Green Energy Stocks: ये हैं टॉप 5 ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स, जिनसे बन सकता है मोटा पैसा
Green Energy Stocks: इस वक्त पूरी दुनिया का फोकस कार्बन उत्सर्जन (Carbon Emissions) घटाने पर है, ताकि हमारी धरती और पर्यावरण (Environment) सुरक्षित रहे। इससे रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) और ग्रीन एनर्जी (Green Energy) पर फोकस बढ़ रहा है। भारत भी अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए तेजी से रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ बढ़ रहा है।
सरकार ने 2030 तक 40 फीसदी बिजली उत्पादन रिन्यूएबल स्रोतों से करने का लक्ष्य रखा है। भारत में ग्रीन एनर्जी की मांग लगातार बढ़ रही है। इससे इस क्षेत्र में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। आइए रिन्यूएबल और ग्रीन एनर्जी से जुड़ी देश की पांच टॉप कंपनियों के बारे में जानते हैं, जो आने वाले समय में दमदार मुनाफा दे सकती हैं।
अदाणी ग्रीन एनर्जी
अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के ग्रुप की अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd) भारत के रिन्यूएबल सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है। इसका शेयर फिलहाल 1,209.50 रुपये पर है। अदाणी ग्रुप पर अमेरिका में कथित तौर पर वित्तीय धोखाधड़ी और घूसखोरी का आरोप लगने के बाद इसमें बड़ी गिरावट आई थी। हालांकि, अदाणी ग्रुप की सफाई के बाद यह कुछ हद तक रिकवर हुआ है। इसका एक साल का हाई 2,174.10 रुपये है। इसका
- मार्केट कैप: 1.91 लाख करोड़ रुपये
- पीई रेशियो: 189.06
- रिन्यूएबल सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी
- सोलर और विंड प्रोजेक्ट की महारथी
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) पिछले दिनों आईपीओ लाकर शेयर मार्केट में लिस्ट हुई है। यह NTPC Limited की सहयोगी कंपनी है, जो देश की सबसे बिजली उत्पादक कंपनी (Leading power generation company) है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर अभी 143.60 रुपये पर है। यह लिस्टिंग के बाद से 30 फीसदी से अधिक मुनाफा दे चुकी है। इसका ऑल टाइम हाई 155.35 रुपये है।
- मार्केट कैप: 1.21 लाख करोड़ रुपये
- पीई रेशियो: 386.32
- एनटीपी की रिन्यूएबल डिवीजन
- पब्लिक सेक्टर की कंपनी
- तेज ग्रोथ पर फोकस
सुजलॉन एनर्जी
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy Ltd) देश की सबसे विंड एनर्जी (Wind Energy) कंपनी है। अगर मार्केट शेयर की बात करें, तो यह कंपनी एशिया में चौथी सबसे बड़ी विंड टरबाइन निर्माता (Wind Turbine Manufacturer) है। इसके शेयरों की कीमत 67.32 रुपये है। सुजलॉन एनर्जी ने पिछले पांच साल में 3,232 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की रेटिंग को ‘इक्वल वेट’ से बढ़ाकर ‘ओवरवेट’ कर दिया है। उसने सुजलॉन एनर्जी के लिए 71 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
- मार्केट कैप: 92 हजार करोड़ रुपये
- पीई रेशियो: 95.16
- विंड टर्बाइन की मैन्युफैक्चरर
- विंड पावर की सबसे बड़ी कंपनी
वारी एनर्जीज
वारी एनर्जीज (Waaree Energies Ltd) भी पिछले दिनों आईपीओ लाकर शेयर मार्केट में लिस्ट हुई है। इसने करीब 60 फीसदी का लिस्टिंग गेन दिया था और उसके बाद भी इसमें जोरदार रैली देखी गई थी। इसका ऑल टाइम हाई 3,743 रुपये और लो 2,300 रुपये है। यह शुक्रवार (7 दिसंबर) को 2,891 रुपये पर बंद हुआ था। वारी एनर्जी सोलर एनर्जी कंपनी है, जो हाई एफिशिएंसी वाले सौर पैनल, इनवर्टर और बैटरी बनाती है। यह Waaree Group का हिस्सा है, जो देश की सबसे बड़ी सौर पैनल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज में से एक का संचालन करता है, जिसकी उत्पादन क्षमता 2 गीगावाट है।
- मार्केट कैप: 83.34 हजार करोड़ रुपये
- पीई रेशियो: 60.41
- सोलर पैनल की लीडिंग मैन्युफैक्चरर
- रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर
SJVN
एसजेवीएन (SJVN) को पहले सतलुज जल विद्युत निगम के नाम से जाना जाता था। यह जलविद्युत उत्पादन और ट्रांसमिशन में शामिल सरकारी कंपनी है, जिसे नवरत्न का दर्जा हासिल है। SJVN का शेयर प्राइस 120.98 रुपये है। इसने पिछले पांच साल में 387 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका एक साल का उच्चतम स्तर 161.45 रुपये और निचला स्तर 81.05 रुपये है।
- मार्केट कैप: 47.41 हजार करोड़ रुपये
- पीई रेशियो: 48.42
- हाइड्रो-इलेक्ट्रिक की बड़ी खिलाड़ी
- सोलर और विंड एनर्जी पर फोकस
यह भी पढ़ें : Rama Steel Tubes: क्या Multibagger Stock बनेगा रामा स्टील, जानिए Fundamentals समेत कंपनी की पूरी डिटेल
Disclaimer: MoneySoney का यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक को खरीदने या बेचने से पहले सेबी-रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट की सलाह जरूर लें।