SIP Returns: इन 5 गलतियों से कम हो जाता है SIP का रिटर्न, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये भूल

Mutual Funds SIP: पिछले कुछ साल के दौरान म्यूचुअल फंड की सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट (SIP) में निवेश का चलन तेजी से बढ़ा है। इसमें दमदार रिटर्न मिलने की गुंजाइश रहती है, जो इसे GenZ यानी युवा निवेशकों के बीच भी काफी लोकप्रिय बना रही हैं। हालांकि, अगर आप SIP शुरू कर रहे हैं, तो आपको पांच बातों का ध्यान रखना चाहिए। नहीं तो आपको मिलने वाला रिटर्न कम हो सकता है।

बिना रिसर्च के SIP शुरू करना

कई लोग आव देखते हैं न ताव, सीधे SIP में पैसे लगाना शुरू कर देते हैं। लेकिन, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। SIP शुरू करने से पहले उस स्कीम का ट्रैक रिकॉर्ड जरूर करें। साथ ही, म्यूचुअल फंड हाउस की विश्वसनीयता भी जांचें, क्योंकि SIP में आपको कई बार लंबे समय तक निवेश करना होता है।

SIP को बीच में बंद कर दे देना

कई लोग एसआईपी को बीच में बंद करने की गलती कर देते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। अगर आप वित्तीय मुश्किल के चलते कुछ समय के लिए एसआईपी रोक भी रहे हैं, तो कोशिश करें कि चीजें सामान्य होने के बाद आप एकमुश्त उतनी रकम एसआईपी में डाल दें, जितनी आपने रोकी थी।

काफी बड़ी रकम से SIP शुरू करना

अगर आप लंपसम यानी एकमुश्त एसआईपी कर रहे हैं, तो उसमें बड़ी लगा सकते हैं। लेकिन, मंथली में आपको ज्यादा बड़ी रकम के साथ एसआईपी नहीं शुरू कर चाहिए। आपको उतनी ही रकम की एसआईपी करनी चाहिए, जितना आप मुश्किल से मुश्किल वित्तीय परिस्थितियों में भी जारी रख पाएं। आप छोटी-छोटी रकम की कई एसआईपी भी चला सकते हैं।

मार्केट के उतार-चढ़ाव से डर जाना

शेयर मार्केट का नेचर ही उतार-चढ़ाव भरा है। कई बार थोड़े समय के भीतर सेंसेक्स और निफ्टी जैसे इंडेक्स में 10 फीसदी की गिरावट आ जाती है। ऐसे में कई निवेशक पैनिक कर जाते हैं और एसआईपी बंद कर देते हैं। लेकिन, आपको मार्केट के उतार-चढ़ाव से प्रभावित नहीं होना चाहिए। आप अपनी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी को कसकर पकड़े रखें।

डायवर्सिफिकेशन का ध्यान न रखना

आप अपने एसआईपी के पैसों को किसी एक म्युचुअल फंड की एक ही स्कीम में न लगाएं। इससे जोखिम बढ़ने का खतरा रहता है। फाइनेंशियल एडवाइजर का मानना है कि अगर आप पांच हजार की एसआईपी शुरू करने का प्लान बना रहे हैं, तो उसे तीन स्कीमों में लगाएं। इसका मतलब है कि दो स्कीम में दो-दो हजार और 1 में एक हजार लगा सकते हैं। आप पोर्टफोलियो में लार्ज कैप, मिड कैप और स्‍मॉल कैप तीनों फंड को शामिल करके डायवर्सिफिकेशन ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Mutual Fund SIP में सही रिटर्न मिल रहा या नहीं, कैसे पता करेंगे आप?

यह भी पढ़ें : Explained: SIP क्यों बंद कर रहे हैं लोग, किस बात का है डर?

Shikha Singh
Shikha Singh
Articles: 71