Explained: NTPC Green Energy के शेयरों में क्यों आई बड़ी गिरावट, आगे कैसी रहेगी इसकी चाल?
NTPC Green Energy : एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy Share Price) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी तेजी देखी जा रही थी। इसमें सोमवार को 10 फीसदी का अपर सर्किट भी लगा था। लेकिन, आज यानी गुरुवार (5 दिसंबर) को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर करीब 6 फीसदी तक गिर गए। इसमें बाद में थोड़ी रिकवरी हुई और यह दोपहर करीब 12 बजे 4.75 फीसदी की गिरावट के साथ 140.64 रुपये पर था।
NTPC Green Energy के शेयरों में गिरावट की वजह क्या है?
शेयर मार्केट के जानकारों का कहना है कि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से NTPC Green Energy के स्टॉक में काफी अच्छी तेजी आई थी। यही वजह है कि खुदरा निवेशक (Retail Investors) आज मुनाफावसूली कर रहे हैं। पिछले सत्र में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर 155.35 रुपये के अपने ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गए थे। यह NTPC Green Energy के IPO के इश्यू प्राइस के मुकाबले 44 फीसदी अधिक तेजी थी। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 108 रुपये पर आया था।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का क्या वैल्यूएशन काफी अधिक है?
मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि NTPC Green Energy का वैल्यूएशन बहुत ज्यादा है। इसका पीई रेशियो (PE Ratio) 377.31 का है, जो प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले काफी अधिक है। हालांकि, रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) का भविष्य काफी बेहतर है। इसका एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी को फायदा मिल सकता है, क्योंकि कंपनी का फंडामेंटल काफी मजबूत है। यह रिन्यूएबल सेक्टर की अहम खिलाड़ी है, जिसका इसे फायदा मिलेगा। लेकिन, निकट भविष्य में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में कोई बड़ा उछाल आने की संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें : Upcoming IPO in 2025: नए साल में ये पांच कंपनियां ला सकती हैं आईपीओ, तगड़ी कमाई का मिलेगा मौका
NTPC Green Energy का भविष्य कैसा है?
एनपीटीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज भले ही बड़ी गिरावट आई हो, लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि इसका भविष्य काफी उज्जवल है। चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking) के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने का कहना है कि 140 का लेवल एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के सपोर्ट लेवल का काम करेगा। अगर स्टॉक इसे तोड़ता है, तो यह 135 रुपये तक आ सकता है। यह उन लोगों के लिए काफी अच्छा मौका रहेगा, जो एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी में एंट्री के लिए गिरावट आने का इंतजार कर रहे हैं।
NTPC Green Energy का Target Price कितना है?
ग्रीन एनर्जी (Green Energy) सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं। खासकर, यह देखते हुए कि दुनियाभर के देश कार्बन उत्सर्जन (Carbon Emissions) में कटौती करने के लिए रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर का रुख कर रहे हैं। ऐसे में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है। चॉइस ब्रोकिंग के मंदार भोजने का कहना है कि अगर एनटीपीसी ग्रीन 160 रुपये के ऊपर जाता है, तो इसमें काफी अच्छी रैली देखने को मिल सकती है। इससे स्टॉक 180 रुपये या फिर 200 रुपये तक भी पहुंच सकता है, वह भी कुछ हफ्तों या महीनों में।
यह भी पढ़ें : NTPC Green Energy में कितनी आएगी तेजी, निवेशक Hold करें या मुनाफावसूली?