Retirement Planning Tips: रिटायरमेंट के लिए कैसे तैयार करें बड़ा फंड, जिससे चैन से कटे बुढ़ापा

Retirement Planning in Hindi:जिंदगी एक सफर है सुहाना, यहां कल क्या हो किसने जाना।’ किशोर दा (Kishore Kumar) की दिलकश आवाज और बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के खुशनुमा अंदाज ने इस गाने को अमर बना दिया। लेकिन, अंदाज (Andaz, 1971) फिल्म का यह गाना जिंदगी के फलसफे को भी काफी खूबसूरती से बयान करता है। हम में से किसी को नहीं पता कि कल क्या होगा। इसलिए हमें अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग (Retirement Planning) जितनी जल्दी हो सके, शुरू कर देनी चाहिए।

Retirement Planning की जरूरत क्यों है?

महंगाई (Inflation) के साथ वित्तीय अनिश्चितता (Financial uncertainty) भी काफी तेजी से बढ़ रही है। दाल-सब्जी से लेकर पढ़ाई और दवाई (Medical Expenses) का खर्च दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। खासकर, बुजुर्ग अवस्था में तो बहुत-से लोगों को खाने से ज्यादा दवाओं की जरूरत पड़ती है।

ऐसे में रिटायरमेंट प्लानिंग करना बेहद जरूरी है। इससे आपको बुढ़ापे में किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं रहेगी, बल्कि आप जरूरत पड़ने पर अपने बच्चों की मदद कर सकते हैं।

Retirement Planning की शुरुआत कैसे करें?

आपको जितना जल्दी हो सके, रिटायरमेंट की प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए। अगर आप 30 साल तक रिटायरमेंट प्लानिंग नहीं शुरू कर रहे, तो समझिए कि आप हद से ज्यादा देरी कर रहे हैं। आपके पास रिटायरमेंट के लिए जितना कम वक्त रहेगा, आपको उतनी ही ज्यादा बचत करनी पड़ेगी।

आप 30 साल की उम्र में 5 हजार के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) से फंड बनाने की शुरुआत कर सकते हैं। लेकिन, हो सकता है कि 5 साल बाद शुरुआत करने पर आपको उतना ही बड़ा फंड बनाने के लिए हर महीने 10 से 15 हजार रुपये का निवेश करना पड़े।

यह भी पढ़ें: How to Buy Home: घर खरीदने से पहले किन बातों का रखें ध्यान? पांच प्वाइंट में पाइए अपने सभी सवालों के जवाब

Retirement के लिए बचत (Savings) कैसे करें?

  • सबसे पहले तय करें कि आप अपने रिटायरमेंट का लक्ष्य (Retirement goals) तय करें।
  • जैसे कि आपको कैसी जीवनशैली चाहिए, कितना पैसा चाहिए और कितने समय के लिए चाहिए।
  • फिर आपने गैर-जरूरी खर्च (expenses) पर लगाम लगाइए और ज्यादा बचत कीजिए।
  • अगर कोई कर्ज (Loan) है, तो उसे भी जल्दी खत्म करने की कोशिश करें।
  • एकमुश्त पैसे नहीं बचाने हैं, छोटी-छोटी सेविंग (Small savings) से बड़ा फंड तैयार करें।
  • वित्तीय तौर पर अनुशासित होकर लगातार निवेश (Investment) करते रहें।
  • रिटायरमेंट लक्ष्य को हासिल करने के लिए निवेश को नियमित रूप से समीक्षा करत रहें।

रिटायरमेंट के लिए किस स्कीम में निवेश करें?

रिटायरमेंट के लिए निवेश करते समय आपको सबसे ज्यादा रिस्क मैनेजमेंट (Risk Management) का ध्यान रखना चाहिए। इसका सीधा-सा मतलब है कि आपनी पूरी बचत को किसी एक ही स्कीम में निवेश न करें। आप उसे अलग-अलग असेट में निवेश करें। जैसे कि कुछ पैसे शेयर मार्केट में लगाएं और अच्छे फंडामेंटल वाले स्टॉक खरीदें।

एक या फिर दो म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में एसआईपी भी कर सकते हैं। कुछ सरकारी योजनाओं में निवेश करना भी अच्छा विकल्प रहेगा, जहां आपको निश्चित रिटर्न की गारंटी मिलेगी। आप निवेश के लिए फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Explained: क्या है Bima Sakhi योजना, जिसमें महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 7 हजार रुपये

Shikha Singh
Shikha Singh
Articles: 10