Explainer: 360 रुपये तक जाएगा हुडको का शेयर? जानें क्या है ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस

HUDCO Target Price: पब्लिक सेक्टर की हाउसिंग कंपनी- Housing and Urban Development Corporation (HUDCO) के शेयरों में पिछले कुछ समय से अच्छी तेजी देखी जा रही है। HUDCO के शेयर पिछले एक महीने में 25 फीसदी से अधिक का रिटर्न (HUDCO Returns) दे चुके हैं। वहीं, इसने पिछले एक साल में 132.66 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Returns) दिया है। आइए जानते हैं कि हुडको क्या करती है, इस कंपनी के बारे में ब्रोकरेज की क्या राय है और इसका टारगेट प्राइस कितना है?

HUDCO का बिजनेस क्या है?

हुडको की स्थापना 1970 में हुई थी। यह सरकारी कंपनी है, जिसका काम हाउसिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को फाइनेंस करना है। यह कंपनी आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की निगरानी में काम करती है। यह आवास के साथ स्वास्थ्य केंद्र, खेल के मैदान, पुलिस स्टेशन, अदालत, जेल और श्मशान बनाने के लिए फाइनेंस उपलब्ध कराती है। हुडको को सरकार ने 18 अप्रैल 2024 को नवरत्न का खास दर्जा (HUDCO Navratna Status) दिया है। हुडको को खासतौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत मकान बनने का काफी फायदा मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट, बिटकॉइन या गोल्ड… 2025 में कौन देगा सबसे शानदार रिटर्न?

HUDCO Stock की पूरी डिटेल

कंपनी का नाम HUDCO
मौजूदा शेयर प्राइस 258.4 रुपये
मार्केट कैप
51.74 हजार करोड़ रुपये
बुक वैल्यू 85.54 रुपये
डिविडेंड यील्ड 1.69 फीसदी

HUDCO पर ब्रोकरेज की क्या राय है?

ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज (Elara Securities) का हुडको के शेयरों पर नजरिया काफी बुलिश है। उसने सितंबर तिमाही के बाद हुडको को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि हुडको अपने 353 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल से गिरने के बाद काफी आकर्षक वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहा है। एलारा सिक्योरिटीज ने HUDCO को 361 रुपये के टारगेट प्राइस (HUDCO Target Price) के साथ Buy रेटिंग दी है। एक अन्य ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Lilladher) भी हुडको पर काफी बुलिश है। उसने भी इस सरकारी स्टॉक को Buy रेटिंग दी है।

HUDCO के शेयरों का प्रदर्शन

हुडको के शेयर 16 दिसंबर (सोमवार) को 5.57 फीसदी तेजी के साथ 258.60 रुपये पर बंद हुए थे। इसमें पिछले 1 महीने के दौरान 26.98 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, बीते 6 महीने में हुडको ने 7.87 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। इसकी वजह है कि 353 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाने के बाद यह स्टॉक कंसॉलिडेशन फेज में था। अब यह दोबारा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि इस बार हुडको का स्टॉक नया ऑल टाइम हाई बना सकता है।

यह भी पढ़ें : Upcoming IPO: पैसे रखें तैयार, 19 दिसंबर को खुलेंगे चार दमदार कंपनियों के आईपीओ

Disclaimer: मनीसनी (MoneySoney) का यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक को खरीदने या बेचने से पहले सेबी-रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट की सलाह जरूर लें।

Piyush Kumar
Piyush Kumar
Articles: 33