूरा हिसाब

Shikha Singh
Shikha Singh
Articles: 10