Penny Stock: क्या Multibagger Return देगा ये टेक्सटाइल स्टॉक, चेक करें फंडामेंटल समेत पूरी डिटेल

Trident Share Price: ट्राइडेंट लिमिटेड के शेयरों ने पिछले पांच साल में करीब 390 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है। पिछले दिनों कंपनी ने मध्य प्रदेश के कपड़ा क्षेत्र में 3,000 करोड़ रुपये निवेश करने का भी एलान किया है। इससे ट्राइडेंट के शेयर प्राइस (Trident Share Price) में अच्छी तेजी देखने को मिली थी। हालांकि, इसके बाद ट्राइडेंट के स्टॉक में करेक्शन हुआ और इसने काफी बढ़त गंवा दी है। आइए जानते हैं कि ट्राइडेंट लिमिटेड का फंडामेंटल कैसा है और क्या इसमें मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger penny stock) देने की क्षमता है?

Trident Limited क्या बिजनेस करती है?

ट्राइडेंट लिमिटेड की नींव 1990 में पड़ी थी। यह धागों के साथ तौलिया और चादर बनाती है। कंपनी कागज और रसायन के कारोबार में भी लगी हुई है। इसका मुख्यालय लुधियाना (पंजाब) में है। ट्राइडेंट लिमिटेड अब मध्य प्रदेश में भी बड़े पैमाने पर अपने कारोबार का विस्तार कर रही है। यह टेरी टॉवल (Terry Towel) की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी के मामले में सबसे बड़ी कंपनी है। होम टेक्सटाइल स्पेस (Home Textile Space) के मामले में ट्राइडेंट देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।

Trident Limited का फंडामेंटल्स कैसा है?

  • स्टॉक प्राइस: 36.57 रुपये
  • मार्केट कैप: 18,386 करोड़ रुपये
  • PE रेशियो: 57.30
  • बुक वैल्यू: 8.41
  • डिविडेंड यील्ड: 1.00

 ‘ट्राइडेंट लिमिटेड में रिस्क फैक्टर क्या हैं?

  • ट्राइडेंट लिमिटेड का वैल्यूएशन काफी अधिक है।
  • इसका मुनाफा लगातार तीन साल से घट रहा है।
  • तीन साल में इसने 33% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
  • कंपनी में DII की हिस्सेदारी काफी कम है।
  • स्टॉक टेक्निकली थोड़ा Bearish range में है।

Trident Limited में पॉजिटिव क्या है?

  • प्रमोटर होल्डिंग (73.19 फीसदी) काफी अच्छी है।
  • कंपनी लगातार काफी शानदार डिविडेंड दे रही है।
  • ट्राइडेंट बिजनेस बढ़ाने के लिए निवेश कर रही है।
  • सितंबर तिमाही में FII ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।
  • टेक्सटाइल सेक्टर में ग्रोथ की संभावनाएं बढ़ी हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

ट्राइडेंट लिमिटेड का वैल्यूएशन जाहिर तौर पर काफी अधिक है। कंपनी की पिछली कई तिमाहियों के नतीजे भी खराब रहे हैं। लेकिन, यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि इस दौरान पूरा टेक्सटाइल सेक्टर (Textile Sector) मुश्किलों से जूझ रहा था। लेकिन, बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद जारी अशांति से कपड़ा उद्योग के लिए स्थिति खराब हुई है। इसका भारत के टेक्सटाइल सेक्टर को फायदा मिल सकता है।

ऐसे में आने वाली तिमाहियों में Trident Limited के वित्तीय नतीजे बेहतर रह सकते हैं। इससे स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। साथ ही, ट्राइडेंट नया निवेश भी कर रही है, जिसका फायदा उसे लॉन्ग टर्म में मिलेगा। हालांकि, अगर बांग्लादेश में कपड़ा उद्योग के लिए हालात बेहतर होते हैं, तो ट्राइडेंट के शेयरों में निकट भविष्य में सुस्ती बनी रह सकती है।

यह भी पढ़ें : Rama Steel Tubes: क्या Multibagger Stock बनेगा रामा स्टील, जानिए Fundamentals समेत कंपनी की पूरी डिटेल

Disclaimer: मनीसनी (MoneySoney) का यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक को खरीदने या बेचने से पहले सेबी-रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट की सलाह जरूर लें।

Shikha Singh
Shikha Singh
Articles: 10