Term Insurance के पैसों को कैसे करें मैनेज? जानें निवेश से टैक्स प्लानिंग तक की पूरी डिटेल

Term Insurance Money Management Tips: टर्म इंश्योरेंस परिवार के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने का अहम तरीका है। इसमें बीमाधारक की असमय मृत्यु की स्थिति में नॉमिनी को एकमुश्त बड़ी रकम मिलती है। यह काफी मुश्किल वक्त होता है, क्योंकि एक ओर अपने करीबी के जाने का दुख होता है, तो दूसरी परिवार को संभालने की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में टर्म इंश्योरेंस से मिलने वाली रकम का सही मैनेजमेंट काफी अहम हो जाता है। खासकर, बीमाधारक अपने परिवार इकलौता कमाने वाला शख्स था, तो यह जिम्मेदारी और भी बड़ी हो जाती है।

टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) क्या है?

टर्म इंश्योरेंस प्लान आपके परिवार के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने का सशक्त तरीका है। यह पॉलिसीधारक की असमय मृत्यु की स्थिति में नॉमिनी व्यक्ति या परिवार को वित्तीय लाभ देता है। इससे जीवन बीमा के रूप में एकमुश्त बड़ी रकम जुटाने में मदद मिलती है। इसके लिए आपको सालाना कुछ हजार रुपये का प्रीमियम देना होता है। आप किसी भी बीमा कंपनी से ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस प्लान ले सकते हैं।

टर्म इंश्योरेंस के पैसों का क्या करें?

आपको टर्म प्लान के पैसों को मैनेज करने के लिए प्राथमिकताएं तय करनी होगी। जैसे कि कौन-सा काम जरूरी है और उस पर कितना पैसा खर्च होना चाहिए। आइए जानते हैं कि आपको किन चीजों को तवज्जो देनी चाहिए।

इमरजेंसी फंड बनाएं

टर्म इंश्योरेंस से मिले पैसे में से एक हिस्सा तुरंत इमरजेंसी फंड के लिए अलग रख लें। इस पैसों का इस्तेमाल वित्तीय इमरजेंसी के समय करें, जैसे कि मेडिकल इमरजेंसी।

लोन पहले खत्म करें

अगर आपने कोई लोन या किसी से कर्ज ले रखा है, तो उसे सबसे पहले चुकाएं। लोन एक बड़ा बोझ होता है। इसे चुकाने आपको वित्तीय राहत मिलेगी, साथ ही ब्याज वाले पैसे बच जाते हैं।

इन्वेस्टमेंट, वसीयत और टैक्स प्लानिंग

टर्म इंश्योरेंस से मिलने वाले पैसों का सही निवेश करना जरूरी है। और आपको वसीयत में भी बदलाव करना चाहिए, ताकि उसका सही से बंटवारा हो सके।

पैसों को इन्वेस्ट कैसे करें?

आपको जरूरी खर्चों के बाद टर्म इश्योरेंस से मिली रकम को लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर देना चाहिए। हालांकि, पूरे पैसों को अलग-अलग संपत्तियों में लगाना चाहिए। जैसे कि फिक्स्ड, म्यूचुअल फंड, गोल्ड और रियल एस्टेट। आप निवेश के लिए किसी फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह भी ले सकते हैं।

अपनी वसीयत को अपडेट करें

आप अपनी वसीयत को भी अपडेट कर सकते हैं। इससे निवेश और प्रॉपर्टी को लेकर बाद में विवाद की आशंका भी कम हो जाएगी।

टैक्स प्लानिंग का भी ध्यान रखें

इनकम टैकस के सेक्शन 10(10डी) के तहत टर्म इंश्योरेंस से मिली आय अमूमन टैक्स फ्री होती है। लेकिन, आपको निवेश और दूसरे वित्तीय फैसलों में टैक्स शामिल हो सकता है। इसके लिए आप टैक्स प्रोफेशनल की सलाह ले सकते हैं।

टर्म इंश्योरेंस के पैसों से क्या नहीं करना चाहिए?

कई लोग टर्म इंश्योरेंस से मिलने वाली बड़ी रकम का इस्तेमाल जल्दबाजी में इधर-उधर के कामों में कर देते हैं। आपको कुछ बातों पर अमल करके ऐसी गलती से बच सकते हैं:

जोखिम वाली स्कीमों निवेश न करें

टर्म इंश्योरेंस के पैसों को जोखिम वाली स्कीमों में नहीं लगाना चाहिए। शेयर मार्केट में भी टर्म इंश्योरेंस का पैसा तभी लगाएं, जब आपको उसकी अच्छी नॉलेज हो।

गैरजरूरी खर्चों से परहेज करें

आपको टर्म इंश्योरेंस से मिली रकम को गैरजरूरी कामों में नहीं खर्च करना चाहिए। जैसे महंगी गाड़ी या दूसरी चीजें खरीदना। अगर आप गैरजरूरी खर्च करेंगे, तो आपको आगे चलकर वित्तीय मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं।

वित्तीय मामलों को साझा करें

आपको टर्म इंश्योरेंस से मिलने वाले पैसों की जानकारी परिवार के बाकी सदस्यों के साझा करनी चाहिए। निवेश और अन्य फैसलों के बारे में भी उनकी राय लेनी चाहिए। हर कोई परिवार की वित्तीय मुश्किल को समझेगा, तो उसी हिसाब से अपनी जिम्मेदारी भी उठाएगा।

इंश्योरेंस प्लान जरूर खरीदें

अगर मृत बीमाधारक परिवार का इकलौता कमाने वाला शख्स था, तो अपने परिवार के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आपको नया टर्म लाइफ इंश्योरेंस खरीदना चाहिए।

Image Source: Canva

यह भी पढ़ें: Term Insurance: रिटर्न-ऑफ-प्रीमियम वाला टर्म इंश्योरेंस प्लान चुनना गलती, हो जाएगा लाखों का नुकसान

Shikha Singh
Shikha Singh
Articles: 71