DeepSeek के डर से इस भारतीय कंपनी की निकली जान, दो दिन में 36 फीसदी गिर गया स्टॉक

Anant Raj share fall reason: रियल एस्टेट और डेटा सेंटर के बिजनेस से जुड़ी अनंत राज लिमिटेड (Anant Raj Ltd) एक वक्त निवेशकों का पसंदीदा स्टॉक था। इसने कुछ ही महीनों में मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया। लेकिन, अब इस स्टॉक को कोई खरीदार नहीं मिल रहा। इसमें सोमवार (27 जनवरी) को करीब 18 फीसदी की गिरावट आई थी। वहीं, मंगलवार (28 जनवरी) को जनवरी को अनंत राज के स्टॉक में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है। आइए जानते हैं कि अनंत राज के शेयरों के पाताललोक में जाने की क्या वजह (Anant Raj share fall reason) है।

अनंत राज का बिजनेस क्या है?

रियल एस्टेट मार्केट की दिग्गज प्लेयर अनंत राज ने अपनी सहायक कंपनी अनंत राज क्लाउड के जरिए डेटा सेंटर सेगमेंट में एंट्री की थी। अनंत राज क्लाउड अलग-अलग बिजनेस की जरूरतों के हिसाब से बेहतर सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेगमेंट में लगातार विस्तार कर रही है। इसने जुलाई 2024 में बेसिक इन्फ्रा, प्रोडक्टविटी और सिक्योरिटी को बढ़ाने के मकसद से Google के साथ साझेदारी का एलान भी किया था।

अनंत राज के शेयरों में गिरावट की वजह

दरअसल, अनंत राज के शेयरों में तेजी की बड़ी वजह उसकी सब्सिडियरी अनंत राज क्लाउड थी, जो डेटा सेंटर के बिजनेस से जुड़ी है। लेकिन, चीन के एआई स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) ने सस्ता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल (low cost chinese AI models) लॉन्च किया है। इससे डेटा सेंटर और चिप मेकिंग से जुड़ी कंपनियों का मुनाफा घटने की आशंका है। यही वजह है कि अमेरिका की टॉप चिप मेकर एनवीडिया के शेयरों में सोमवार करीब 17 फीसदी की गिरावट आई थी। इसी वजह से अनंत राज के शेयरों में भी गिरावट आ रही है।

डीपसीक से कंपनियों की चिंता क्यों बढ़ी?

डीपसीक का दावा है कि उसका चैटबॉट ओपनएआई के चैटजीपीटी और गूगल के जेमिनी जैसे चर्चित एआई मॉडल के मुकाबले काफी कम डेटा की खपत करता है। इसीलिए यह काफी सस्ता भी है। डीपसीक ने अमेरिका में एपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड के मामले में अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी ChatGPT को पीछे छोड़ दिया है। वह अमेरिका में ऐप स्टोर पर टॉप रेटेड फ्री ऐप बन रहा है।

Anant Raj के शेयरों का हाल

अनंत राज का शेयर मंगलवार (28 जनवरी) को 20 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 534.50 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले यह सोमवार को करीब 18 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। इन दो दिनों की भारी गिरावट के चलते स्टॉक ने पिछले 6 महीने की सारी बढ़त गंवा दी। पिछले 6 महीने की डेटा देखें, तो इसने निवेशकों को 4.18 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, 1 साल में इसने 71 फीसदी से अधिक मुनाफा दिया है। अनंत राज का मार्केट कैप 18.28 हजार करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: Share Markey Crash: Trump के प्रकोप से क्यों डर रहा बाजार, दोबारा कब आएगी तेजी?

Shubham Singh
Shubham Singh
Articles: 135